CSC Registration Status Kaise Check Kare
CSC Registration Status Kaise Check Kare: दोस्तों अगर आपने जल्द ही में New CSC (Common Service Center) के लिए Registration किया है! और CSC Registration Status चेक करना चाहते है! तो हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से CSC Status Check कर सकते है! जैसा कि आप सभी को बता दें! कि CSC Status Check करने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है! कि आपने हाल ही में Common Service Center Registration किया हो! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से CSC Registration Status चेक कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
CSC Application Reference Number न होने पर क्या करें
जैसा कि हमने आप सभी को बताया कि CSC Status Check करने के लिए आपके पास CSC Application Reference Number होना जरूरी है! अगर आपके पास CSC Application Reference Number नहीं है! तो आप इसकी जानकारी खुद से पता लगा सकते है!
How To Check CSC Application Reference Number
CSC के द्वारा आपके Registered Email Id पर CSC Application Reference Number तभी भेज दी जाती है! जब आप CSC Application के तहत अपना CSC Registration Complete करते है! तो आपने CSC Registration करते समय जिस भी Email Id का प्रयोग किया था! उस Email Id को चेक करें! Email में आपको Digitalseva CSC No Reply के नाम से एक Email भेजा गया होगा! इसी E-Mail में आपको CSC Application Reference Number भी दिया गया होगा!
How To Check CSC Application Status
अगर आपके पास CSC Application Reference Number मौजूद है! तो आप अपने CSC Center Status, CSC Application Status को चेक कर सकते है!
- सबसे पहले आपको CSC Registration की Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- Home Page पर आपको यहाँ Menu Option के अंतर्गत Home के पास में Apply का एक Option देखने को मिलेगा!
- Apply के Option पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे Option खुलकर आ जाएंगे! जिसमे से आपको Status Check के Option पर Click करना होगा!
- जैसे ही आप CSC Status Check के Option पर क्लिक करेंगे! तब आपके सामने एक New Page खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ पर अब आपको सबसे पहले अपना CSC Application Reference Number दर्ज करना होगा!
- और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप Submit करते है! आपके सामने आपके आवेदन की जानकारी आ जाएगी!
- अगर आपके आवेदन को CSC के द्वारा स्वीकार कियां गया होगा! तो आपको इसकी जानकारी पता हो जाएगी!
- अन्यथा अगर आपके CSC Application को CSC के द्वारा अस्वीकार किया गया होगा! तो इसका कारण भी लिखकर यहाँ पर आ जाएगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ration-card-new-rules
CSC Application Rejected होने के निम्नलिखित कारण हो सकते है!
- आपके ग्राम पंचायत में पहले से कोई कॉमन सर्विस सेंटर का मौजूद होना!
- अपलोड किये गए डाक्यूमेंट् में कमी या सही से स्कैन नहीं हो पाना!
- और भी कई कारण हो सकते है! CSC आवेदन को रिजेक्ट करने के!
- CSC Center का लोकेशन गलत डालना!
CSC Application Rejected What To Do Next
अगर आप CSC Application सीएससी स्टेटस चेक करते है! और आपके आवेदन को किसी कारण से रिजेक्ट कर दिया गया है! तो उस कारण को पुनः शै कर आप पुनः आवेदन कर सकते है!