Table of Contents
CSC POSHAN TRACKER APP , आंगनवाडी कार्यकत्रियों के लिए ट्रेनिंग, वी एल ई पेमेंट
CSC Poshan Tracker Mobile App, आंगनवाडी कार्यकत्रियों के लिए ट्रेनिंग, वी एल ई पेमेंट: देश के सभी गांवों में आंगनवाडी केंद्र, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता, लाभार्थी की स्थिति, रियल टाइम मोनिटरिंग और ट्रैकिंग के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थी जैसे- प्रेग्नेंट महिलायें, धात्री महिलायें, बच्चें, किशोर लड़के, लड़कियां के बेहतर मैनेजमेंट के लिए! यदि महिला और बल विकास मंत्रालय ने CSC Poshan Tracker Mobile App की शुरुआत की गयी है! इस ऐप के जरिये देश के सभी आंगनवाडी के वर्कर्स के द्वारा इस App में अपने आंगनवाडी सेंटर्स पर उपलब्ध लाभार्थियों के नाम, स्वास्थ्य की स्थिति, नंबर, लिंग और पते को दर्ज करना है!
Poshan Tracker APP Vle Training pdf Download Click Here
Poshan Tracker App कैसे यूज़ करें
आंगनवाडी वर्कर्स को Poshan Tracker App को यूज़ करने का तरीका और Data Feeding का Process और आने वाली Problems का समाधान वगैरा की ट्रेनिंग देने के लिए CSC Vle द्वारा ट्रेनिंग कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है!
यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana List 2021 Health Card Scheme
CSC के जरिये पोशान ट्रैकर एप्प ट्रेनिंग
CSC Vle द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर्स को पोशान ट्रैकर एप्प ट्रेनिंग देने के लिए ब्लाक लेवल पर कार्यशालाओं के आयोजन के माध्यम से आंगनवाडी वर्कर्स को CSC पोषण ट्रैकिंग एप्प सर्विस, पोशान एप्प इंस्टालेशन और रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को पूरा किया जा रहा है! जिसमें उनको आंगनवाडी केन्द्रों के लाभार्थी जैसे- धात्री महिलायें, प्रेग्नेंट औरतें, किशोर लड़के, लड़कियां, बच्चे, एप्प में जोड़ने और उनके नाम को हटाने संसोधन आदि को हटाने के बारे में जानकी दी जाती है!
How To Install Poshan Tracker App
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा!
- फिर पोषण ट्रैकर लिख के सर्च करें
- पहले नंबर वाले एप्प को इंस्टाल कर लें
- इसके बाद आंगनवाडी कार्यकत्री के Mobile Number के माध्यम से लॉग इन करें!
CSC Poshan Tracker App सर्विस प्रोजेक्ट लोकेशन
कर्रेंट टाइम में CSC Vle के द्वारा यह Project कुछ चयनित राज्यों जैसे- बिहार, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्रा, वगैरा में किया जा रहा है! अपने राज्य में इस इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अथवा क्रियान्वयन की स्थिति जानने के लिए आपको CSC District Manager से Contact करें!
यह भी पढ़ें: Delhi Free Bijli Yojna 2021, 200 यूनिट तक बिजली सब्सिडी
CSC Vle के लिए पोषण ट्रैकर एप्प सर्विस पेमेंट
Poshan Tracker App के उपयोग करने के प्रोसेस को! समझाने,मोबाइल एप्प इंस्टालेशन और ट्रेनिंग के लिए CSC Vle को 30 से 32 रूपये हर ट्रेन आंगनवाडी कार्यकत्री के हिसाब से भुगतान किया जायेगा! लेकिन इस पेमेंट को प्राप्त करने के लिए Vle को, आंगनवाडी वर्कर्स को पोषण ट्रैकर एप्प इंस्टाल करने के बाद पोशान ट्रैकर एप्प सर्विस फॉर्म को भरना जरूरी है!
Poshan Tracker App सर्विस फॉर्म कैसे भरें
Poshan Tracker App को Install करने और आंगनवाडी कार्यकत्री की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद! CSC Vle को Vle Poshan Tracker App payment प्राप्त करने के लिए! App के अंदर “i” बटन को क्लिक करने के पश्चात् आने वाले सर्वे फॉर्म में! अपना नाम, CSC Vle ID, मोबाइल नंबर, फिल कर के Submit करना है!
पोषण ट्रैकर एप्प रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Poshan Tracker App Registration के लिए आपको सबसे पहले पोषण ट्रैकर एप्प! को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा! फिर एप्प में रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करने के लिए! आंगनबाड़ी सुपरवाइजर/विभाग के साथ पंजीक्रत मोबाइल नंबर व पिन का उपयोग करें! और अगर आप अपना पिन भूल जाते हैं तो मोबाइल एप्प में दिए गए फॉरगेट पिन के ऑप्शन का उपयोग करें!
Poshan Tracker App में Entry कैसे करें
- सबसे पहले पोषण ट्रैकर एप्प को ओपन करना होगा!
- इसके बाद लाभार्थियों के प्रकार का चयन करना होगा!
- फिर चुने हुए लाभार्थियों के लिस्ट की जाँच करें!
- लाभार्थी का ब्यौरा पहले से उस लिस्ट में नहीं है!
- तो ऐड बेनेफिसिअरी पर क्लिक करें!
- इसके बाद पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी!
- इसके बाद सबमिट के ऑप्शन को क्लिक करना होगा!
Poshan App VLE Training PDF Download