CSC Police Verification Certificate
CSC Police Verification Certificate: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी CSC Vle के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है! CSC के Official Tweeter के माध्यम से एक Notice जारी कर दी गयी है! इस जानकारी के अनुसार सभी CSC Vle को अपना Police Verification Report जल्द से जल्द Submit करना होगा! जो भी CSC Vle अपना Police Verification Submit नहीं करते है! उन सभी CSC Vle का CSC Id बंद कर दिया जाएगा! इसके लिए CSC की तरफ से एक तिथि भी जारी की गयी थी! लेकिन बहुत से ऐसे CSC VLE जिन्होंने अभी तक अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जमा नहीं करवाया है! इसके लिए एक New Date की घोषणा की गयी है! अगर आप भी एक CSC Vle है! तो जल्द से जल्द अपना Police Verification Report Submit कर दें!
CSC Police Verification Certificate Upload
सीएससी के तरफ से एक Official Notice जारी करके यह जानकारी दी गयी है! ऐसे CSC जिन्होंने अभी तक अपना पुलिस वेरिफिकेशन Report जमा नहीं करवाया है! तो जल्द से जल्द अपना Police Verification Report Submit कर दें! CSC के तरफ से इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी जारी की गयी थी! लेकिन अब तक बहुत से ऐसे CSC है! जिन्होंने अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जमा नहीं किया है! इसलिए इसकी अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है! जो भी CSC अंतिम तिथि तक अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जमा नहीं करता है! उनका CSC Id Disabled कर दिया जायेगा!
CSC Police Verification Certificate Important Date
Last Date For Police Verification Report Submission By CSC: 25 July 2022
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/new-education-policy
CSC Police Verification Certificate Official Notice
CSC Police Verification Certificate Upload Kaise Kare
- सभी CSC Vle को अपना Police Verification Certificate Online CSC के Bank Mitra Portal के माध्यम से Submit करना होगा!
- इसके लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपको Vle Information Update का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page ओपन होगा!
- जहाँ आपको अपने CSC Id के माध्यम से Login करना होगा!
- इसके बाद आप अपना Police Verification Certificate वहां Upload कर सकते है!