Table of Contents
CSC PMJAY, PMJAY CSC Registration
CSC PMJAY, PMJAY CSC Registration: आयुष्मान भारत स्कीम की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री ” श्री नरेंद्र मोदी जी ” के द्वारा की गई है! इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रूपये का हेल्थ कवरेज मुहैया कराया जाता है! Ayushman Bharat Scheme के तहत Ayushman Bharat Golden Card बनाया जाता है! और CSC के माध्यम से Ayushman Bharat CSC Scheme के अंतर्गत की जाती है!
Ayushman BHARAT CSC SCHEME HIGHLIGHTS
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना |
संचालन किया जा रहा | CSC कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा |
आर्टिकल में बताया गया | आयुष्मान भारत योजना CSC के बारे में |
आयुष्मान भारत CSC रजिस्ट्रेशन | यहाँ क्लिक करें |
CSC आयुष्मान भारत ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
CSC Vle आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन स्टेटस | Active |
यह भी देंखे!https://https://cscdigitalseva.org/rtps-online-bihar
AYUSHMAN BHARAT
भारत सरकार की एक प्रमुख योजना आयुष्मान भारत को राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 द्वारा अनुशंसित के रूप में शुरू किया गया था! यह पहल सतत विकास लक्ष्यों और इसकी रेखांकित प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए तैयार की गई है! जो ” किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना है” आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय में सभी जरूरत आधारित स्वास्थ्य सेवा की देखभाल सेवा की और बढ़ाने का एक प्रयास है! इस योजना का उदेश्य प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तरों पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को रोकने के लिए समग्र रूप से हेल्थकेयर सिस्टम को संबोधित करना है! आयुष्मान भारत देखभाल के द्ष्टिकोण को जारी रखता है! जिसमे दो अंतर संबंधित घटक शामिल है!
- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
Ayushman Bharat CSC Scheme से संबंधित निम्नलिखित कार्य किये जाते है!
Ayushman Bharat Scheme Registration
जैसा कि आयुष्मान भारत स्कीम देश के गरीब लोगो के लिए Health Coverage मुहैया कराने के उद्देश्य से चलाया गया है! तो इसके तहत लाभार्थी को अपना आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन भी कराना होता है! और अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनवाना होता है! Ayushman Bharat Scheme के तहत लाभार्थियों का PMJAY registration और लाभार्थियों को Ayushman Bharat Golden Card देने की प्रक्रिया CSC के माध्यम से pmjay.csc के तहत की जाती है!
PMJAY CSC के तहत किए जाने वाले कार्य
Ayushman Bharat Yojana के तहत परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अगर किसी परिवार के किसी व्यक्ति का नाम लाभार्थी के तौर पर आता है! तो उसके परिवार के अन्य सदस्यों का नाम भी Ayushman Bharat CSC Scheme के अंतर्गत CSC Vle के माध्यम से जोड़ा जा सकता है!
Ayushman Bharat Golden Card Download
Ayushman Bharat CSC Scheme के अंतर्गत अगर Common Service Center संचालकों के द्वारा किसी लाभार्थी का आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत की जाती है! उसके बाद CSC Vle के माध्यम से उस लाभार्थी का Ayushman Bharat Golden Card Download and Print भी किया जा सकता है!
Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान करना
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान करने का काम भी Common Service Center संचालकों के माध्यम से किया जाता है! ऐसा करने के लिए Ayushman Bharat CSC Scheme के तहत एक पोर्टल बनाया गया है! जिसे Am I eligible के नाम से जाना जाता है! पोर्टल पर सीधा जाकर कोई व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपनी पात्रता की जानकारी अपनी कुछ निजी जानकारी देकर प्राप्त कर सकता है! ऐसा करने के लिए व्यक्ति को राशन कार्ड और अपना मोबाइल साथ लेकर Common Service Center पर जाना होगा!
नोट: और भी बहुत सारे काम है! जो Common Service Center CSC Vle के द्वारा PMJAY CSC Scheme का एक्सेस पा लेने के बाद किया जा सकता है!
PMJAY CSC Cloud Registration
ध्यान रखें Ayushman Bharat Scheme (PMJAY) का नाम Common Service Center के माध्यम से किया जाता है! और Pmjay CSC Cloud Registration करने के लिए आपके पास CSC User Id and Password होना चाहिए! यानी आप CSC Vle होने चाहिए! और आपका Status एक्टिव होना चाहिए!
AYUSHMAN BHARAT CSC CLOUD REGISTRATION PROCESS
- सबसे पहले PMJAY CSC Scheme की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
- Ayushman Bharat CSC Cloud Web पर जाने के बाद आपको अपनी CSC ID और PASSWORD से LOGIN करें!
- जैसे ही आप Ayushman Bharat CSC Cloud Web पर जाते है! और लॉग इन करते है! इसके बाद आपको Authorize करने को बोला जाता है!
- आयुष्मान भारत CSC Cloud.in को Authorize करने के लिए Yes के बटन पर क्लिक करें! और आगे बढ़ें!
- इसके बाद आपके सामने Ayushman Bharat CSC Cloud Registration Form खुलकर आ जाएगा! जो इस प्रकार से होगा!
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही ध्यानपूर्वक भरें!
- PMJAY CSC Registration के फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना डिस्ट्रिक्ट चुनना होगा! उसके बाद आपको यहाँ पर अपना Area Rural क्षेत्र चुनना होगा!
- इसके बाद आपको अपना Area Pin Code दर्ज करना होगा!
- PMJAY CSC Registration करने में आगे आपको अपना Email ID फिर Mobile Number दर्ज कर Next & Verify के बटन पर क्लिक करना होगा!
- Next & Verify के बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका PMJAY CSC Registration हो जाएगा!
- PMJAY CSC Registration Successful होने का मैसेज आपको अगले टैब में मिल जाएगा!
Note: ध्यान रखें अभी केवल आपका Ayushman Bharat CSC Registration हुआ है! आप इसके अंतर्गत एक Active User नहीं है! अगर आप अभी पीएमजेएवाई सीएससी Login करने की कोशिश करते है! तो यहाँ पर आपको एक Error Message देखने को मिलता है!
Successful Activation
कहने का अर्थ यह हुआ कि अभी आपका केवल Ayushman Bharat Registration ही Successful हुआ है! Successful Activation होते ही आप PMJAY CSC Login कर आयुष्मान भारत का काम कर पाएंगे!
ध्यान रखें: Ayushman Bharat CSC Bis Portal Approve होने में समय लगता है! तो आप यहाँ पर इंतजार करें! यह समय 10-15 दिन या फिर 1 महीने का भी लग सकता है! यानी जब आपका PMJAY CSC BIS Portal Apporval हो जाएगा! तब आप पीएमजेएवाई सीएससी Login कर आयुष्मान भारत योजना के तहत बहुत सारे काम कर पाओगे!
Some Important Points Of Ayushman Bharat CSC Scheme
Ayushman Bharat CSC Login
PMJAY CSC Login कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों का PMJAY CSC Registration Successful हो जाने के बाद अप्रूवल मिलने पर ही किया जा सकता है! Ayushman Bharat PMJAY CSC BIS Portal Approve मिलने में कुछ समय लगता है! इसलिए आपको इंतजार करना होगा! पीएमजेएवाई सीएससी लॉग इन या PMJAY CSC Portal Approval में कोई समस्या आती है! तो आप अपने CSC District Manager से संपर्क कर सकते है!
CSC District Manager Contact: https://https://cscdigitalseva.org/csc-district-manager
Ayushman Bharat PMJAY CSC Cloud Web
PMJAY CSC Cloud Web आयुष्मान भारत योजना का काम Common Service Center के माध्यम से करने के लिए एक Poratl CSC और आयुष्मान भारत के द्वारा बनाया गया है! PMJAY CSC Cloud Web लॉग इन डायरेक्टली अप्रूवल मिलने के बाद CSC Id and Password की बदौलत की जा सकती है!
Ayushman Bharat CSC Cloud Registration
आयुष्मान भारत PMJAY CSC Cloud registration Ayushman Bharat Yojana का काम कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करने के लिए रजिस्ट्रेशन की एक प्रक्रिया है! आयुष्मान भारत क्लाउड रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही Common Service Center संचालकों को आयुष्मान भारत का काम करने की अनुमति दी जाती है!
Rajasthan ke vle login nhi kr pa rhe h
Not verified state likha aa rhah
hello sir ,
my name is samina ali and i live in dewas madhiya pradesh and i am intrested pmjay csc rajistration
ayushman
छस्तीसगढ़ में csc से कब बनाना चालू होगा आयुष्मान कार्ड
hello sir ,
I am from tamilnadu and i live in Chennai and i am intrested pmjay csc
Intimate process guide line please
Govind bhaware ka pmjay Id lena hai