Table of Contents
CSC PMGDISHA Refresher Training
CSC PMGDISHA Refresher Training Of 2-3 hours to already trained students: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और अपने गाँव में आपने CSC PMGDISHA के भतर लोगों को Computer Internet की फ्री में ट्रेनिंग करवाई है! जिसके लिए आपको 297 रूपये प्रति स्टूडेंट CSC की तरफ से आपके Digipay Wallet में दिया जाता है! तो आप लोगों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण सूचना है! कि अब CSC के तरफ से जारी आदेश के अनुसार आपको पुराने बच्चे जिनकी ट्रेनिंग कम्पलीट हो चुकी है! उनको भी 2-3 घंटे की Refresher Training करवानी होगी!
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को वाच करें
किन Students की करानी होगी रिफ्रेशर ट्रेनिंग
दोस्तों CSC Vle को ऐसे सभी Students जिनकी ट्रेनिंग कम्पलीट नहीं हुयी है! या जिनकी ट्रेनिंग तो कम्पलीट हो चुकी है! लेकिन कोरोना काल के चलते उनके एग्जाम नहीं हो पाए है! ऐसे सभी स्टूडेंट्स की 2-3 घंटे की रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित कर! उनके PMGDISHA Exam को Complete करने के साथ उन्हें CSC E Store Application की जानकारी के साथ ऐप इंस्टॉल करवाना है!
The Requirement Of PMGDISHA Refresher Training
मौजूदा समय में CSC Vle द्वारा कराये जा रहे ज्यादातर Exam में बच्चो के पास होने का 0% Percentage कम हुआ है! जिसके फीड बैक से यह ज्ञात हुआ है! कि जो बच्चे फेल हो रहे है! उनमे अधिकतर ऐसे बच्चे है! जिनकी ट्रेनिंग 1-2 महीने या उससे अधिक समय पहले हो चुकी है! और ट्रेनिंग को ज्यादा दिन हो जाने के कारण अब बच्चे ज्यादतर सवालो के जवाब सही से नहीं हल कर पा रहे है! इसलिए ट्रेनिंग के बाद जिन Students का Exam नहीं हुआ है! उनकी 2-3 घंटे की रिफ्रेशर ट्रेनिंग करवाने के बाद ही उनका Exam करवाया जाए!
CSC Vle को PMGDISHA Refresher Training से क्या फायदा होगा
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! कि PMGDISHA के भीतर Vle को पेमेंट तभी मिलता है! जब कोई स्टूडेंट पास हो जाता है! और अगर रिफ्रेशर ट्रेनिंग की कमी से किसी Vle के 10 बच्चे फेल हो जाते है! तो ऐसे में पूरी प्रक्रिया करने के बाद भी Vle को 10 बच्चो की ट्रेनिंग का पैसा लगभग 3000 रूपये होगा नहीं मिल पायेगा! इसलिए एक दिन 2-3 घंटे की ट्रेनिंग करवाने के बाद ही बच्चो का एग्जाम करवाए!
PMGDISHA Payment के लिए CSC E-Store App Installation जरूरी
CSC द्वारा जारी किये गए PMGDISHA New Guidlines के अनुसार आप सभी Vles को PMGDISHA के भीतर पंजीकृत स्टूडेंट्स के मोबाइल पर CSC E Store App का इंस्टॉल करवाना अनिवार्य है! पर अभी तक इसको इसको ट्रैक करने का कोई प्रॉपर तरीका नहीं है! जिससे पता चल सकें! कि आपने कितने बच्चो को इंस्टॉल करवाया है! और कितनो को नहीं इसलिए बिना ज्यादा परेशान हुए जितने स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन में आपने स्मार्ट फोन सेलेक्ट किया है! उनके App इंस्टॉल करवा के फोटो अपने CSC DC को सेंड करते रहे! पेमेंट की समस्या आपको नहीं आयेगी!
जिनका एग्जाम हो गया क्या उनको भी करवानी होगी ट्रेनिंग
नहीं, यह रिफ्रेशर ट्रेनिंग सिर्फ उन स्टूडेंट्स की होगी! जिनकी ट्रेनिंग तो पूरी हो गयी है! पर अभी तक उनका एग्जाम नहीं हुआ है!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/csc-skill-center
Official Notification From CSC PMGDISHA