Table of Contents
CSC Physical Verification & Police Verification
CSC Physical Verification & Police Verification: नमस्कार दोस्तों यदि आप एक CSC सेंटर को चलाते है! तो आप सभी के लिए CSC की तरफ से एक बहुत ही जरुरी सूचना है! Current Time तक आपको CSC के साथ बैंक BC, आधार, सरकारी प्रोजेक्ट्स के अंदर काम करने के लिए ही अपने CSC सेंटर का Physical and Police वेरिफिकेशन होना जरूरी है! लेकिन अब नए नियमों के अनुसार ऐसे सभी CSC सेंटर जिनका Physical and Police वेरिफिकेशन पूरा नहीं है! उनकी मान्यता को निरस्त करने के निर्देश दिए गए है! अगर आप एक CSC Vle हैं! और अपने CSC सेंटर का Physical and Police वेरिफिकेशन कराना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको नीचे बताये गए प्रोसेस को को फॉलो करना होगा!
CSC Big Update All Unverified CSC Will Be Deleted
Attention Vles! Every CSC Needs to be Physically Verified, unverified CSC Will be Deleted. Kindly contact your CSC District Team to Get your Center Verified.
CSC केंद्र भौतिक सत्यापन प्रक्रिया
CSC Physical Verification Process Live, CSC Centre physical Verification CSC SPV द्वारा देश भर के मौजूद अपने Village Level CSC Center की वास्तविक Location, उनके पास उपलब्ध उपकरण- Laptop, Computer Fingerprint, Printer, Device, नवीनतम फोटो व अन्य विवरण आदि! का Updte Data Maintain करने के उद्देश्य से अपनी डिस्ट्रिक्ट लेवल मैनपावर जिन्हें आप CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के नाम से जानते है! सम्बंधित जिले के सभी CSC सेंटर के पते पर जाकर कैप्चर करने के प्रोसेस को CSC Physical Verification प्रक्रिया कहते है!
यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/police-verification-application-form
Physical Verification कैसे करें
CSC सेंटर के Physical Verification के लिए वैसे तो CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अपने रूल के हिसाब से Field Visit आदि के दौरान खुद ही CSC Vle सेंटर पर जाकर Complete कर लेते हैं! और अगर आपका फिजिकली वेरिफिकेशन CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा नहीं किया गया है! तो इसके लिए आपको अपने डिस्ट्रिक्ट के CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से Contact कर उन्हें अपने CSC सेंटर के फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए Invite कर सकते है! यह बिल्कुल निःशुल्क है!
CSC Police Verification ऑनलाइन कैसे करें
CSC Physical Verification की तरह CSC Vle को Important Government Project जैसे- Bank, Aadhar Card आदि में काम करने के लिए! आपका Police Character Certificate भी जमा करना जरुरी होता है! तो अगर आपने अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवा लिया है! लेकिन Police Verification के लिए अप्लाई नहीं किया है! तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने State Police Department के साथ अपनी Online Police Verification Request सबमिट कर सकते है!
यह भी पढ़ें: Police Verification Apply Online
क्या करें जब डिस्ट्रिक्ट मैनेजर फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए न आयें
CSC District Manager के पास एक साथ बहुत सारे CSC Vle का फिजिकल वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट! आने की वजह से उनको CSC सेंटर पर आने में वक्त लग सकता है!इस स्थिति में आप अपने CSC State Office में लिखित Complain दर्ज करा सकते है!
New CSC ID Pending Application के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन कैसे होगा
CSC फिजिकल वेरिफिकेशन CSC ID मिलने के बाद का Process है! अगर किसी वजह से आपका CSC Id के लिए आवेदन स्वीक्रत के लिए Pending है! तो आपको फिजिकल वेरिफिकेशन के Process के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है! CSC State Office से New CSC ID Approval मिल जाने के बाद आप CSC District Manager से Contact कर अपने फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित करें!
CSC Physical Verification की अंतिम तिथि
Current Time में अभी किसी लास्ट Date के बारे में Declaration नहीं की गयी है! Last Date की जानकारी मिलने पर आपको Inform किया जायेगा!
CSC Vle Police Verification Certificate कहाँ जमा करें
इसके लिए आपको CSC Bank BC / CSC Registration Portel पर दिए अपलोड पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट वाले आप्शन में जाकर अपने Police Verification की कॉपी अपलोड कर सकते हैं!
योजना का नाम | CSC Physical Verification |
CSC Profile Update कैसे करें | यहाँ क्लिक करें |
Whatsapp Group join करें | यहाँ क्लिक करें |