CSC Pension Seva Kendra Registration Kaise Kare
CSC Pension Seva Kendra Registration Kaise Kare: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि देश में लाखों Common Service Center काम कर रहे है! CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक CSC की बहुत सारी सेवाएं लाभार्थियों तक पहुंचा रहे है! इसी को देखते हुए यह जानकारी सामने निकल कर आ रही है! कि CSC द्वारा अब आप Common Service Center पर CSC Pension Seva Kendra भी खोला जा रहा है! इससे लाभार्थी आसानी से पेंशन संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे! कि आप किस प्रकार से सीएससी पेंशन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है! और इससे आप अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
CSC Pension Seva Kendra Kya Hai
आपको बता दें कि CSC द्वारा सीएससी पेंशन सेवा केंद्र खोलने की सुविधा शुरू की जा रही है! जिसके द्वारा लाभार्थियों को और पेंशन धारकों को आसानी से ही पेंशन उपलब्ध करा दी जाएगी! जैसा कि आप जानते होंगे! कि इसके पहले लाभार्थियों को पेंशन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे! और इसके साथ-साथ पेंशन संबंधी आवेदन को करने के लिए यह पेंशन संबंधी किसी भी कार्य को करने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने होते थे! जिसमे लाभार्थियों को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता था! लेकिन अब CSC की इस पहल के द्वारा CSC Pension Seva Kendra खुलते ही लाभार्थियों को आसानी से पेंशन संबंधित सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा! साथ ही CSC Vle को कमाई का एक जरिया भी मिल जाएगा!
CSC Pension Seva Kendra Banner Download Kaise Kare
- सबसे पहले आपको इस Link पर क्लिक करना होगा!
- आपको यह बैनर के ऊपर ले जाएगा!
- अब आप पेंशन सेवा केंद्र बैनर डाउनलोड करें!
- Pension Seva Kendra Banner Download हो जाने के बाद इसका प्रिंट निकलवा लें!
- इसके बाद आपको इसके सामने खड़े होकर एक फोटो खिंचवाना है!
- अब आप यह फोटो संभाल कर रखें! क्योंकि पेंशन सेवा केंद्र आवेदन करने के लिए यह काम आएगा!
Panchayat Certificate Download
- आपको सबसे पहले इस Link पर क्लिक करना है!
- फिर आपको इस सर्टिफिकेट पर पहुँच जाएंगे!
- यहाँ से आपको Panchayat Certificate Download पर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपका Panchayat Certificate Download हो जाएगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/farmer-certificate-online-apply
CSC Pension Seva Kendra Registration
जैसा कि आपको बता दें! कि सभी CSC district manager द्वारा अपने Common Service Center संचालक CSC Vle को CSC Whatsapp Group के द्वारा एक Link भेजा जा रहा है! इस Link पर CSC Vle को अपना सर्टिफिकेट और बैनर का फोटो अपलोड करके अपना Registration पूरा करना है! इस लिंक के लिए आपको अपने csc district manager से संपर्क करना होगा! क्योंकि यह Registration Link हम आपको यहाँ नहीं दें सकते है!
- आपको सबसे पहले Registration Link को खोलना होगा!
- यहाँ पर अब आपको यह Google Form दिखाई देगा!
- आपको यहाँ पर अपनी Email Id भरनी है!
- इसके बाद आपको अपनी CSC Id डालनी होगी!
- फिर अपना Name, Mobile Number, E Mail Id भरें!
- इसके बाद आपको अपनी डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना होगा!
- फिर अपनी ग्राम पंचायत भरें!
- आपको अब अपना Center का फोटो बैनर के साथ Upload करना है!
- इसके बाद आपको पंचायत सर्टिफिकेट Upload करना है!
- इसके बाद इसको Submit कर देना होगा!
- इस प्रकार से आप Pension Seva Kendra के लिए आवेदन कर सकते है!