CSC Pension Seva Kendra Kaise Khole 2022 अब अच्छी-खासी होगी कमाई भी

//

CSC Pension Seva Kendra Kaise Khole 2022

CSC Pension Seva Kendra Kaise Khole 2022: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! या आम नागरिक है! तो आप सभी के लिए बहुत अच्छा एक अपडेट आया है! CSC की तरफ से गाँव के बूढें बुजुर्ग, विधवा, विकलांग, राष्ट्रीय पेंशन योजना आदि CSC Pension Yojana का बेनिफिट समय से और सुविधा जनक रूप से पहुंचाने के लिए CSC Pension Distribution Center बनाने की शुरुआत की है! जिसके भीतर कोई भी आम नागरिक गाँव के नजदीकी CSC Center पर जाकर Pension Scheme के लिए Online Application करने के साथ अपने Pension के पैसे को प्राप्त कर सकते है! आप अगर एक CSC Vle है! तो आप अपने गाँव में CSC Pension Distribution के माध्यम से एक शानदार Comission कमा सकते है!

CSC Pension Seva Kendra Kaise Khole

CSC Vle Workshop For Pension Vitran Center

दोस्तों CSC द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में प्रत्येक ग्राम पंचायत में CSC के माध्यम से एक Pension Vitrak Kendra बनाये जाने हेतु आवश्यक ट्रेनिंग व आवश्यक दिशा निर्देश व आगामी आने वाली सेवाओं के विषय में जानकारी दी गयी! CSC जिला प्रबंधक-Vasim Ahmad ने बताया की CSC द्वारा गाँव में बनाये जा रहे CSC Pension Distribution Center के माध्यम से कोई भी विधवा, बुजुर्ग, विकलांग, राष्ट्रीय पेंशन योजना के लिए आवेदन व उसका पैसा प्राप्त करने अपना जीवन प्रमाण पत्र जारी करवाने का काम आसानी से कर सकते है!

CSC Pension Seva Kendra Banner Poster Download

दोस्तों अगर आप अपने CSC Center को CSC Pension Seva Kendra (csc pension center) के रूप में पंजीकरण करवाना चाहते है! या पहले से काम कर रहे है! तो Pension Center Panchayat Pradhan Certificate के साथ आपको अपने सेंटर पर Banner Poster भी अनिवार्य है!

Available Pension Schemes at CSC Pension Center

Available Pension Services at CSC

  • Online Application For Pension Scheme
  • Status Check
  • Pension Cash Withdrawal
  • Jeevan Praman Patra
  • KYC (Pension Verification)

Available Pension Schemes at CSC Pension Center

  • विकलांग (दिव्यांग) पेंशन योजना
  • विधवा पेंशन योजना
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • श्रम मान धन योजना
  • किसान मानधान योजना
  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
  • Other State Pension Schemes

Leave a Comment