CSC Pay App Download Kaise Karen
CSC Pay App Download Kaise Karen: अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी CSC Vles के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है! क्योंकि अब CSC SPV ने भारत सरकार के साथ मिलकर Google Pay, Phone Pay, Amazon Pay, Paytm आदि की तर्ज पर अपना खुद का CSC Pay Payment QR Code App Launch किया है! जिसके माध्यम से CSC Vle अपने कॉमन सर्विस सेण्टर पर आने वाले किसी भी ग्राहक अथवा CSC eStore से Product Order करने वाले लोगों से Online Payment लेने के लिए! CSC Pay QR Code के जरिये अपना Cash On Delivery का Payment Direct अपने Bank Account / CSC Pay Wallet में प्राप्त कर पाएंगे!
Useful Devices for CSC Center
How To Download CSC Pay Mobile App
फिलहाल अभी CSC Pay Mobile App Download के लिए उपलब्ध नहीं है! वर्तमान समय में CSC Pay के माध्यम से देश के लगभग 2 लाख CSC Centers को जोड़ा गया है! जहाँ CSC Pay QR Code के जरिये किसी भी Payment App जैसे-phone Pay, Paytm, Amazon pay, Google pay आदि के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा! बहुत जल्द ही यह CSC Pay App को Google Play Store में उपलब्ध करवा दिया जाएगा!
CSC Pay UPI Id
बहुत सारी UPI App की तरह CSC Pay भी NPCI के साथ मिलकर UPI Payment व्यवस्था को स्वीकार करता है! Users अपने सुविधा अनुसार [email protected] UPI Id बना कर Online Payment Transaction Using CSC pay or any Other app कर सकते है!
csc Launched CSC Pay Mobile Wallet
दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय के अधीन काम करने वाला Common Service Center अपना Mobile Wallet लांच करने जा रहा है! इस वॉलेट को CSC Pay का नाम दिया गया है! CSC SPV के MD दिनेश कुमार त्यागी ने बताया की फिलहाल CSC Pay दो लाख से अधिक केंद्रों पर काम करेगा!
Uniqueness Of CSC Pay- Google Pay, Phone Pay, Bhim, Amazon Pay, Paytm से भी ले पाएंगे पेमेंट
आप Google Pay, Phone Pay, Bhim, Amazon Pay, Paytm आदि! जितने भी Payment App है! उनके माध्यम से भी CSC Pay QR Code से पैसे का लेन-देन व अपना Transaction कर सकते है!
CSC Pay के इस्तेमाल से सभी Transaction Digital हो जाएंगे
CSC Pay के माध्यम से Vles और Digital Cadets के साथ आम नागरिकों को भी! इसके उपयोग से डिजिटल लेन-देन के लिए शशक्त किया जाएगा! जिससे CSC Vle और जनता के बीच होने वाले लगभग सभी Transaction को Digital किया जा सकें!
CSC Pay कैसे Work करेगा
जिस प्रकार से दुकानों पर Google Pay, Bhatrat Qr, Amazon pay , Phone Pay आदि के Sticker लगे होते है! जिनको Scan कर कोई भी ग्राहक उस दुकान दार को खरीदें गए! सामान के बदले नकद पैसे देने की जगह! अपने Phone pay, google pay, amazon pay आदि जो भी App Use करता है! उसके माध्यम से उस दुकान दार को पेमेंट करता है! जोकि दुकान पर लगे QR Code का उसके बैंक खाते से! Link होने के कारण भेजे गए पैसे सीधे खाते में पहुँच जाते है! ठीक उसी प्रकार CSC Pay के माध्यम से! CSC Vle /Digital Cadets या दुकानदार! अपने ग्राहकों को सीधे खाते में पैसे देने की सुविधा देकर! पैसे सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है!
Benefits Of CSC Pay
- CSC Pay App से Digital लेन-देन करने में आसानी होगी!
- और प्रत्येक दिन का लेन-देन का हिसाब रखने में मदद मिलेगी!
- Bank में नकद पैसे जमा करने जाने का झंझट नहीं रहेगा!
- प्रत्येक Transaction पर Rewards and Cashback