Table of Contents
CSC PASSPORT SEVA KENDRA (PSK) SERVICES
CSC PASSPORT SEVA KENDRA (PSK) SERVICES vle society,passport seva kendra,passport,indian passport,passport apply online: CSC Vle CSC Passport सेवा केंद्र के जरिये अब पासपोर्ट के आवेदन के साथ ही Documents Collection and Initial Verification करने का कार्य करने में सक्षम होंगे!
CSC PASSPORT SEVA KENDRA (PSK) SERVICES GVerification and Documents Collection Centers
प्रिय मित्रों यदि आप एक CSC Vle हैं! या फिर आप आप ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले एक आम नागरिक हैं! तो आप सभी के लिए एक Good News है! अब आप अपने गाँव के सी एस सी Center के जरिये एक New Passport Application के साथ प्रारंभिक सत्यापन और दस्तावेज़ भी प्रस्तुत कर सकते हैं! क्योंकि अब CSC SPV को ग्रामीण इलाकों में सी एस सी पासपोर्ट सेवा केंद्र को संचालित करने की मंजूरी मिल गयी है!
CSC Passport Service Center ( PSK )
जैसा की आप सभी जानते हैं, की एक पासपोर्ट को आवेदन करने से ले कर के सत्यापन करने और पासपोर्ट घर आने तक काफी जटिल प्रक्रिया सेअर्ना गुजरना पड़ता है! इसके लिए लोगों को पासपोर्ट आवेदन करने के लिए दूर शहर में स्थित Passport Sewa Kendra Office जाना पड़ता है! और वहां पर Documents Upload व Verification के साथ Biomatric Verification की प्रक्रिया पूरी करनी होती है! फिर इसके बाद आपको police verification और पासपोर्ट जारी व प्रिंट करने की प्रक्रिया सुरु करनी होती है!
जिसकी वजह से pasport seva kendro पर ज्यादा भीड़ होने के वजह से लोगों को बहुत तकलीफ होती है! इसको देखते हुए सरकार ने पुरे देश में फैले लगभग 3 lakh से अधिक common service centers का प्रयोग -फोटो व डोक्युमेन्ट्स अपलोड के साथ pasport के लिए अवश्यक सेवाओं व intial verification जैसे की बल्क कार्य को करवाने का निर्णय लिया है! जिसकी वजह से लोगो को बहुत आसानी होगी व पास्पोर्ट ऑफिस के लिए ज्यादा भाग दौड़ नही करना पड़ेगा !
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडियो को ध्यान से देखे
क्या csc vle centers passport verification करेंगे?
csc vle non -police verfication service (बिना पुलिस वेरिफिकेशन वाली सेवाए ) दिए गए ब्योरे व सुरुवाती जानकारी!से related डॉक्युमेंट व फोटो अपलोड करने का काम करेंगे ! जिससे की pasport seva kendra पर लगने वाले time में बचत होगी ! इससे अप सभी लोगों को सिर्फ bio metric verification के लिए ही pasport office जाना होगा !
क्या csc vle को आगे pasport biometric verification -finger scanning का भी काम मिल सकता है ?
यह भी पढ़ें:E-NAM PORTAL क्या है देखें संपूर्ण जानकारी
current time में passport के bio- metric verification -finger scanning process को complete करने का कार्य passport seva kendra द्वारा किया! जाता है ! सूत्रों के हिसाब से यह एक बहुत ही जटिल prosses है ! और इसको complete करने के लिए एक बहुत ही safe सिस्टम की आवश्यकता होती है !अतः अब सरकार की तरफ से यह कार्य मन्त्रालय की ओर से बनाये गए passport seva kendra के जरिये से ही किये जाने की उम्मीद है !
CSC Vle Commission in Passpot Seva Kenda Documents upload and verification service
सूत्रों के हिसाब से passport document upload and intial verification throught CSC PSK सेवा के लिए रु 100 का एक साधारण शुल्क इया जायेगा !
CSC पर पहले से उपलब्ध passport सेवाए ?
सी एस सी पासपोर्ट सेवा केंद्र (Documents upload and verification centres ) का approval मिलने से पहले! CSC Vle kendra जरिये से दूसरों के passport application form submission Through CSC,passport application fee Payment through CSC, Passport Office (PSK )Appoinment Schedule Through CSC की services already उपलब्ध थी !अब इन services के साथ vle Intal verification के साथ दस्तावेज़ अपलोड का भी कार्य करने में able होंगे !
CSC PSK Pilot Programme will be launched in Up and HR
CSC passport seva sentre (CSC PSK Document upload and verification centre) के कार्यक्रम! का पायलेट Up और हरियाणा राज्य से किया जाता है !