CSC Partners Sterlite Technologies to Train 1 lakh CSC Vle

//

CSC Partners Sterlite Technologies to Train 1 lakh CSC Vle

CSC Partners Sterlite Technologies to Train 1 lakh CSC Vle new services करवाएगी 1 lakh CSC VLE की Training यदि आप CSC VLE है ! तो आप सब के लिए एक good news है ! भारत सरकार के IT  मंत्रालय के समक्ष कार्य करने वाली Company सी एस सी  E Governance Services India Limited ने ! अपने ग्राम पंचायत लेवल पर कार्य करने वाले one lakh CSC VLE की स्किल ट्रेनिंग करवाने के लिय ! CSC Partners Sterlite Technologies से समझोता किया है ! जिससे VLES की  स्किल को अच्छी ट्रेनिंग के साथ Certificate मिलने से उनकी Income में बढ़ोतरी होगी ! बहुत से नए लोगो को रोजगार मिलेगा !

CSC Partners Sterlite Technologies to Train 1 lakh CSC Vle

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए Video को देखे अथवा पढना जारी रखे!

 1000 दिन में  CSC Vles को पूरा करना है यह काम 

CSC SPV ने P. M. नरेन्द्र मोदी द्वारा Bharat Net Yojna 1000 दिन के अन्दर  हर ग्राम  पंचायत को Fiber – High Speed Broadband Internet Connection पहुचाने के वादे को पूरा करने के लिए ! CSC भारत नेट प्रोजेक्ट मिलने के बाद से लगभग 10000 VLES के साथ इस काम को बहुत ही तेजी के साथ करना शुरू कर दिया है ! परन्तु पूरे देश में सामान Speed के साथ काम करने के लिए !Skilled Vle तेजी से काम कर सके ! इसके लिए उनकी अच्छी ट्रेनिंग करवाने के लिए Sterlite Technologies Limited (STL) से एक समझौता किया है!

CSC Partners Sterlite Technologies to Train 1 lakh CSC Vle new services

Topics Covered In CSC Bharat Net Training

  • Wifi Access Point Management
  • Optical Fiber Splicing
  • Optical Fiber Maintenance
  • POD – Data Center Management

Process of Training Delivery

CSC Common Service Center and Sterlite Technologies Limited के अग्रीमेंट के अनुसार Vles को CSC की CSR Wing CSC Academy Portal के माध्यम से Online Hands – on Components प्रदान की जाएगी !

After the Training Vles Get A Certificate of Completion 

CSC Sterlite Technologies के माध्यम से प्रदान की जाने वाली ट्रेनिंग को Vles Online Self Paced Mode के जरिये online Access कर अपनी ट्रेनिंग क्लासेस को पूर्ण करेंगे ! Training में  STL के Trainees के माध्यम से उन जगहों पर हाथों से घटक सम्मिलित होंगे !जहाँ पर CSC भारत नेट के जरिये इन्टरनेट Conectvity प्रदान कर रहा है !

Online Exam और Training के पश्चात इकनोमिक सेन्सस के जैसे Vles को Bharatnet Opticle Managment Skill Competency Certificate प्रदान करेगी !

कैसे होगा Exam Assesment 

Online Training को पूरा करने के बाद Vles को Skill Certificate प्राप्त करने के लिए ! Online Exam देना होगा ! Exam पास करने के बाद Vles को Digital Skill Competency Certificate दिया जायेगा !

Current Time में 10000 Vles भारतनेट का कार्य कर रहे है

जुलाई 2019 में सी एस सी को First Time भारतनेट के Oprations और Maintenance की जिम्मेदारी मिलने के बाद भी CSC Bharatnet Optical Fibre Line Maintance of Equpment के साथ Wifi के जरिये Last Mile Connectvity पहुचने के लिए !फाइबर रेस्टोरेशन टीम के अंदर लगभग 10000 Vles के साथ मिलकर कार्य कर रही है !

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के 1000 दिन में प्रत्येक घर में Fiber Announcement के पश्चात् काम में तेजी 

जैसा की आप सभी लोगो को जानकारी होगी की Prime Minister Narendra Moodi Ji के द्वारा 1000 दिनों के अन्दर देश की हर ग्राम पंचायत को फाइबर से जोड़ने की Announcement के बाद CSC Vles जल्द से जल्द सम्पूर्ण देश की सभी ग्राम पंचायतो को Internet से जोड़ने के उद्देश्य से तेजी से कार्य करने और Vles की Training पर Focus कर रहा है ! ताकि देश की सभी ग्राम पंचायतों को समय सीमा से पहले ही भारतनेट से जोड़ा जा सके!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/csc-registration-7th

ट्रेनिंग से मिलेंगे नए रोजगार और बढ़ेगी कार्य करने की स्पीड

माननीय त्यागी सर के द्वारा बताया गया! की यह प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगा की हमारे पास भारतनेट के अन्दर देश के लास्ट छोर तक Opticle Fiber Connectivity Provide करने के लिए!कुशल Vles का पर्याप्त Manpower है! ग्रामीण  भारतीयो को तमाम रोजगार के अवसर उत्पन्न कराने में यह सहायक सिद्ध होगा !

 

 

Leave a Comment