CSC Lcd Screen के माध्यम से शुरू हुयी ई-विज्ञान सेवा

//

CSC LCD SCREEN के माध्यम से शुरू हुयी ई-विज्ञान सेवा

CSC LCD SCREEN के माध्यम से शुरू हुयी ई-विज्ञान सेवा:प्यारे दोस्तों यदि आप एक CSC Vle हैं! तो आप सब दोस्तों के लिए एक Good News है! Good News यह है कि अब आप अपने CSC सेंटर पर LCD लगवा कर के eVigyapan Service Started Through CSC LCD Screen ke jariye प्रत्येक माह हजारों रूपये की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं! 

For more information watch the video given below or continue reading

CSC eVigyapan Service क्या है 

Dear Friends जैसा की आप सभी को पता है कि Tv ,Radio, और Newspaper के बाद आज कल InternetOnline माध्यम से Services व  Products का प्रचार प्रसार करने के लिए विज्ञापन चलाए जाते हैं! ताकि अधिक संख्या में लोग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसका यूस कर सकें! इन्ही सर्विसेज और प्रोडक्ट्स को भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के कस्टमर्स तक पहुचाने के लिए CSC SPV के द्वारा Evigyapan के साथ मिल कर के एक सेवा की शुरुआत की गयी है! जिसके अंतर्गत देश में सभी CSC कॉमन सर्विस सेण्टर पर एक LCD लगा कर के उस पर तमाम कंपनियों जैसे- Colgate, Lifeboy, आदि कंपनियों के प्रचार चलाये जायेंगे! जिस से इन Common Service Center पर तमाम प्रकार की गवर्नमेंट सर्विसेज व एनी काम करवाने आये लोग LCD पर चल रहे विज्ञापन को देख सकें!  

e Vigyaapn

How to get LCD for CSC eVigyapan Kendra

यदि आप एक CSC Vle है और CSC eVigyapan केंद्र के जरिये से अपने Center पर एक LCD लगा कर, LCD पर विज्ञापन चला कर इनकम करना चाहते हैं!तो आपको इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपने इस Center पर LCD लगने के लिए Vle को स्वयं निवेस करना पड़ेगा! CSC के जरिये मात्र चलने वाले विज्ञापन के According भुगतान किया जायेगा! यदि आप इस योजना के भीतर वर्क करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको आपके डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से कांटेक्ट करना होगा! 

What will be the size of the LCD for eVigyapan Kendra

साइज से सम्बंधित अभी कुछ खास जानकारी नहीं है! इस Project के अंतर्गत लगने वाले LCD का साइज कम से कम 58 Inch बताया जा रहा है!

CSC eVigyapan Kendra के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको https://seva.csccloud.in/eVigyapan/  पर जाना होगा!
  • फिर आपको अपनी CSC Id और Password के साथ Login करना होगा! 
  • इसके आवश्यक विवरण भर कर के अप्लाई करें!
  • अधिक जानकारी के लिए [email protected] पर संपर्क करें!

CSC eVigyapn

Project Area 

मुरादाबाद, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर बाघपत शाहारनपुर गाजियाबाद, हापुर बुलंदशहर गौतमशहर , बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, आगरा, मेनपुरी, फिरोजाबाद, अलीग, फर्रुखाबाद, 

Join Vle Society Whatsapp Group  

Download CSC Services Banner Poster

 

Leave a Comment