Table of Contents
CSC Kya hai, और CSC केंद्र कैसे खोलें
दोस्तों अगर आप (CSC Kya hai) CSC के बारे में जानना चाहते है! कि CSC क्या है और CSC कैसे खोलें जिससे की आप घर बैठे पैसे कमा सकें! तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है! क्योंकि इस पोस्ट में हमने Common Service Center के बारें में सबकुछ बताया! जिससे आपके सभी सवाल जैसे कि CSC क्या है और कैसे खोला जाता है! इन सभी सवालों के जवाब यहाँ पर मिल सकता है! अगर आप अपना CSC (Common Service Center) खोलना चाहते है! तो इस पोस्ट में बताएं गए सभी Steps को Follow करके खोल सकते है!
What Is CSC/CSC Kya hai
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि CSC का पूरा नाम Common Service Center है! जिसकों हम Digital Seva के नाम से भी जानते है! और इसके बाद सबसे पहला सवाल तो हमारे पास ये है! कि CSC क्या है! तो दोस्तों CSC एक भारत सरकार के द्वारा भारत निर्माण के तहत भारतीय नागरिकों के दरवाजे तक अपनी E-governance Services को पहुचने के लिए CSC यानी Common Service Center को शुरू किया गया है! इस योजना के तहत भारतीय नागरिक को कृषि, स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान तथा अन्य बहुत सारे सेवाओं को भारतीय नागरिक तक देने के लिए इस संस्था को संचालित किया गया है!
CSC पंजीकरण के प्रकार
वर्तमान में CSC में तीन प्रकार के पंजीकरण होते है! जोकि तीनों पंजीकरण निम्न प्रकार दिए गए है!
- सीएससी Vle
- SHG स्वयं सहायता समूह
- RDD (ग्रामीण विकास विभाग)
SHG स्वयं सहायता समूह
स्वयं सहायता समूह (SHG) एक आर्थिक मध्यस्थ समिति होती है! जिसे खासतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरूषों से बनाया गया है! यह स्वयं सहायता समूह ऐसे लोगों का एक समूह है! जो लोग दैनिक मजदूरी पर है! और वे एक समूह बनाते है! तथा उस समूह से एक व्यक्ति द्वारा धन इकठ्ठा किया जाता है! साथ ही उस व्यक्ति को धन दिया जाता है! जो जरूरतमंद होता है!
इस CSC Center के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह (SHG) की एक श्रेणी बनाई गयी है! अगर कोई स्वयं सहायता समूह अपने क्षेत्र में CSC Center खोलना चाहता है! तो उनके लिए अभी पंजीकरण चालू किए गए है! उनको अपने समूह के पंजीकरण नंबर के माध्यम से आवेदन करना है! और आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है! इस प्रकार से आप बड़ी से आसानी से SHG स्वयं सहायता समूह ग्रुप के माध्यम से CSC Center खोल सकते है!
CSC Registration For RDD
दोस्तों RDD के लिए CSC Registration करने का अधिकार सभी को नहीं होता है! अर्थात RDD के लिए CSC के अंतर्गत केवल पंजीकृत संगठन पंजीकरण करने के पात्र होते है! इस कैटेगरी के अंतर्गत कोई विशेष व्यक्ति भी आवेदन नहीं कर सकता है!
The facilities provided in Apna CSC
CSC Center के अंतर्गत बहुत सी ऐसी सुविधाएँ है! जो देश के सभी नागरिकों को प्रदान की जाती है! और उनकी हर परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जाता है!
- नई सेवाएं
- बीमा सेवाएं
- पासपोर्ट
- एलआईसी
- एसबीआई
- पेंशन सेवाएं
- बैंकिंग
- आधार सेवाएं
- एलईडी एमएसयू
- कौशल विकास
- चुनाव
- बिजली बिल भुगतान
- रेलवे टिकट
- शिक्षा
- निवास प्रमाण पत्र
- स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
- जाति प्रमाण पत्र बनवाने की सेवाएं
CSC यानी Common Service Center कार्य
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- बिल पेमेंट
- रिचार्ज
- किसी भी प्रकार के बीमा
- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र
- E-District के सेवाओं को प्रदान करना
- अन्य बहुत से कार्य है जिसको Common Service Center के द्वारा प्रदान किया जाता है!
CSC यानी Common Service Center कैसे काम करती है
Common Service Center को चलाने के लिए हर Center पर एक Vle यानी की Village Level Enterpreneurship का चयन किया जाता है! जो Common Service Center को संचालित करता है! और भारत के हर नागरिक तक सेवाओ को पहुंचाता है!
Vle क्या है
Vle का पूरा नाम Village Level Enterpreneurship होता है! यह एक Center का संचालक होता है! जो गाँव और शहर में सेवाओं को प्रदान करता है!
Vle कैसे बनें
CSC खोलना या VLE होने के लिए कुछ न्यूनतम आवश्यकता को पूरा करना पड़ता है! जिससे आप Vle बन सकते है! जैसे-
- एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए!
- 18 वर्ष से अधिक उम्र होनी चाहिए!
- बैंक अकाउंट होना चाहिए!
- पैन कार्ड होना चाहिए!
- Vle होने के लिए पैन कार्ड होने चाहिए!
- VLE होने के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में किसी भी मायता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए!
- कंप्यूटर शैक्षिक योग्यता में कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान होना चाहिए!
- आप के Center का अंदर और बाहर की दोनों photo होना चाहिए!
Common Service Center केंद्र लेने के लिए शुल्क कितना लगता है
दोस्तों अगर आप Common Service Center लेना चाहते है! तो ये बिल्कुल फ्री में मिलता है! इसके लिए आपको एक रूपये भी Pay नहीं करना पड़ता है!
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/services-provided-by-common-service-center
Common Service Center पंजीकरण के लिए कुछ जरूरी उपकरण
- कम से कम 2 कंप्यूटर जिसमे 500 GB हार्ड डिस्क तथा 1 GB RAM होना चाहिए!
- CD/DVD ड्राइव!
- लाइसेंस युक्त Windows XP Service Pack 2 या इससे ऊपर का Oprating System होना चाहिए!
- प्रिंटर/ कलर और Black & White होना चाहिए!
- Web Camera तथा डिजिटल कैमरा होना चाहिए!
- पेन ड्राइव होना चाहिए!
- 4 घंटे का बैटरी बैकअप होना चाहिए!
- स्कैनर
- इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 128 kbps का इंटरनेट स्पीड होना चाहिए!
- अगर आपके पास ये सभी उपकरण है! तो आप अपने Center के लिए अप्लाई कर सकते है!
Jan Seva Kendra Registration
जन सेवा केंद्र (CSC Kya hai) को दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों को डिजिटल सुविधाएँ प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति के अनुसार खोला जाता है! यह जन सेवा केंद्र हर एक गाँव और शहर में खोला जा सकता है! Common Service Center योजना एक डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत योजना है! यह Common Service Center देश के सभी राज्य में चल रहे है! और शिक्षा, स्वास्थ्य, उपयोगिता भुगतान, कृषि तथा वित्तीय सेवाओं, B2C सेवाओं, G2C सेवाओं आदि क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रहे है! और इस CSC Online Registration के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है!
TEC Certificate Number
दोस्तों देश के जो भी नागरिक CSC Center खोलना चाहते है! तो उनको एक TEC Certificate प्राप्त जारी करवाना होगा! अगर आपके पास TEC Certificate है! तो आप CSC Center के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! एक TEC प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए आपको Online परीक्षा देनी होती है! परीक्षा के उम्मीदवार अपने TEC (टेलीसेंटर एंटरप्रेंयोर कोर्स) प्रमाण पत्र को उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते है!
इस CSC Vle के अंतर्गत पंजीकृत हुए उम्मेदवार TEC की परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है! TEC पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है! और जो नागरिक इस परीक्षा को देना चाहते है! वह ऑनलाइन मोड़ में कहीं भी या अपने घर परीक्षा दे सकते है! TEC परीक्षा बहुत आसान है! इसमें 10 मूल्यांकन को पूरा करना होता है!
Note: कोई भी नागरिक TEC Certificate Number के साथ CSC Vle पंजीकरण कर सकता है! CSC Id या Password TEC Certificate Number के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है! TEC Certificate ऑनलाइन परीक्षा के 3 से 4 दिन बाद उपलब्ध कराया जाता है!
Common Service Center के लिए अप्लाई कहाँ करें
दोस्तों अगर आप CSC के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो सबसे पहले आपकों इसके ऑफिसियल वेबसाइट CSC Registration पर जाना होगा! यहाँ पर आपको एक फॉर्म भरने को मिलता है! जिसको Complete भरने के बाद Submit करना होता है! जिसके एक सप्ताह के अंदर आपके Center के लिए Id और Password आपके Register Email Id प्राप्त हो जाता है!
Csc lana hai
I Want csc. How i can apply for CSC
Mujhe bhi Lena h
Sir maine csc ka registation 25/09/2020 ko kiya lekin koi mail nhi aya hai kya karu
Vari nais
Tec certificate v lag raha hai. Tec certificate ke alawa koi chance hai kya.