Table of Contents
CSC Kisok Bank Registration /सीएससी से किओस्क बैंक लेने के लिए अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
CSC Kisok Bank Registration दोस्तों सीएससी एसपीवी ने पूरे देश में बिजनेश! एजेंट्स (बीसीए) के रूप में सीएससी VLE के लिए दिसम्बर 2012 में सभी सार्वजानिक क्षेत्र के बैंको के साथ! एक समझौता पर हस्तारक्षर किये है!
Mini CSC Service List कीओस्क बैंक के अन्दर दी जाने वाली सेवाए
- खाता खुलवाना
- औसत पेंशन
- जमा
- PRADHAN MANTRI SURKSHA BIMA YOJNA (PMSBY)
- वापसी
- PRADHAN MANTRI JIWAN JYOTI BIMA YOJNA (PMJJBY)
- फंड ट्रांसफर
- आयुध डिपो / ऋण
- IMPS (IMMEDIATE PAYMENT SYSTEM)
- आधार सीडिंग
- AEPS (आधार भुगतान सेवा सेवा)
- मोबाइल सीडिंग
- भारत-नेपाल परिवहन
- PASSBOOK प्रिंटिंग
- एफडी खाता
- रूपए कार्ड तवातिओं
- RD ACCOUNT
- NPA और IRREGULAR ACCOUNTS में सुधार
KIOSK BANKING AND PARTNER BANKS / सीएससी से इन बैंकों को लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करें |
अब तक, CSC SPV ने निजी बैंकों के अलावा 14 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और 11 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के साथ साझेदारी की है
PUBLIC SECTOR BANKS.
- Punjab National Bank
- Bank Of Baroda
- State Bank Of India
- Central Bank Of India
- Allahabad Bank
- State Bank Of Travancore
- Bank Of India
- Bank Of Maharashtra
- Canara Bank
- Oriental Bank Of Commerce
- State Bank Of Hyderabad
- State Bank Of Patiala
- UCO Bank
- State Bank Of Bikaner & Jaipur
- Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
- Himachal Gramin Bank
- Kerala Gramin Bank
- Punjab Gramin Bank
- Rajasthan Marudhara Gramin Bank
- Sarva UP Gramin Bank
- Utkal Gramin Bank
- Vanachal Gramin Bank
- Chhattisgarh Rajya Bank
- Madhya Bihar Gramin Bank
CSP Kiosk बैंक लेने के फायदे / Benefits Of Kiosk Banking
जैसे की ग्राहक को दरवाजे पर सेवा मिलती
Kiosk Bank Click Here Online Registration
Eligibility Criteria For Becoming A BC/ किओस्क बैंक खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए .
- Minimum 10th (HSC) Qualification Required.
- Basic Knowledge Of Computer (BCC Certificate).
- All BCs Must Be Certified Of IIBF (Indian Institute Of Banking & Finance) And IBA (Indian Bank’s Association Examination.
- BC Point Is Subject To Location Availability By The Bank.
CSP Bank Mitra Apply / CSP Bank Mitra Kaise Khole|
दोस्तों क्या आप मिनी बैंक खोलना चाहते है या फिर आप Sbi का Csp खोलने का सोच रहे है तो आज हम आपको बताने वाले हैं की आप कहा से ऑनलाइन आबेदन करके मिनी बैंक खोल सकते हैं . आज कल इन्टरनेट पर बहुत साडी फर्जी वेबसाइट आ गई हैं आप अगर जिस से अगर आप अगर मिनी बैंक लेते हैं तो आपके पैसे फस सकते हैं
ELIGIBILITY FOR OPENING CSP(MINI BANK )
आपकी उम्र कम-से-कम 21 वर्ष या उससे आधिक होनी चाहिये2. आपने (10 )मैट्रिक या उससे ज्यादा पढे-लिखे होना जरुरी हैं
3.आपको कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए
4.आप कार्य मेंअपनी कुछ पूंजी लगा सकने की क्षमता होनी चाहिए
5.आप एक जिम्मेवार नागरिक होने चाहिए
6.आपको इंग्लिश की सामान्य जानकारी होनी चाहिए |
7.बेरोजगार ब्यक्ति
Required Infrastructure Kisok Bank (Csp )
- 100-150 वर्ग मीटर मैं आपके पास एक दुकान होनी चाहिए
- कम से कम आपके पास दो Computer या लेपटोप होने चाहिए
- 5 घंटे की बैटरी बैक-अप या पोर्टेबल जनरेटर सेट होना चाहिए
- Windows 7 या इसके बाद के संस्करण की लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए
- दो प्रिंटर (इंकजेट + डॉट मैट्रिक्स) होना आवश्यक है |
- कम से कम 4 GB क्षमता वाला रैम होना चाहिए
- कम से कम 500 जीबी की हार्ड डिस्क ड्राइव होनी चाहिए
- इन्टरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए
- बॉयोमीट्रिक स्कैनर होना चाहिए
मै आपको कुछ कम्पनी के वारे मै बता रहा हूँ जो की मिनी बैंक देते है
- Csc E Governance
- SBI Bank
- Myoxigen
- Paypointindia
- Alankit
- NICT-CSC
और आपको मिनी बैंक लेने के लिए इन कंपनियों से संपर्क करना होगा यह कम्पनी मिनी बैंक खोलने का आपसे कुछ पैसा लेगी! तो आपको इनकी वेबसाइट पर जाना है! और इनसे संपर्क करना है |
नोट यह भी पढ़े ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Bank of Baroda ki CSP chahie