CSC IRCTC Agent Registration 2021 / IRCTC Agent Online Apply

//

CSC IRCTC Agent

CSC IRCTC Agent: दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है! Irctc Agent Apply Online की अगर आप भी CSC सेंटर चलाते है! तो आप ने भी सीएससी के नए नियम को देखा होगा! तो अभी CSC ने एक नया अपडेट निकला है! जिसमे जितने CSC के Vle है! उन लोगो को IRCTC रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है! CSC IRCTC AGENT रजिस्ट्रेशन है! और आप भी एक अगर सीएससी वीएलई है! तो आपको भी इस प्रोसेस को फालों करना होगा और अपने आपको IRCTC Agent के रूप में रजिस्ट्र करना होगा! और अगर आप ऐसा नहीं करते है! तो आपको सीएससी की तरफ से कोई उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जायेंगे! यह घोसणा हाल में ही की गई है!

लेकिन उसने ऐसा किसी बारे में नहीं बताया है! की अगर कोई भी वीएलई ऐसा नहीं करता है! तो क्या किया जायेंगा! लेकिन सीएससी ने इतना जरुर कहा है! की सभी vle को CSC IRCTC Agent बनने के लिए कैसे अप्लाई करते है! और इसके लिए कौन सी बातो को ध्यान में रखना होगा

SCHEME NAME CSC IRCTC AGENT Registration 
BENEFICIARY All CSC VLE
BENEFITS TRAIN TICKET BOOKING TRAIN RESERVATION
LAUNCHED BY CSC E Governance
official website Click Here

CSC IRCTC Agent Apply Rules

  1. दोस्तों कृपया उस अदितीय मोबाइल नंबर को दर्ज करे जिसका आपने कभी भी IRCTC में उपयोग नहीं किया
  2. और अद्दितीय इमेल ID दर्ज करे जिसे आपने कभी भी IRCTC में उयोग नहीं किया है |
  3. व्यक्तिगत उपयोगकर्ता ID के साथ IRCTC में पैन कार्ड के विवरण पंजीकृत नही होना चाहिए
  4. संगलन दस्तावेज को स्पष्ट से द्रश्यमन स्कैन किया जाना चाहिए

सीएससी IRCTC Agent Online Apply Process 

  • सीएससी IRCTC Agent के लिए पंजीकरण करना आनिवार्य है! IRCTC में पंजीकरण करने के लिए डिजिटल सेवा पोर्टल पर लांगआँन पंजीकरण के लिए IRCTC की सेवा का चयन करे |
    CSC IRCTC Agent Registration  पर क्लिक करना होगा! इसके बाद फिर इसके बाद एक नई बिंन्ड़ो खोली जाएँगी जंहा आपको डिजिटल सेवा कनेक्ट के साथ
  •  लॉगिन का चयन करना होगा
  • डिजिटल सेवा को चुनने के बाद एक नई विंडो खोली जाएगी जहां आपको डिजिटल यूजर ID और पासवर्ड फिर से डिजिटल सेवा पोर्टल में दर्ज करना होगा।
  • VLE अपना यूजर ID और पासवर्ड दर्ज करने के बाद नया विंडो खोला जाएगा जहां आपको CSC IRCTC Agent पंजीकरण फॉर्म का चयन करना होगा।

IRCTC Agent Online

  • VLE पंजीकरण फार्म पर क्लिक करें, फॉर्म खोला जाएगा जहां आपको आवश्यक सभी आवश्यक जानकारी देनी होगीजैसे कि आपको इस फॉर्म में अपने पिता का नाम , जन्म तिथि , जेंडर , पैन कार्ड नंबर , आधार नंबर , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , स्टेट , डिस्ट्रिक्ट , पिन कोड , और अपना पूरा पता डालकर अपने दस्तावेज को अपलोड करके  सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैVLE सफल पंजीकरण के बाद एक रसीद उत्पन्न की जाएगी, आपको इसे अपने पंजीकरण की स्थिति जानने के लिए रखना होगा
  • प्रिय वीएलई सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको 15 से 20 दिन का वेट करना है इसके बाद सीएससी द्वारा आपके दिए गए ईमेल ID पर आपको IRCTC का यूजर ID और पासवर्ड भेज दिया जाएगा जिससे आपको पहली बार लॉगिन करके अपने यूजर ID को एक्टिवेट करा लेना होगा आपके यूजर ID सफलतापूर्वक एक्टिव होने के बाद आप उसको प्रयोग में ला सकते हैं अब आप एक सफल CSC वीएलई Agent बन चुके हैं

    Csc Irctc Agent Apply Online Registration 2020 / CSC IRCTC Agent ID Find / Forget

    अगर आपने CSC IRCTC Agent बनने के लिए आवेदन किया है | और आपको अभी तक Csc IRCTC यूजर ID और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID या मोबाइल नंबर पर प्राप्त नहीं हुई है तो आप यहां बताया गया तरीका अपनाकर अपनी Csc IRCTC Agent ID प्राप्त कर सकते हैं |

  • अपनी CSC IRCTC Agent ID फाइडर फॉरगेट करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा! और सीएससी IRCTC ID https://Registration.Csc.Gov.in/Cscservices/Services/IRCTC/Home Aspx) रजिस्ट्रेशन करने की वेबसाइट पर जाए
  • सफलता पूर्वक वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया है! जहा पर आपको Find Out Your IRCTC Agent Code Click here के ऊपर क्लिक करना होगा |

 Csc IRCTC

नोट यह भी पढ़े https://cscdigitalseva.org/csc-registration-online

सीएससी IRCTC Agent Service List

CSC IRCTC Agent बनने के बाद आप का Agent कोड IRCTC द्वारा तैयार कर दिया जाता है! इसके बाद अपने सेंटर जितनी चाहे उतनी रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते है! लेकिन हम आपको बता दे यंहा पर आप साधारण टिकट बुकिंग नहीं पाएंगे केवल रिजर्वेशंन टिकट की बुकिंग होगी |

2 thoughts on “CSC IRCTC Agent Registration 2021 / IRCTC Agent Online Apply”

Leave a Comment