CSC in urban areas of Bihar supported by state Govt

//

CSC in urban areas of Bihar supported by state Govt

CSC in urban areas of Bihar supported by state Govt: दोस्तों प्रदेश के शहरों में अगले दो सालों में लगभग दो हजार Common Service Center खोलें जाएंगे! इनका संचालन शहरी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेगी! वह महिलाएं जो 10वीं कक्षा पास है! उन महिलाओं के समूह को प्रशिक्षित कर उन्हें Common Service  Center के संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी!

राज्य के शहरों में 2000 Common Service Center खुलेंगे 

राज्य के शहरों में 2000 Common Service Center खुलेंगे 

Useful Devices for CSC Center

कॉमन सर्विस सेंटर से मिलेंगी यह सुविधाएँ

यह समूह अपने वार्ड में लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बुनियादी सुविधाएँ मुहैया कराएंगी! इसके लिए शहरी आजीविका मिशन और CSC E-Governance Service India Limited के बीच शुक्रवार को करार हुआ!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/how-to-apply-for-driving-license

महिलाएं करेंगी संचालन  

शहरी स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अब डिजी पे सखी बनकर वार्ड स्तर स्तर पर रहने वाले दिव्यांग, वृद्ध, असहाय महिला-पुरूषों के साथ-साथ खाता धारकों का पैसा बायोमेट्रिक से निकालने का कार्य करेंगी!

Leave a Comment