CSC Iffco Khad Center Kaise Khole Licence Process

//

CSC Iffco Khad Center

CSC Iffco Khad Center Kaise Khole, How to Open Iffco Khad Center, Iffco Khad Licence Process: इफ्फको खाद सेण्टर किसानो में बहुत ही प्रचलित नाम है! क्योंकि iffco khad अन्य उर्वरक से गुद्वात्ता बेहतर होने के साथ सरकार कि तरफ से किसानो को सब्सिडी अर्थात छुट भी जाती है! और इसकी पहुच देश के गाँव गाँव के किसानो तक पहुचाने के लिए! IFFCO ने गाँव गाँव में अपनी सहकारी समितियों का गठन किया है! और इसके आलावा प्राइवेट वेंडर को भी IFFCO KHAD CENTER KHOLNE का LICENCE प्रदान करता है! अगर आप जानना चाहते है कि CSC Iffco Khad Center Kaise Khole और IFFCO KHAD CENTER खोलने के लिए Licence Process क्या है! लाइसेंस कैसे मिलता है! तो निचे दिए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे!

CSC Iffco Khad Center Kaise Khole Licence Process

Iffco Khaad Center के लिए पात्रता मापदंड 

  • इफ्फको की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए!
  • आवेदक इंडिविजुअल पर्सन, इंटरप्रेन्योर, प्राइवेट डीलर या इंस्टिट्यूशन हो सकता है!
  • Iffco की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आवेदक के पास 1000 से 1500 स्कवायर फिट जमीन होनी चाहिए! जिसमे एक स्टोर और एक गोडाउन होना चाहिए!
  • आवेदक के पास कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, पीओएस मशीन, सिविल अल्टरेशन, पेंटिंग इन वाल, फर्नीचर इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज होने चाहिए!

Documents Required to Open IFFCO Khaad Center

Document for application Of Franchisee

  • Request Letter
  • Filled Application Form
  • Documents desired as per application form
  • Document after agreement
  • DD/RTGS Rs. 1 Lakh (For men Franchisee)
  • Signed agreement copy (each page Should be Signed)

Document Before Start of Operations

  • License Copies Of Fertilisers, Pesticides & Seeds
  • Photographs Of Showroom

CSC Iffco Khaad Center के लिए जरूरी चीजें

CSC IFFCO Khaad Center Requirement: अगर कोई भी CSC IFFCO Khaad Center लेते है! तो बहुत सी चीजों की जरूरत पड़ती है! जैसे-

  • Space Requirement: इसके अंदर अच्छे स्पेस की जरूरत पड़ती है! क्योंकि इसके अंदर एक ऑफिस और गोडाउन बनाना पड़ता है!
  • Documentation Required: CSC IFFCO Khaad Center के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है!
  • Worker Requirement: CSC Iffco Khaad Center के लिए कम से कम 1 या 2 Helper की जरूरत पड़ती है!
  • Investment Requirement: Investment के बिना कोई बिजनेस नहीं किया जा सकता है! और CSC Iffco Khaad Center के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है!

CSC Iffco Khaad Center Cost / इफ्फको खाद सेंटर के लिए इन्वेस्टमेंट 

अगर कोई भी New Holland Delership लेना चाहते है! तो इसके अंदर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है! क्योंकि अगर खुद की जमीन है! तो बहुत से पैसे बच जाएंगे! और अगर खुद की जमीन नहीं है! या किराए पर ले रहे है! तो बहुत बड़ी Investment की जरूरत पड़ती है! इसके अंदर पुरूष उम्मीदवार को एक Non Refundable डिपाजिट करना होगा! रु100000 का DD के तौर पर इफ्फको ई बाजार के नाम से! पहले 200 महिला फ्रेंचाइजी को ऐसा कोई भी सिक्योरिटी डिपाजिट पर नहीं करना होगा! और कुछ इक्विपमेंट खरीदने पड़ते है!

CSC Iffco Khaad Center के लिए जमीन 

इफ्फको खाद सेंटर खोलने के लिए जमीन दो चीजों के लिए चाहिए! एक Store बनाने के लिए दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिजनेस के ऊपर निर्भर करता है! की कितनी जमीन की जरूरत पड़ती है! जितना बड़ा बिजनेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिजनेस उतनी कम जमीन की जरूरत पड़ती है!

  • Office: 150 Square Feet To 200 Square Feet
  • Godown: 800 Square Feet To 1000 Square Feet

यह भी पढ़े: CSC Gas Agency

CSC Iffco Khaad Center पर कौन कौन से प्रोडक्ट बेच सकते है

यदि आप सीएससी इफ्फको खाद सेण्टर खोलते है ! तो आप इफ्फको उर्वरक जैसे- UREA, DAP के अतिरिक्त इफ्फको द्वारा निर्मित सभी उत्पादो कि बिक्री कर सकते है! किन्तु आप किसी अन्य कंपनी या प्राइवेट उर्वरक व इफ्फको के उत्पाद एक साथ एक दुकान या गोदाम में नहीं रख सकते है!

CSC Iffco Khad Center Kaise Khole Licence Process

CSC IFFCO khad center खोलने में कितना पैसा लगेगा

इस सेण्टर को खोलने में लगने वाले निवेश के बारे में बता देता हु! जिससे आपको इसको लेकर जो डाउट हो वह अच्छे से समझ आ सके! 

Iffco khad Center कितने तरीके से खोल सकते है

इफ्फको खाद सेण्टर आप दो तरीके से खोल सकते है

  1. जिले लेवल का सोसाइटी बनवाकर (लगभग ४  लाख का निवेश )
  2. csc vle यानी iffco khad booking agent बनकर ( बिना निवेश )

स्वयं का सोसाइटी व उसका लाइसेंस बनवाकर

यदि आप अपना स्वयम का पैसा लगाकर खाद का लाइसेंस अपने नाम करना चाहते है !तो इसके लिए आपको CSC  के साथ में जिले में एक VLE SOCIETY का पंजीकरण करवाना होता है! जिसमें  लगभग 7-10 VLE सदस्य होने चाहिए और यह सोसाइटी बनवाने के बाद आपको CSC  से इफ्फ्को खाद लाइसेंस फॉर्म दिलवाया जता है !जिससे आपको अपने जिले के कृषि अधिकारी के पास जाकर अपनी सोसाइटी की  नाम से इफ्फको खाद का लाइसेंस लेना होना है !जिसमे लगभग आपको पूरी प्रक्रिया में लगभग 50 से १ लाख रूपये का खर्च आता है !लेकिन इसके लिए यह भी जरूरी है कि आपके जिले  ने पहले से कोई vle society कार्यरत न हो! आपके जिले में VLE SOCIETY पहले से पंजीकृत होने पर आपको  Block Level Iffco Khad Agency के लिए आवेदन करना होगा !

इफ्फको खाद

कैसे पता करे कि आपके यहाँ Vle Society  बना है कि नहीं

यदि आप जानना चाहते है! कि आपके जिले में पहले से इफ्फको खाद बेचने के लिए कोई vle society बना है !या नहीं तो इसके लिए आप अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर सकते है! या csc iffco पोर्टल पर जाकर My Account सेक्शन में टोल फ्री नंबर्स वाले विकल्प में जा केर अपने जिले कि सोसाइटी का पता लगा सकते है !

BLOCK LEVEL CSC IFFCO KHAD AGENCY KAISE KHOLE

आपको बिलकुल भी घबराने  कि जरुरत नहीं है !यदि आपके जिले में CSC द्वारा सोसाइटी गठन पहले से किया जा चूका है ! तो आप अब भी अपने सेण्टर से इफ्फको खाद बेचने का काम केर सकते है !किन्तु यदि आप इसका लाइसेंस अपने नाम से बनवाना चाहते है! तो इसके लिए आपको CSC BLOCK LEVEL CHAMPION VLE प्रोग्राम  को ज्वाइन कर अपनी फॉर्म या किसी संस्था कंपनी का GST का नंबर प्रदान करने पर आपको csc द्वारा इफ्फको खाद लाइसेंस लेने के लिए फॉर्म प्रदान किया जाता है !किन्तु इसके साथ में आपको CSC के कुछ अन्य  कामो को भी करना जरूरी है! अन्यथा आपको इस प्रोग्राम से बाहर किया जा सकता है !

CSC VLE बनकर खाद सेण्टर कैसे खोले

यदि आप CSC IFFCO खाद सेण्टर खोलना चाहते है !और आपके पास पैसे कि कमी है !या आप बहुत ज्यादा लम्बी चौड़ी प्रक्रिया से गुजरे बिना CSC IFFCO खाद सेण्टर खोलना चाहते है! तो आपको एक CSC VLE बनने के लिए आवेदन करना होगा और यदि आप पहले से ही एक CSC VLE है! तो आपको अपने जिले कि VLE SOCIETY के साथ इफ्फको खाद बिक्री एजेंट बनकर जिन किसानो के नाम से खाद के लिए बुकिंग करना है! और आपकी सम्बंधित जिला वी एल ई सोसाइटी उस आर्डर को आपके किसान के घर तक पहुचायेंगी ,या आपको सोसाइटी के कार्यालय अथवा गोदाम से वह माल उठाना होगा!

How To Apply For IFFCO Khaad Center Online

अगर आप Iffco Khaad Center के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है! तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है! या फिर अपने पास के CSC Center से कांटेक्ट कर सकते है!

Official Website: https://www.iffco.in/

CSC Iffco Khad Center के प्रोडक्ट कैसे बुक करे

सीएससी इफ्फको खाद सेण्टर प्रोडक्ट बुकिंग लिंक पर जाकर प्रोडक्ट यानी खाद बुक ऑर्डर कर सकते है

CSC IFFCO KHAD ORDER LINK: https://52.221.162.191/cscecomm/multibrand/vlelogin.php

नोट: लेकिन दोस्तों ध्यान दे इस लिंक पर ऑर्डर करने से पहले अपने जिला वी एल सोसाइटी से संपर्क अवश्य केर ले !क्योकि कुछ जगह पर कुछ सोसाइटी होम डिलीवरी की सुविधा देती है! और कुछ के केस में आपको सोसाइटी कार्यालय से उठाना होता है ,यह पूर्णतयः आपके और आपकी सोसाइटी के समझौते पर निर्भेर करता है

खाद सेण्टर खोलने पर कितना मुनाफा होता है

खाद सेण्टर खोल कर आप 20-30 रु प्रति बोरी के हिसाब से कमीशन पा सकते है!और इफ्फको के बहुत से प्रोडक्ट है जिनमे ये मार्जिन और भी ज्यादा है! किन्तु यह पूर्णतय :आपकी सेल पर निर्भेर  है! कि आप कितनी बिक्री कर पाते है और कितना मुनाफा कमा पाते है! क्योंकि इफ्फको अपने आप में ही एक बहुत डिमांड वाला प्रोडक्ट है! 

21 thoughts on “CSC Iffco Khad Center Kaise Khole Licence Process”

  1. मैं उन्नाव जिले का निवासी हूं तथा ब्लाक हिलौली में effco खाद का सेंटर खोलना चाहता हूं प्लीज हमारी मदद करें।
    9198210249
    लवकुश कुमार

    Reply
  2. Sir mae bsc Ag. Digree dharak hu mujhe IFFCO khad ka center dalne ke liye licence banwana tha raebarely se hu mae plz help me

    Reply
  3. सर
    मै दीपक कुमार इफ़्फ़्को खाद सेंटर खोलना चाहते है
    आपकी मदद से खाद सेंटर खोल सकते है
    मेरा नंबर 87550632
    emil deepakkumar5633@gmail.com

    कृपाया करे

    Reply
  4. HLO SIR MAI FERTILIZER KA KAAM KARTA HOO LEKIN PRIVETE,MAI IFFCO KA KAAM KARNA CHATA HOO,MAI BUDAUN KE EK TOWN SE HOO,PLS HELP ME…MY CONTACT NO.9758619001

    Reply

Leave a Comment