CSC Id Online Apply
CSC Id Online Apply: दोस्तों Common Service Center (CSC) जन सेवा केंद्र द्वारा सरकार की योजनाओं और सुविधाओं को लोगों को प्रदान करता है! यह सेण्टर उन जगहों के लिए होता है! जहाँ पर सरकारी सुविधा सही प्रकार से नहीं पहुँच पाती है! यह केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती है! देश का कोई भी नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकता है! जो भी व्यक्ति CSC Center चलाते है! वह सरकारी सुविधा लोगों को देते है! सरकार के तरफ से इसके लिए उन्हें कमीशन भी दिया जाता है! जिससे की उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है!
Useful Devices for CSC Center
CSC Id Online Apply 2022
CSC कॉमन सर्विस सेंटर का काम सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुँचाना होता है! सीएससी सेंटर देश का कोई भी नागरिक खोल सकता है! लेकिन इसके लिए उन्हें CSC Id की आवश्यकता होती है! यह CSC Id भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है! इसके लिए व्यक्ति को कुछ पैसे CSC Id के चार्ज के रूप में देना होता है! इसके बाद ही उन्हें CSC Id प्रदान की जाती है! लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है! जिन्हे यह CSC Id मुफ्त में दिया जाता है!
CSC Center द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा
Customer Services Center (CSC) जन सेवा केंद्र के द्वारा आम नागरिकों को बहुत सारे सुविधाएं प्रदान की जाती है! यह जन सेवा केंद्र ऐसी जगहों पर बनाये जाते है! जहाँ आपको इन सभी सुविधाओं के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है! CSC Center द्वारा लोगों को दी जाने वाली सही सुविधा के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है! सीएससी सेंटर के माध्यम से आप जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र जैसे बहुत सारी सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकते है! साथ ही खाते से पैसे निकाले और जमा करने की सुविधा भी दी जाती है! इस जन सेवा केंद्र के माध्यम से Mobile, DTH Recharge, Electricity, Telephone जैसे बहुत सारे बिल को भरने की सुविधा दी जाती है! इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारी सुविधा CSC Center को सरकार द्वारा प्रदान की जाती है!
Eligibility Criteria For New CSC Center
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
- साथ ही आवेदक के पास 12th पास होना अनिवार्य है!
- आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए!
- हिंदी और अंग्रेजी जैसी बुनियादी भाषा का लिखना और पढ़ना आवेदक को आना चाहिए!
CSC Id Online Apply 2022 Important Document
- pan card
- Aadhar card
- bank account
- Photo
- E mail ID
- mobile number
- educational qualification document
- residence certificate
- रद्द किये गए चेक
- CSC केंद्र की अंदर और बाहर की फोटो
इन्हे मुफ्त में मिलेगा CSC Id
नई जानकारी के मुताबिक SHG (Self Help Group) को मुफ्त में CSC Id प्रदान की जाएगी! महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के लोगों को मुफ्त में CSC Id दी जाएगी! जिससे की महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी! इससे न सिर्फ महिला सशक्तिकरण होगा! बल्कि समाज में महिलाओं की एक अलग पहचान बनेगी! जिससे की महिलायें आत्मनिर्भर होगी! अगर आप एक SHG (Self Help Group) से है! और मुफ्त में CSC Id लेना चाहते है! तो आपको Registration करते समय अपने Application Type में SHG (Self Help Group) को चुनना होगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/services-provided-by-common-service-center-cscs
How To Apply For CSC Registration
- आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Apply पर जाना होगा!
- जहाँ आपको New Registration का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना है!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
- जहाँ आपको अपना Application Type चुनना होगा!
- और इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालना होगा!
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा!
- जिसे आपको भरकर जमा कर देना है!
SHG nahi ho raha hai
Bank BC ke liye aplay
Csc id mujhe chahiye
Hii hello mughe dedo