CSC Id Kaise Banaye अब ऐसे आप भी बना सकते है अपनी सीएससी आईडी

//

CSC Id Kaise Banaye

CSC Id Kaise Banaye: दोस्तों अगर आप CSC Center यानी Common Service Center के लिए आवेदन करना चाहते है! तो CSC Registration 2022 कैसे आप इसके लिए आवेदन करेंगे! और आपको इसका Id और Password कैसे मिलेगा! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको देंगे! आपको बता दें! कि पहले CSC Center खोलना बहुत ही आसान था! लेकिन सरकार द्वारा इसमें काफी बदलाव किये गये! पहले जैसे ही CSC में Registration करते थे! तो CSC Id और Password आपको कुछ दिनों के बाद उपलब्ध करा दी जाती थी! लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है! अब CSC ने नये आवेदन लेने बंद कर दिये है! पर आप CSC Id Password 2022 में कैसे लें! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस Post में देंगे!

CSC Id Kaise Banaye अब ऐसे आप भी बना सकते है अपनी सीएससी आईडी

Useful Devices for CSC Center

CSC Registration 2022

दोस्तों जैसा की आप सभी जानना चाहते है! कि CSC Id के लिए Registration कैसे करें! तो CSC की तरफ से Vle Code के माध्यम से नए आवेदन मांगने शुरू कर दिए है! अधिक जानकारी के लिए आप अपने District Manager से संपर्क करें! अगर आप CSC Center खोलना चाहते है! तो इसके लिए आपको पहले से मानकों को पूरा करके Id दी जाती है! क्योंकि CSC Registration करने के बाद आपके आवेदन को Verify किया जाता है!

योजना का नाम  Common Service Center (CSC) जन सेवा केंद्र
CSC 2.0 योजना  1 जुलाई 2015
योजना क्षेत्र  भारत 
पंजीकरण का तरीका  Online
Official Website https://csc.gov.in/
District Manager Contact List Click Here
CSC Vle Registration शुरू हो गए है यहाँ से आवेदन करें
CSC SHG (स्वयं सहायता समूह) पंजीकरण  यहाँ आवेदन करें
CSC आवेदन की स्थिति देखें Click Here

CSC पंजीकरण के प्रकार

वर्तमान में CSC में 2 प्रकार के पंजीकरण हो रहे है!

  • CSC Vle
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप

CSC Id Kaise Le

अगर आप CSC Id लेना चाहते है! आप CSC Vle के लिए आवेदन करना चाहते है! तो आवेदन कैसे करेंगे! इसके बारे में कुछ Steps में हमने नीचे बताया है! CSC Registration 2022 के लिए आवेदन कैसे करना है! हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को अपनायें! आवेदनकर्ता को सलाह दी जाती है! कि आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा निर्देश पढ़ लें!

CSC Vle Registration Kaise Kare

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को CSC की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर आपका Home Page कुछ इस तरह से होगा!
  • उसके बाद आपको Apply पर क्लिक करना है!
  • Apply पर Click करने के आपको New Registration पर क्लिक करना है!
  • New Registration पर क्लिक करने के बाद आप इस Page पर पहुँच जायेंगे!
  • यहाँ आपको CSC Vle और SHG (Self Help Group) के 2 ऑप्शन मिल जायेंगे!
  • इनमे से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते है! उसे Select करें! और Mobile Number डाल कर Submit करें!
  • लेकिन सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरूरी कर दिया गया है!

CSC Id Kaise Banaye

How to Apply Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Certificate

दोस्तों ध्यान दें कि CSC Vle में पंजीकरण करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरूरी कर दिया गया है! अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है! तो आप CSC के लिए आवेदन नहीं कर सकते है! लेकिन आप इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है! आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाएं!

  • टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करने के लिए सबसे पहले यह आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें!

CSC पर Vle पंजीकरण

  • Form भरने के बाद आवेदन को Submit करें!
  • अब आवेदन का शुल्क जमा करें! और इस कोर्स को करने के बाद आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जायेगा! जिसके बाद आप CSC के लिए आवेदन कर सकते है!

Apply For CSC Online

  • Form को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वैध ई-मेल या Mobile Number दर्ज करें!
  • उसके बाद सेलेक्टेड एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करें! उसके बाद आपको उसमे 2 ऑप्शन दिखाई देंगे!
  • आपको उसमे CSC Vle पर क्लिक करें!
  • अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है!
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है!
  • आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा! उसे भरना है उसके बाद Submit के बटन पर Click कर दें!
  • अब आपके दिए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको भरें!
  • अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें!

CSC पर Vle पंजीकरण

Vle एक ऐसी जगह है! जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करती है! वीएलई में रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क नहीं लगता है! यह निशुल्क है! कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे! लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में VLE के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/aadhar-card-download

स्वयं सहायता समूह (SHG) के लिए CSC पंजीकरण

स्वयं सहायता समूह (SHG) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है! जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं से बना होता है! लेकिन ऐसे लोगों का एक समूह है! जो दैनिक मजदूरी पर है! वे एक समूह बनाते है! और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकठ्ठा करता है! और उस व्यक्ति को धन देता है! जो जरूरतमंद है! CSC के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह (SHG) की एक कैटेगरी बनाई गयी है! कोई स्वयं सहायता समूह अगर अपने क्षेत्र में CSC Center खोलना चाहता है! तो उनके लिए अभी पंजीकरण चालू है! उनको अपने समूह के पंजीकरण नंबर के माध्यम से आवेदन करना होगा! आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसी है!

Leave a Comment