Table of Contents
CSC HDFC Bank CSP Service 2023
CSC HDFC Bank CSP Service 2023: जैसा कि दोस्तों आप सभी को बता दें! कि CSC ने HDFC Bank CSP Login 2023 प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है! जो भी CSC के तहत HDFC Bank CSP Point के BC है! तो अब CSC का HDFC Bank Mitra Portal शुरू हो चुका है! अब आप आसानी से BC Login कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! CSC HDFC Bank CSP Services के बारे! CSC के माध्यम से एक और नई खुशखबरी आप सभी CSC Vle के लिए आ गई है! कि अब HDFC BC Point मिलना शुरू हो गया है!
लगभग सभी स्थानों पर इसका काम आरंभ कर दिया गया है! जैसा कि आप HDFC BC Point को कहां से Login कर सकते है! और आपको BC Point Dashboard में क्या-क्या सेवाएं दी जाती है! और आपका HDFC BC Point एक्टिव होने के बाद आप इसके माध्यम से कौन-कौन सी सेवाओं का लाभ उठा सकते है! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको यहाँ पर देंगे!
How To Login HDFC BC Point
HDFC BC Point Login करने के लिए सबसे पहले आप सभी को HDFC BC Portal पर जाना होगा! नीचे दिए गए Link पर Click करके आप HDFC BC Portal पर पहुँच सकते है! https://hdfc.figw.in/FiGateway/login.xhtml याद रहे जिस भी ब्राउज़र में इस Portal को Open कर रहे है! उसकी पॉप अप सर्विस में यह वेबसाइट ADD होनी चाहिए! नहीं तो आप इस वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन नहीं कर पाएंगे! इस Portal के लिए Browser में पॉप-अप सेटिंग कैसे करनी है! इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है! जिसे फॉलो करके आप आसानी से Login Setting को सही कर सकते है!
HDFC BC ID Deactivation Notice
अभी हाल ही में पोर्टल द्वारा सभी के लिए सूचना जारी की गई है! जो कि इस प्रकार है! सभी HDFC BC उपयोगकर्ता को सूचित किया जाता है! कि कृपया अपनी BC Id को निष्क्रिय करने से बचाने के लिए Bank Mitra Portal पर अपना पुलिस सत्यापन और IIBF/IBA प्रमाण पत्र प्रति अपलोड करें! आपसे आगे अनुरोध है! कि अपनी बैंकिंग सेवाओं को निष्क्रिय होने से बचाने के लिए KBS पर प्रतिदिन Login करें!
Browser Popup Setting For HDFC BC Portal
- अगर आप अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र का Use कर रहे है! तो Pop-ups and redirects allow करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र की सेटिंग में जाएं!
- अब Browser के सेटिंग्स को scroll down करके Advance ऑप्शन पर क्लिक करें!
- अब Browser के Privacy and Security सेक्शन के अंदर Content Settings पर क्लिक करें!
- अब आपको Scroll Down करने पर Pop-ups and Redirects का Option दिखाई देगा! जो Default ही सभी वेबसाइट के लिए Blocked रहता है! अगर आप सभी वेबसाइट के Pop-ups को चालू करना चाहते है! तो इसे Allow कर दें! या आप अपना विशिष्ट URL Add कर सकते है!
HDFC BC Point Login 2023
जैसा ही आप इस वेबसाइट को ओपन करते है! तो आपके सामने एक नया Pop-up खुल कर आएगा! जिसमे आपको Login पेज दिखाई देगा! Login करने के लिए आपको Box में Agent ID डालनी होगी! यानी कि आप अपनी CSC Id उसमे भर दीजिए! और Send OTP पर क्लिक कर दीजिए! अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा! आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर वेरीफाई कराना है! और अपने Portal को Login करना है! सफलतापूर्वक Login करने के बाद आपको Aadhar Banking Services में कुछ इस प्रकार की सर्विस देखने को मिलेगी!
- Balance Enquiry
- Fund Transfer
- Mini Statement
- Withdrawal
- Deposit
CSC BC Point
CSC SPV ने पूरे देश में Vle के माध्यम से अपनी Kiosk Banking Services की पेशकश के लिए 42 बैंकों के साथ समझौते किए है! अब सभी CSC outlets को इन बैंकों के बिजनेस Correspondent Agent / Customer Service Points के रूप में नियुक्त किया जा सकता है! और बैंक की ओर से Banking लेनदेन किया जा सकता है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/lic-aadhar-shila-yojana
Kiosk Banking Services Through CSC
- Fund Transfer
- Account Opening
- Cash Withdrawal
- Money Transfer
- Deposit
- New Insurance Scheme Registration