Table of Contents
HDFC Account Opening Service On CSC
HDFC Account Opening Service On CSC: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आप अपना या अपने ग्राहक का CSC के अंदर HDFC Bank में खाता खोलना चाहते है! तो आपको बता दें! कि CSC के अंदर HDFC Bank की खाता खोलने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है! अभी भारत में कुछ चुनिंदा राज्य में शुरू की जा रही है! यह एक ट्रायल के रूप में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जा रहा है! इसमें देखा जाएगा! कि CSC Vle को HDFC Bank के खाता खोलने में कोई समस्या तो नही आ रही है! इसलिए इसे अभी इसे कुछ चुनिंदा राज्य में शुरू किया जा रहा है!
CSC HDFC Account Opening Service Live On Digital Seva Portal
HDFC Bank की खाता खोलने की यह प्रक्रिया इन राज्यों में सफलतापूर्वक संपन्न हो जाती है! और सही प्रकार से सभी सेवाएं काम करना शुरू कर देती है! तो HDFC Account Opening Service को सभी राज्यों में क लाइव कर दिया जाएगा! और सभी राज्यों के CSC केंद्र संचालक अपने यहाँ HDFC Bank के खाता खोल पाएंगे!
CSC Vle HDFC बैंक के अंतर्गत कितने प्रकार के खाते खोल सकता है
HDFC Bank के अंतर्गत CSC Vle तीन प्रकार के खाते खोल सकते है!
- Current Account
- Saving Account
- Salary Account
Documents required for opening a customer’s account
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/hdfc-bank-account-status
How to open CSC VLE customer account in HDFC Bank
- CSC Vle HDFC Bank में खाता खोलने के लिए सबसे पहले cscdigitalsevakendra को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से Login करें!
- Login हो जाने के बाद अब आप को सर्च बार में लोन लिखकर सर्च करना है!
- जैसे ही आप लोन लिखकर सर्च करते है! तो आपके सामने लोन की सर्विस आ जाएगी! आपको लोन की सर्विस के ऊपर क्लिक करना है!
- Loan की सर्विस खुलने के पश्चात आपके सामने ऊपर न्यू बार में HDFC Bank Account Opening लिखा नजर आएगा! आपको HDFC Account Open पर क्लिक करना है! (यह सर्विस अभी कुछ ही राज्य में शुरू की गई है)
- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा! जिसमे ग्राहक से उसका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा!
- और उसके नंबर पर OTP के साथ वेरिफिकेशन कराना होगा! तो सफलतापूर्वक OTP से वेरिफिकेशन संपन्न कराएं!
- इसके बाद आपसे आपका नाम आपकी फोटो आदि सभी जानकारी सही-सही भरें!
- इसके बाद आपको अपना पैन नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा!
- फिर आपको अपनी इनकम का समस्त विवरण भरना होगा! कि आपकी आय कितनी है! पूरी जानकारी भरने के बाद आपको अपने दोनों एड्रेस सही भरने है!
- अगर आपके दोनों एड्रेस एक ही है! तो आप दोनों जगह एक ही एड्रेस डाल सकते है!
- उसके बाद सभी जानकारी को एक बार अवश्य चेक कर लें इसके लिए आपको नीचे रिव्यू का बटन दिखाई देगा! आप रिव्यू के बटन पर क्लिक करें! और अपनी समस्त जानकारी एक बार चेक कर लें! अगर कुछ गलती पाई है! तो उसे सही कर लें और अगर सब कुछ सही है! तो नियम और शर्तों को एग्री करें! और Form को Submit कर दें!