Table of Contents
CSC Gas Agency
CSC Gas Agency, CSC Gas Distributer Registration, CSC Gas refill booking and CSC Gas Agency Banner: दोस्तों अगर आप भी सी एस सी एजेंसी अप्लाई करने वालो के लिए एक बहुत बडी खुशखबरी आ रही है! अब आप भी CSC Lpg Gas agency लेकर अच्छा पैसा कमा सकते है! और यह आपके लिए बहुत सुनहरा अवसर हो सकता है! बस आपको इसके लिए कुछ छोटी सी प्रक्रिया संपन्न करनी होगी! बस आपको इसके लिए CSC से गैस बटने के लिए आवेदन करना होगा! और आप बिना किसी एक्स्ट्रा पैसा लगाएं CSC LPG Gas Distributor ले सकते है!
CSC Gas Distributer Registration
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या आप CSC gas agency Registration अथार्त CSC Gas Sub Distributer बनाना चाहते है तो आप एक आम नागरिक है और अपने गाव में एक Village level gas Agency खोलना चाहते है तो आप सबसे पहले अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को लाँग इन करे https://digitalseva.csc.gov.in फिर CSC डिजिटल सेवा सर्च बाँक्स में जाकर Gas सर्च करे
सर्च में आये हुए Gas Connection (Ministry Of Petroleum Nnd Natural Gas) वाले लिंक पर क्लिक करे
या CSC GAS AGENCY REGISTION LINK:https://services.csccloud.in/MOP/Default.aspx
CSC LPG GAS DISTRIBUTORSHIP
New csc Lpg Gas Distributorship लेने के लिए आपके पास CSC जन सेवा केंद्र होना चाहिए इसलिए क्योकि CSC कांमन सर्विस सेंटर अपने सभी सीएससी केंद्र संचालकों को बिल्कुल फ्री में Lpg Gas Distributorship देने का एक सुनहरा मौका दे रहा है |
अगर आपके पास CSC काँमन सर्विस सेंटर नहीं होता है तो आप सबसे पहले नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके जान ले की आप जान ले कि सीएससी जन सेवा केंद्र कैसे खोल सकते है !
और अगर आपके पास CSC जन सेवा केंद्र है !तो आप किस प्रकार से सीएससी Lpg Gas Distributorship लेकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है और इसके लिए आप कैसे आवेदन करेंगे इसकी जानकारी हम आप को नीचे देने जा रहे है !कृपया जानकारी पूरी पढ़ ले !
Click Here To Read The Post in English
CSC GAS AGENCY खोलने के फायदे
अगर आप CSC SPV द्वारा सी एस सी केंद्र पर सी एस सी Gas Agency खोलते है तो आप को निम्नलिखित फायदा होगा
- सीएससी सेंटर से ही गैस सिलेंडर रिफिल बुकिंग हो सकेगी |
- आप अपने सेंटर पर ही उज्जला योजना के नए कनेक्शन दे सकेगे |
- CSC VLE गैस सिलेंडर की बुकिग कर पाएगा |
- सीएससी केंद्र संचालक अपनी दुकान से ही किसी भी कंपनी के गैस सिलेंडर की रिफिल बुकिंग की रिकवेस्ट लगा सकते है |
- CSC केंद्र संचालक को गैस सिलेंडर बुक कने का अच्छा कमीशन दिया जायेगा |
CSC GAS AGENCY DOCUMENTS REQUIRED
अगर आप csc के साथ गैस वितरक बनते है तो आप को कुछ डाकुमेंट की आवश्यकता होगी जैस
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पास बुक
- मोबाइल नंबर
- सीएससी आईडी
- इमेल आईडी
- 100 का स्टाप पेपर
- डिस्ट्रीब्यूटर एग्रीमेंट पेपर
CSC VLE डिस्ट्रीब्यूटर एग्रीमेंट पेपर
- सभी CSC VLE जो सीएससी गैस एजेंसी लेना चाहते है |उनके लिए यह एग्रीमेंट पेपर डाउनलोड करके तैयार करने होगे |
- इन सभी एग्रीमेंट पेपर को ध्यान से पढ़ें और सही जानकारी भरे
- 100 का स्टाम्प पेपर पर आपको यह एग्रीमेंट टाइप करना होता है और उसके बाद आपको ऐसे ही अपलोड करना होगा |
- csc spv Gas Distributor agreement :Click
- csc spv Gas Distributor paper :Click Here
HOW TO APPLY CSC GAS DISTRIBUTORSHIP
CSC गैस डिस्ट्रीब्यूटरशिप Online करने के लिए नीचे बताई गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक बड़े और निम्न तरीका अपनाये !
- csc के माध्यम से Lpg Gas Distributorship बनने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
- और दोस्तों अपने csc डिजिटल सेवा पोर्टल यूजर पर पासवर्ड से लाँगिन करे
- और सफलता पूर्वक वेबसाइट लोंगिन करने के बाद आपको CSC Lpg Gas Distributorship Registration के पेज पर पहुच जाना है
इसका डायरेक्ट लिंक(https://services.csccloud.in/MOP/Default.aspx)आपको नीचे दिया जा रहा है तो आप यहाँ पर क्लिक करके सीधे ही आप CSC Lpg Gas Distributorship Registration के पेज पर जासकते है
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने CSC Lpg Gas Distributoration registration का पेज खुल जायेगा
- और आपको Lpg Distributoration सीएससी क्लिक हेयर पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म आयेगा
आपको उस फॉर्म को भरकर सबमिट कर देना है |
- इसके बाद आप एक वितरक के रूप में कम करेगे और आपका जिस भी CSC Lpg Gas Agency के साथ एग्रीमेंट साइन होगा और वह आपको गैस सिलेंडर देने में मदद करेगा |
- इसके बाद आपको नीचे फॉर्म दिखाया गया है आपको इस फॉर्म को भरना है |और सफलता पूर्वक सम्मिट करना है
- ध्यान रखे इसमें आप को एक एग्रीमेंट तैयार करना है |और यह एग्रीमेंट आपके नियर बाई गैस वितरक द्वारा एग्रीमेंट साइन किया जाएगा |
- इसके लिए आप अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर की मदद ले सकते है और अपना एग्रीमेंट साइन करवा सकते है |
- इस प्रकार से आप बड़ी है असने से बहुत ही कम पैसे में CSC Lpg Gas Distributorship एजेंसी लेकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है |अगर आपको यहाँ पर कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट बाक्स में अवश्य बताये हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी |
गैस वितरक को होने वाले मुनाफा
- सीएससी कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से अपने गांवों में या ग्रामीण इलाकों में नए Ujjwala Yojana Gas कनेक्शन मात्र 20 रु में उपलब्ध करा पायेंगे!
- comman service centre के माध्यम से CSC Vle अपने ग्रामीण इलाके में New Gas की बुकिंग करने और उन्हें रिफिल करने की सेवा भी अपने जन सेवा केंद्र के माध्यम से ही उपलब्ध कराएगा इसके लिए किसी भी ग्राहक को कही भी एक दुसरे जगह चक्कर लगाने की आवश्नयकता नहीं होगी!
- CSC common service centre संचालक अपने छोटे गाव या कस्बो में टैक्सी या टेपो के माध्यम से सिलेंडर वितरण करेगा जिसका इसे अच्छा मुनाफा दिया जायेगा!
- जन सेवा केंद्र संचालक अपने यहाँ छोटे और बड़े दोनों प्रकार के सिलेंडर वितरण करा सकता है और उसी के हिसाब से सिलेंडर की बुकिंग स्टार्ट!
LPG Distributer CSC LPG GAS Distribution Affidavint form पर Signature नहीं कर रहे हो तो क्या करे
दोस्तों जैसा कि बहुत से CSC Vle भाइयो ने हमें बताया! कि उन्हें इस Gas Agency Lpg Distribution Affidavit form को Sign करने से इंकार कर रहे है! और बोल रहे है! की उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नही है! तो एसे में क्या करे!
- सबसे पहले आप यह तय करे कि आपका CSC Center Gas Distributor से लगभग 10 km दूर होना चाहिए!
- यदि वो इसके लिए मना करे या या उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी न हो तो
- आप अपने CSC District manager से संपर्क कर उन्हें इसके विषय में अवगत कराये!
- और अपना CSC Gas Agency Center खोलने में उनकी सहायता लेने के लिए! निचे दिए गए CSC District Managers के Number पर सम्पर्क करे! https://www.vlesociety.com/csc-district-manager-mobile-number/
We interested
yas
I am interested our csc LPG connection sir/medam.
This is my contact No. 8179515525.
Gas Agency wale Agreement par sign karne se inkar karte hai bolte hain ki hame iske bare men koi jankari nahin hai. E-dm bhi Support nahin kar rahe hain.
Omc resposene loing failed