CSC ECI Payment Released

//

CSC ECI Payment Released

CSC ECI Payment Released: Friends यदि आप एक CSC Vle हैं! और आपने यदि आपने CSC Economic Census Survey Project में आपने Work किया था! तो आप सब क लिए एक खुशखबरी है! आपका CSC Economic Census Survey का पेमेंट जो काफी समय से रुका हुआ था वह आपके खाते में  भेज दिया गया है! यदि आप Chek करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा!

CSC ECI Payment- मई 2021

May 2021

CSC ECI Payment- नवम्बर 2020

CSC ECI Payment- नवम्बर 2020 

यह भी पढ़े:

CSC Aadhar Center Registration: Click Here 

CSC UP Edistrict Portal Registration: Click Here 

 कैसे चेक करें CSC ECI Project Payment

  • सबसे पहले CSC Digipay ओपन करें!
  • इसके बाद CSC ID का उपयोग  कर के Login करें!
  • फिर लीडर SYNC में जायें!
  • Passbook/Ledger Section पर जाएँ!
  • और SYNC को क्लिक करें!
  • अब आपके सभी Pending ECI Payment दिखेंगे!
  • अगर Digipay में प्राप्त नहीं होता है, तो CSC Wallet चेक करें!

what to do if csc payment is not received

प्यारे दोस्तों अगर आपको आपका CSC Digipay Payment नहीं मिला है! तो आप परेसान न होयें आप एक दो दिन का इन्तजार कर लें! हो सकता है किसी टेक्निकल इशू की वजह से न आ पाया हो! अगर फिर भी नहीं आता तो आप अपने जिले के CSC District manager से Contact कर के पता करें! की आपका CSC ECI Payment रोका तो नहीं गया है! अगर रोका गया है तो अपने जिले के CSC District Manager से बात कर के Resolve करवा लें!

यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.org/economic-survey

Economic Census CSC Payment होल्ड होने का कारण

प्यारे दोस्तों अगर आपने आर्थिक गणना में काम किया हुआ है! तो आपको बताया जा रहा है! की आप सभी Vle ECI पोर्टल को अच्छे से चेक कर लें! कोई सर्वे ऐसा तो नहीं है! जिसे अभी तक आपके द्वारा Approved न किया गया हो! अगर आपके ECI Portal पर एक भी ऐसा सर्वे पाया जाता है!तो आपका Payment रोक दिया जायेगा! किसका पूर्ण दायित्व आपका होगा! आप सब से Request है आप सब इस काम को पूरा कर लें ताकि आगे की भुगतान प्रक्रिया पूरी की जा सके!

Economic Census CSC Payment होल्ड होने का कारण

Leave a Comment