CSC Divyang disabled Registration for free wheelchair Distribution
CSC Divyang disabled Wheelchair Registration: अब CSC में होगा दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन, दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम एलिम्को व Common Service Center ने मिलकर एक पहल की है!
सीएससी से दिव्यांगजन करवा पाएंगे निशुल्क रजिस्ट्रेशन
दोस्तों दूर ग्रामीण इलाको में रहने वाले दिव्यांगजनों तक कृतिम अंग उपकरण पहुँचाने के लिए CSC के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है! दिव्यांग जन Common Service Center में जाकर कृतिम अंग व उपकरण के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है! जिसके बाद एलिम्को उन्हें कृतिम अंग उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराएंगे!
Currently CSC Divyang Project is in Pilot Phase
Common Service Center (CSC) के जिला महा प्रबंधक ने बताया की ग्रामीण इलाकों में रहने वाले! दिव्यांग जनों को रहत पहुचने के लिए भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम व कॉमन सर्विस सेण्टर ने एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किया है! बताया की सबसे पहले यह सुविधा बिजनौर, हमीरपुर, झांसी, संभल व शामली जनपदों में शुरू की गयी है!
40 प्रतिशत से ज्यादा विकलांगता वाले आवेदकों को मिलेगा लाभ
इसके तहत कोई भी दिव्यांगजन सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया! 40% या उससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर में प्रस्तुत कर आवेदन कर सकता है!
यह भी देंखे: मुफ्त सिलाई मशीन योजना
मिलेंगे यह उपकरण
जिला प्रबंधक ने बताया की ट्राई साइकिल, व्हील चेयर,व कृतिम अंगो के लिए! कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा प्राप्त आवेदनों पर दिव्यांग जनों को एलिसको द्वारा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे!
Divyang Registration From CSC Vle
- सबसे पहले https://alimco.csc-services.in/index.php/ पर जाएँ!
- ”Login Via CSC Connect” पर क्लिक करें !
- Fill Vle State and District For Registration
- इसके बाद New Candidate Registration पर क्लिक करें!
- Divyang Candidate की Details भरें!
- and Verify Using OTP
- और अपका Disabled Registration Complete हो जाएगा!