Table of Contents
Csc District Manager Contact Number CSC Helpline Number
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है CSC District Manager Contact Number और हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताये गे की आप लोगो के पास सीएससी है! और अगर आप CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से बात करनी है! तो आप को उनका हेल्पलाइन नम्बर कहा से मिलेंगा! और उनसे कैसे बात कर पाएंगे तो यह सब जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े! और समझे! तो चलिए दोस्तों इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे है |
सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर Contact Number
अगर आप एक CSC जन सेवा केंद्र संचालक है! तो आपको कभी ना कभी CSC की सेवांए में समस्या का समाधान कैसे किया जाय! और किस प्रकार से CSC Team से संपर्क किया जा सकता है |
तो हम आपको यंहा पर CSC से संपर्क करने की पूरी जानकारी जा रहे है! साथ ही साथ CSC District Manager CSC स्टेट हेड और CSC की टीम के हेल्पलाइन नंबर देने जा रहे है! जिससे आप अपनी समस्या का समाधान करा सकें Csc District Manager Contact Number Helpline Number
योजना का नाम | CSC District Manager |
लाभार्थी | CSC VLE |
आंफिशियल वेबसाइट | CSC.GOV.IN |
सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर लिस्ट | Click Here |
What IS CSC District Manager
जी हाँ दोस्तों अगर आप CSC के अन्दर काम करते है! तो आपको पता होगा की CSC में अब सभी जिले के अन्दर एक या दो Csc District Manager बनाये हुए है!
जो की अपने जिले के अन्दर सभी CSC VLE को सहायता प्रदान करते है! या फिर CSC के क्रियावंत में अपनी भूमिका निभाते है! और ग्रामीण व शहरी इलाको में CSC VLE सही प्रकार से काम कर पता है |
Csc District Manager का काम
सभी CSC District Manager का कार्य सभी जन सेवा केंद्र को सही तरीके से संचालित कराना है उसके अलावा समय-समय पर सभी जन सेवा केंद्र संचालकों को नई-नई योजनाओं और जानकारी से सूचित करना है जैसे कि आपको पता है|
कि CSC कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर समय-समय पर नई सेवाएं आती रहती हैं| और इन सभी सेवाओं पर कैसे कार्य करना है और क्या क्या इनका फायदा है उनकी जानकारी एक नए CSCVLE को नहीं होती है |जिससे के CSC के अंदर सही से कार्य नहीं हो पाता है इसी के लिए सभी जिले के अंदर सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बनाया गया है|
जो कि इन सभी सेवाओं को अपने जिले के अंदर चला सके और जिले में जो भी ट्रेनिंग का काम होता है वह भी CSC जन सेवा केंद्र संचालक तक पहुंचा सके CSC के अंदर होने वाले सभी मीटिंग या CSC Workshop का संचालन करा सकें |
FIND CSC DISTRICT MANAGER CONTACT NUMBER
दोस्तों यंहा पर हम आपको CSC के अन्दर कोई भी समस्या होती है! तो किस प्रकार से आप अपने जिला के अन्दर CSC District Manager का नंबर प्राप्त कर सकते है! CSC District Manager का नम्बर प्राप्त करना बड़ा ही आसान है! उसके लिए निम्नलिखित तरीका अपनाये |
जन सेवा केंद्र CSC District Manager का नंबर निकालने के लिए सबसे पहले यंहा पर CSC की आंफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके Csc.Gov.in वेबसाइट पर जांए |
सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया है!जिसमे आपको राइट साइड पर CSC District Manager Under CSC 2.0 लिखा दिखेगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना होगा |
- जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आप देख पाएंगे कि आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको CSC District Manager की कांटेक्ट लिस्ट डाउनलोड करने का पेज आएगा आपको यहां पर CSC District Manager लिस्ट डाउनलोड करने के ऊपर क्लिक करना है और इस लिस्ट को डाउनलोड कर लेना है
CSC 2.0 State Wise Resources
- यहां से आप एक्सेल फॉर्मेट में सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की लिस्ट को डाउनलोड कर पाएंगे और अपने जिले के अंदर जो भी CSC District Manager कार्य कर रहे हैं उनसे संपर्क करके किसी भी प्रकार की CSC से सम्बन्धित सहायता ले पाएंगे |
नहीं देख पा रहे है सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की लिस्ट
अगर आपको CSC की वेबसाइट पर CSC District Manager कार्य कर रहे है! उनसे संपर्क करके किसी भी प्रकार की CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का नंबर आप डायरेक्ट ही यहाँ से CSC District Manager List डाउन लोड करे |
Csc District Manager Contact Number / What Is CSC State Head
किसी भी समस्या या सुझाव के लिए सभी राज्य में CSC State Head का गठन किया है! सीएससी अपनी सेवांए को दिन ब दिन बेहतर बनाता जा रहा है! जिससे आपको कोई भी समस्या आने की गुंजाईस नही रहती है! इसी के लिए CSC State Head सभी VLE को और सभी CSC District Manager को सहायता प्रदान करते है! जिससे के किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके और सभी राज्य में एक से CSC State Head कार्य करते है! अगर आपका राज्य बड़ा है! तो आपको यंहा दो CSC State Head कार्य करते है! अगर आपका राज्य छोटा है! और अगर आपका राज्य छोटा है! तो यंहा पर सीएससी के State Head कार्य करते है! अगर आपको कोई भी समस्या आती है! तो आप सीधे ही उनसे संपर्क कर सकते है |
How To FIND CSC State Head Number
ध्यान दें ! अगर आप CSC State Head से कोई भी सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने स्टेट हेड का नंबर प्राप्त करने के लिए ऊपर बताई गई लिस्ट में अपने स्टेट हेड का नंबर देख सकते हैं और उसके बाद अपने स्टेट हेड से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं |
How To Complaintसीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर
कोई भी CSC District Manager अगर आपको सहायता नहीं करता है या फिर आपको सीएससी सेंटर बंद कराने की धमकी देता है या फिर आपसे पैसे की मांग करता है तो आप इसके लिए सीएससी उच्च अधिकारी या CSC State Head से शिकायत कर सकते हैं इसके लिए मैंने ऊपर आपको CSC State Head Number प्रदान किया है आप उनसे संपर्क करके अपने जिले के अंदर रहने वाले CSC District Manager की शिकायत दर्ज कराएं |
नोट यह भी पढ़े How To Change Mobile Number In Aadhar Card Online
NEW CSC HELPLINE NUMBER
CSC common सर्विस सेंटर संचालको के लिए एक और बड़ी जानकारी निकल कर आ रही है! अगर आप भी CSC सेंटर चला रहे है या फिर आप CSC जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है! तो आपको लिए यह जानकारी बड़ी ही महत्वपूर्ण हो सकती है!क्योकि CSC सेंटर खोलने के लिए या फिर CSC में काम करने के लिए या फिर CSC में काम करने में आपको मदद की आवश्यकता हिती है! और यह हेल्प आपको CSC हेल्पडेस्क से प्राप्त होती है! लेकिन हाल में CSC सेंटर ने अपने हेल्पलाइन नंबर में बदलाव कर दिया है! सीएससी हेल्पलाइन नम्बर तो आपको CSC के पुराने नंबर से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाएंगी यह नंबर क्या है! और यह कब से लागु होने वाला है इसकी जानकारी आपको हम बताने वाले है |
इस नई सीएससी 2.0 योजना की मुख्य विशेषताएं
ग्राम पंचायतों में 2.5 लाख सीएससी का एक आत्मनिर्भर नेटवर्क
एकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ई-सेवाओं का बड़ा गुलदस्ता
हितधारकों की सेवाओं और क्षमता निर्माण का मानकीकरण
स्थानीयकृत हेल्प डेस्क का समर्थन
अधिकतम कमीशन साझा करने के माध्यम से वीएलई की स्थिरता
अधिक महिलाओं को वीएलई के रूप में प्रोत्साहित करना
Csc District Manager Contact Number / सीएससी 2.0 योजना
CSC योजना के मूल्यांकन के आधार पर, सरकार ने 2015 में CSC 2.0 योजना को देश भर की सभी ग्राम पंचायतों में CSCs के आउटरीच के विस्तार के लिए शुरू किया।
सीएससी 2.0 योजना के तहत, 2019 तक देश भर में 2.5 लाख जीपी में से प्रत्येक में कम से कम एक सीएससी स्थापित किया जाएगा। मौजूदा योजना के तहत सीएससी के कामकाज को भी मजबूत किया जाएगा और पूरे देश में अतिरिक्त 1.5 लाख सीएससी के साथ एकीकृत किया जाएगा।
सीएससी 2.0 योजना एक सार्वभौमिक प्रौद्योगिकी मंच के माध्यम से सेवा वितरण को समेकित करेगी, जिससे देश में कहीं भी नागरिकों के लिए ई-सेवाएं, विशेष रूप से जी 2 सी सेवाओं को सुलभ बनाया जा सकेगा ( CSC Helpline )
जी हाँ दोस्तों आज हम इस पोस्ट के बारे में आप को पूरी जानकरी बताई है! तो अब हमारी इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े और समझे |
अब आपको Booth और Officer Details की जानकारी आपकी स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी!
Detals jakar chahatahu