Table of Contents
Csc Digital Seva Portal All Connect Link Csc Login Registration
जी हाँ दोस्तों हमने यंहा आपको सीएससी के अंतर्गत के करने वाली कुछ सर्विस और उसका डायरेक्ट लिंक दिया है! तो आप बिना कंही भटके अपने मनचाहे सर्विस का आनन्द एक ही जगह से ले सकते है! यंहा पर आपको सीएससी की हर सर्विस और उसका डायरेक्ट मिलता रहेगा यंहा पर भविष्य में लिंक भी अपडेट किए जा सकते है |
डिजिटल सेवा पोर्टल का प्रयोग कैसे करे और सीएससी पोर्टल लॉग इन कैसे करे
आप में से बहुत लोग जो न्यू vle है जो न्यू सीएससी रजिस्ट्रेशन हुए है! उनको अभी CSC डिजिटल सेवा के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है! की सीएससी लॉग इन कैसे करे और सीएससी डिजिटल सेवा का लाभ उठा सके |
तो दोस्तों आज इस पूरी पोस्ट डिजिटल सेवा सीएससी पोर्टल के बारे में पूरी तरीके से बताएँगे की किस प्रकार से CSC Portal के बारे में पूरी तरीके से बताये की किस प्रकार से CSC Portal LOGIN करना है और अगर आप एक नए VLE है तो किस प्रकार से आपको अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पर डिजिटल सेवा लॉग इन करके और किस प्रकार से सेवाओं का लाभ लोगो तक पहुचाना है |
नोट यहं भी पढ़े सीएससी से होगा निर्वाचन कार्ड का काम
How Do Digital Seva Login
तो दोस्तों चलिए शुरू करते है! सबसे पहले हम बात करते है की CSC VLE LOGIN कैसे करे
आप सबसे पहले सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल के इस लॉग इन सीएससी लिंक पर क्लिक करके डिजिटल सेवा पोर्टल पर पहुच जांए
यंहा पर आपको एक CSC Login का आप्शन मिलेंगा! यंहा पर सब से ऊपर साइड में सीएससी पोर्टल लॉग इन करने के लिए एक लॉग इन बटन दिखेगा |
यहाँ पर आपको लॉग इन पर क्लिक करना है जैसे ही आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे आपके सामने सीएससी डिजिटल सेवा लॉग इन पेज ओपन हो जायेंगा |
यहां पर आपसे आपका CSC ID और Password यानी की यूजर नेम और पासवर्ड मांगा जाएगा! यहां पर आपको जो Digimail के द्वारा CSC ID और Password प्राप्त हुआ है! वह यहां पर आपको डाल देना है और CSC Login पर क्लिक करना है!
जैसे ही Sign In करेंगे और हमारा आईडी पासवर्ड सर्वर में मैच होगा! मैच होने के बाद हमारा पोर्टल Open होगा और CSC Digital Seva Portal का Dashboard हमारे सामने दिखाई देगा, Digital Seva CSC का Dashboard कुछ इस प्रकार के से आपके सामने दिखाई देगा |
CSC DIGITAL SEVA DASHBOARD
जी हाँ यहाँ पर आपको कुछ मेनू है जो किस प्रकार से काम करते है! उसके बारे में भी मै आपको जानकारी देता हूँ! सबसे पहले आपको दिखाई देगा! Dashboard में Government insurance Electricity Telecom Skill Education Pan card सर्विस के Icon आपको दिखाई देंगे |
अब अगर आप इनमे में से किसी भी एक Icon पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उससे सम्बंधित जीतनी भी सर्विस डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है! वह सब दिखाई देंगी और उन सीएससी सर्विस को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप उन पर क्लिक कीजिये और वह आपको सामने ओपन होकर आ जांएगी इसके बाद दूसरा आपको जो Icon आपको दिखाई देंगे |
Csc Digital Seva Portal All Connect Link Csc Login / Digital Seva Wallet
Wallet Icon पर जब हम Click करेंगे तो यंहा पर आपके सामने कई Option दिखाई देंगे! (Summery Add Money Balance Transfer Recharge History)
- इनके बारे में हम आप लोगो को थोड़ी सी जानकारी देने जा रहे है! जब आप Summery पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके वॉलेट में कितना बैलेंस है! वह आप को दिखाई देगा और आप यंही पर Add Money के आप्शन पर क्लिक करके अपने wallet में नया पैसा जोड़ सकते है! यानी की आप अपने वॉलेट में पैसा डाल सकते है |
- इसके बाद आप को ऑप्शन दिखाई देंगा वॉलेट में बैलंस ट्रांसफर Balance Transfer इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पर बनांये हुए किसी दुसरे ऑपरेटर को अपने Main Wallet से पैसा ट्रांसफर कर सकते है |
- और इसी प्रकार से Revoke ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप उसी ऑपरेटर के वॉलेट से पैसा अपने Main Wallet! में वापस ला सकते हो
- फिर दोस्तों इसके बाद जो आपको दिखाई देगा वह होगा! Recharge History
Recharge History पर जैसा ही आप क्लिक करेंगे तो आपने अपने वॉलेट को कितनी बार कब कब कितने अमाउंट से रिचार्ज किया है! वह पूरी जानकारी दिखाई देगी |
डिजिटल सेवा पासबुक
- फिर इसके बाद आपको जो नया आप्शन दिखाई देंगा वह है पासबुक
- पासबुक पर जैसे आप क्लिक क्लिक करेंगे तो यंहा पर आपको कई आप्शन दिखाई देंगे Wallet Ledger Refund Cash back Operator Ledger Fund Transfer
- Wallet Ledger पर क्लिक करेंगे तो अपने डिजिटल सेवा पोर्टल से जीतनी भी बार सर्विस का पेमेंट किया है! तो उस पेमेंट की पूरी हिस्ट्री आपके वॉलेट लेद्गेर में मौजूदा रहेंगी यहाँ से आप अपने CSC Transaction History देख सकते है |
- Refund और इसी प्रकार से आपको जो पैसा गलती से कभी फास जाता है! तो किसी भी सर्विस में तो वह पैसा जब भी वापस होगा! तो वह रिफंड आप्शन में आपको मिल जायेगा |
- Cashback और दोस्तों अगर किसी भी स्कीम के तहत कैश बैक मिला है!आपको तो वह यहाँ आपको मिल जायेगा
- Operator Ledger इसका इस्तेमाल करके आप अपने सभी ओपरेटर की ट्रैजैकशन हिस्ट्री चेक कर सकते है!
- इसके बाद आपके सामने जो ऑप्शन दिखाई देगा वह है! Order
- Order History आपके सामने खुलकर आ जाएँगी अगर आपने कोई भी service खरीदी है! या उसका पेमेंट किया है! तो पूरी History यंहा पर आपको मिल जाएँग |
Csc Digital Seva Portal All Connect Link Csc Login / IMPORTANT POST
How Apply New CSC Center Free
कैसे CSC Portal से बिजली बिल जमा करके खूब लाभ उठाये जमा करने के लिए यंहा पर क्लिक करे
दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योकि आज हम अप लोगो को CSC डिजिटल सेवा पोर्टल के बारे में बताये है! तो आप लोगो के समझ में आयेगा इसलिए हमारी इस पोस्ट को जरुर पढ़े |
Dear sir I am Sapna bhai Meena main CSC se judna chahti hun CSC centre kholne ke liye mujhe kya karna hoga