Table of Contents
CSC Login Digital Seva Portal Login Work CSC Vle Login
CSC Digital Seva Login नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है! सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल के बारे में! क्योकि बहुत सारे लोग जो अभी New Vle है! और New CSC Registration हुए है! उनको अभी सीएससी डिजिटल सेवा के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है! की सीएससी कैसे लॉग इन करे और CSC डिजिटल सेवा सर्विस का लाभ कैसे उठा सके! तो हम इसी के बारे में अपने इस आर्टिकल के माध्यम से डिजिटल सेवा सीएससी पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे है! की आपको किस प्रकार से CSC Portal Login करना है! और अगर आप नए VLE है! तो किस प्रकार आपको अपना डिजिटल सेवा पोर्टल पर डिजिटल सेवा लॉग इन करके और किस प्रकार से सेवाओं का लाभ लोगो तक पहुचाना है! तो दोस्तों आज हम इसी के बारे में पूरी जानकरी देने जा रहे है |
How Do Digital Seva Login
तो दोस्तों हम सबसे पहले बात करने जा रहे है! सीएससी Vle लॉग इन कैसे करे |
लॉग इन करने के लिए सबसे पहले CSC Digital Portal को Login करने के लिए यंहा पर करे! फिर आप डिजिटल सेवा पोर्टल पर पहुच जायेंगे |
फिर यंहा पर आपको एक CSC लॉग इन का आप्शन मिलेंगा यंहा पर सब से ऊपर साईट में CSC Portal Login करने के लिए एक Login बटन दिखेगा! और यंहा पर आपको Login पर क्लिक करना है! जैसे ही आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे आपके सामने सीएससी डिजिटल सेवा लॉग इन पेज ओपन हो जायेंगा |
और दोस्तों यंहा पर आपका CSC ID और पासवर्ड यानी की यूजर नेम और Password माँगा जायेंगा फिर यंहा पर आपको जो Digimail के द्वारा CSC ID और PASSWORD प्राप्त हुआ है! वह यंहा पर आपको डाल देना है! और CSC Login पर क्लिक करना है! जैसे ही Sign In करेंगे और हमारा आईडी पासवर्ड सर्वर में मैच होगा मैच होने के बाद हमारा पोर्टल Open होगा और सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का डैशबोर्ड हमारे सामने दिखाई देंगा Digital Seva CSC का Dashboard हमारे सामने दिखाई देंगा |
Digital Seva Portal CSC Dashboard
सीएससी डिजिटल सेवा डैशबोर्ड
दोस्तों यंहा पर आपको कुछ Menu है! जो किस प्रकार से काम करते है! इसके बारे में भी मै आपको जानकारी देता हू! सबसे पहले आपको दिखाई देंगा! Dashboard में Government, Insurance , Electricity, Telecom, Skill, Education, Pan Card सर्विस के Icon आपको दिखाई देंगे |
और अब आप अगर इनमे से किसी भी एक Icon पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने उससे संबंधित जितनी भी सर्विस डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है वह सब दिखाई देंगी और आप उन CSC Services को इस्तेमाल करना चाहते है! तो आप उन पर क्लिक कीजिए और वह आपके सामने ओपन होकर आ जाएँगी |
इसके बाद दूसरा आपको जो Icon यंहा पर दिखाई देंगा वंह है! Wallet
डिजिटल सेवा वॉलेट
Wallet Icon पर जब हम क्लिक करेंगे तो यंहा पर आपके सामने कई आप्शन दिखाई देंगे! (Summery, Add Money. Balance Transfer, Recharge History )
Digital Seva CSC Login Portal Wallet
मै आपको इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देता हूँ जब आप Summery पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके वॉलेट में कितना बैलेंस है! वह आपको दिखाई देंगा और आप यंही पर Add Money के Option पर क्लिक करके अपने Wallet में नया पैसा जोड़ सकते है! यानी की आप अपने वॉलेट में पैसा डाल सकते है! इसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देंगा वॉलेट में बैलेंस ट्रांसफर
Balance Transfer
- इसके बाद विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने Digital Seva Portal पर बनाए हुए किसी दूसरे Operator को अपने Main Wallet से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं !
- और इसी प्रकार से Revoke ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप उसी ऑपरेटर के वॉलेट से पैसा अपने Main Wallet में वापस ला सकते हैं !
- इसके बाद जो आपके सामने Option दिखाई देगा वह होगा Recharge History
Recharge History पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपने अपने Wallet को कितनी बार, कब-कब, कितने अमाउंट से रिचार्ज किया है ? वह पूरी जानकारी आपको दिखाई देगी!
Digital Sewa Passbook
- फिर इसके बाद आपको जो नया Option दिखाई देगा वह है Passbook
- Passbook पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको कई Option दिखाई देंगे!
- Wallet Ledger, Refund, Cash back, Operator Ledger, Fund Transfer,
- Wallet Ledger पर क्लिक करेंगे तो आपने अपने Digital Seva Portal से जितनी भी बार किसी सर्विस का Payment किया है तो उस पेमेंट की पूरी History आपके Wallet Ledger में मौजूद रहेगी यहां से आप अपने CSC Transaction History देख सकते हैं!
Refund- और इसी प्रकार से आपको जो पैसा गलती से कभी फस गया था किसी सर्विस में तो वह पैसा जब भी वापस होगा तो वह रिफंड ऑप्शन में आपको मिल जाएगा!
Cashback-और अगर किसी स्कीम के तहत कैशबैक मिला है आपको तो वह यहा आपको मिल जाएगा!
Operator Ledger- का इस्तेमाल करके आप अपने सभी ऑपरेटर की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं !
इसके बाद आपके सामने जो ऑप्शन दिखाई देगा वह है Order
Order Histroy- आपके सामने खुलकर आएगी अगर आपने कोई भी Service खरीदी है या उसका पेमेंट किया है तो उसकी पूरी History यहां पर आपको मिल जाएगी!
Digital Seva CSC My Account
फिर इसके बाद यहां पर सबसे Main और मुख्य Option आपको मिलेगा Account
Account पर जब क्लिक करेंगे तो यहां पर 4 Option दिखाई देंगे
1- My Profile
2- Change Password
3- Change Wallet Pin
4- Update Bank Details
How Create CSC Wallet Pin / How Res et CSC Portal Wallet Pin ?
यंहा पर दोस्तों आपको वॉलेट पिन बनाना है! Reset भी कर सकते है! यंहा पर! और नया Wallet Pin भी बना सकते है !
इसके लिए आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे |
Mobile और
Digimail
यदि आप Mobile Choose करते हैं तो आपके को Reset करने के लिए एक OTP आपके मोबाइल पर जाएगा अन्यथा आपकी DIGIMAIL पर जाएगा!
जिसका प्रयोग करके आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल के Wallet का पिन Reset कर सकते हैं
How Update Bank Details in Digital Seva CSC portal
इसके बाद आपके सामने जो ऑप्शन दिखाई देगा वह है Update Bank Details
Update Bank Details क्लिक करेंगे तो इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं यदि आपका Bank Details आप बदलना चाहते हैं!
तो यहां से जब आप अपना Bank Details यहां पर अपडेट कर देंगे तो किसी भी CSC की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका Payment आपके खाते में आना है, तो आपके इसी Bank Details पर वह Payment आपके खाते पर आएगा, तो यहां से आप अपनी बैंक डिटेल भी अपडेट कर सकते हैं!
नोट यंहा भी पढ़े जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जी हाँ दोस्तों आज हम आप लोगो को CSC Digital Seva Login Portal के बारे में पूरी जानकरी बताई है! तो दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े!
New aadhar card center open
Center open in process and information
plese help sir .my cse id is not working.what i can do for this?please help me .i want to work on it.