CSC Digital Anganwadi Scheme Under Meri Fulwari and CSC Bal Vidyalaya Project
CSC Digital Anganwadi Scheme Under Meri Fulwari and CSC Bal Vidyalaya Project: इस योजना के अंतर्गत गांव के छोटे-छोटे बच्चों को शहरों के बड़े बड़े Play School के जैसे बुनियादी शिक्षा के साथ बुनियादी Computer की शिक्षा देने के Purpose से CSC Baal Vidyalaya व Meri Fulwari Scheme के जरिये आंगनवाडी केंद्र के अंदर CSC Vles के जरिये Computer व Amazone Alexa को Setup किया जा रहा है! Accourding to CSC Digital Manager Jind Vivek Sharma हाथवाला गांव को डिजिटल बनाने के लिए अप्रूवल मिल चुकी है! सम्बंधित आंगनवाडी केन्द्रों को पेंट करने के साथ साथ प्लास्टिक कुर्सियां और दो कंप्यूटर व अलेक्सा की स्थापना की गयी है!
यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.org/meri-fasal-mera-byora-yojana