Table of Contents
CSC Digipay kya Hai
CSC Digipay kya Hai: दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! कि CSC के अंदर वित्तीय सेवाओं को शुरू करने के लिए CSC Digipay Registration Service को शुरू किया गया है! इस Service की मदद से आप किसी बैंक का आधार के द्वारा Bank Balance Info & , Money Transfer , Cash Deposit , Cash Withdrawal , Aadhar Seeding आदि सेवाओं का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा सकते है! Digipay हाल ही में अभी Cash Deposit Service को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था! लेकिन CSC द्वारा यह बताया जा रहा है! कि जल्द ही CSC के अंदर नकदी जमा निकासी और बैलेंस इन्क्यारी की सभी सेवाएं पूर्ण रूप से शुरू की जाएगी!
ATTENTION VLEs! All CSCs should Help farmers use DigiPay to withdraw the amount transferred under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN).
CSC Digipay
CSC Digipay के अंदर Balance Enquiry, Cash Withdrawal आदि सेवाएं सही प्रकार से काम कर रही है! और यह बिलकुल निशुल्क है! तो आप भी CSC ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है! तो इस Digipay को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके इन सेवाओं का लाभ अपने ग्रामीण इलाकों में पहुंचा सकते है!
Digipay A N ew Way to Digital Banking Services In Digipay
VLEs can now deliver all online banking services to rural citizens through DigiPay… New Features: 1) Cash Deposit 2) Iris Transactions 3) DMT (Domestic Money Transfer) 4) Micro ATM 5) Wallet Top-Up
CSC Digipay New Version 6.7 Launch
आज Digipay New Version 6.7 आ गया है! जोकि काम करने में काफी सरल है! और जो भी दिक्कत थी वो सभी V 6.7 में नहीं आ रही है! इसके साथ-साथ दोस्तों CSC Digipay New Version 6.7 अच्छी तरीके से काम करेगा! इसके अंदर आपको पुराने आ रही समस्याएं देखने को नहीं मिलेंगे! तो अगर आप भी यह जानना चाहते है! कि इस CSC Digipay New Version 6.7 को कैसे Install करना है! तो हम आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में देंगे!
Digipay Cash Deposit Service Live
CSC Digipay चलाने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है! अब आप CSC Digipay New Version 6.7 के साथ Cash Deposit का काम शुरू कर सकते है! CSC के New Update अनुसार अब आप 23 बैंकों का पैसा जमा कर सकते है! अगर आपने अभी तक अपने CSC Digipay 6.5 को Update नहीं किया है! तो आप पुराने वर्जन को नए वर्जन के साथ Update कर सकते है! Update करने के बाद आपको CSC Digipay 6.7 में New Features देखने को मिलेंगे! उसमे आप Cash Deposit का काम शुरू कर सकते है!
CSC Digipay Provided Services
New CSC Digipay के अंदर आपको यह सेवाएं प्रदान की जाती है! जिनका लाभ आप ग्रामीण इलाकों के लोगों तक पहुंचा सकते है!
- Cash Deposit Coming Soon
- Cash Withdrawal
- Bill Pay
- Balance Inquiry
- Money Transfer
- Aadhar To Aadhar Fund Transfer Coming Soon
CSC Digipay 6.7 Software Download
दोस्तों CSC कॉमन सर्विस सेंटर संचालक भाईयों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है! CSC SPV ने अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में Digipay की Service में बदलाव कर दिया है! और मनी ट्रांसफर की सेवा लाइव कर दी है!
हाल ही में CSC SPV ने Digipay 6.7 Version लॉन्च कर दिया गया है! यहाँ पर आपको मनी ट्रांसफर की सेवा दी जाती है! साथ में यहाँ पर आप और भी ढेर सारे काम कर सकते है! CSC की मनी ट्रांसफर का सेवा का लाभ उठाना चाहते है! और आप अपने Digipay Wallet का पैसा कुछ ही सेकंड में अपने बैंक अकाउंट में लेना चाहते है! तो इसके लिए आपको अपने Digipay Software को Update करना होगा! या फिर आप अपने पुराने Software को Delete करके नया Software Install कर लें! New Software का Link आपको नीचे दिया जा रहा है! जहाँ से जाकर आप इसे Download कर पाएंगे! और अपने Computer में Install कर पाएंगे!
Download CSC Digipay New Version 6.7
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/csc-digipay