CSC Digipay Cash Transaction Register
CSC Digipay Cash Transaction Register: दोस्तों अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक CSC Vle है! तो आप सभी के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है! जैसा कि आप सभी को बता दें! Digipay देश भर में सुरक्षित रूप से Online Banking Services देने के लिए आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) प्लेटफार्म का उपयोग करता है! अगर आप CSC Digipay के माध्यम से जमा निकासी का काम करते है! तो आप सभी CSC Vle के लिए सरकार के तरफ से सीएससी डीजीपे कैश ट्रांजेक्शन रजिस्टर अनिवार्य कर दिया है! अब अगर आप Digipay के माध्यम से लोगों को पैसे के लेन-देन की सुविधा दे रहे है!
Useful Devices for CSC Center
या आप आपके पास HDFC Bank BC व SBI Bank BC या आपने किसी अन्य बैंक का BC ले रखा है! और आप सभी जमा निकासी करते है! तो आप सभी के पास रजिस्टर होना जरूरी है! और आप पैसे का लेन-देन की सुविधा लोगों को दे रहे है! तो आप सभी के पास इसका रिकॉर्ड होना जरूरी है! लेन-देन के प्रत्येक दिन का रिकॉर्ड रखने के लिए यह रजिस्टर आपके पास होना चाहिए! इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप किस प्रकार यह रजिस्टर अपने सेंटर पर मंगवा सकते है!
Benefits Of CSC Digipay Cash Transaction Register
- अगर आप अपने सेंटर पर रजिस्टर रखते है! तो आपके पास कस्टमर की लेन-देन की सारी जानकारी रहेगी!
- महीने में आपने कितना Transaction किया है! इसका रिकॉर्ड आपके पास रहेगा!
- जिससे अगर आपके सेंटर पर आकार कोई Transaction Record मांगता है! तो आप उस रिकॉर्ड को दिखा सकते है!
- यह रजिस्टर सभी CSC Vle के लिए अनिवार्य कर दिया गया है!
Order Now
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/csc-center-stamp-format-order-kaise-kare
CSC Digipay Cash Transaction Register Kaise Order Kare
सीएससी डीजीपे कैश ट्रांजेक्शन रजिस्टर अगर आप अपने सेंटर के लिए लेना चाहते है! तो आप सभी को हम यहाँ पर बताने वाले है! जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने CSC Center के लिए सीएससी डीजीपे कैश ट्रांजेक्शन रजिस्टर मंगवा सकते है!
- सबसे पहले आप सभी CSC Vle को इस Website पर जाना होगा!
- Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको उपलब्ध CSC के प्रोडक्ट दिखाई देंगे!
- Product पर Click करके आपको Buy Now पर क्लिक करना होगा!
- Buy Now पर Click करने के बाद आप रजिस्टर के लिए आर्डर कर सकते है!
- इस प्रकार से आप सीएससी डीजीपे कैश ट्रांजेक्शन रजिस्टर के लिए आर्डर कर सकते है!
Step By Step Online Order Process For Cash Transaction Register
- To order, you must first go to Hellokart.com.
- After this you have to select the product.
- Then you have to click on the option of Add To Cart or Buy Now.
- After this you will have to give Contact Information.
- Like your email id, mobile number.
- Then you have to fill the Shipping Address Details.
- After this you have to click on the option of Continue To Shipping.
- In this way you will be able to place the order.
अधिक जानकारी के लिए आप इस Helpline Number 8447702712 पर Contact कर सकते है!