CSC Dak Mitra Portal Registration 2022
CSC Dak Mitra Portal Registration 2022: दोस्तों अभी हाल ही में CSC के माध्यम से एक नए Portal CSC Dak Mitra Portal की शुरुआत की गयी है! सभी CSC Vle को एक नया काम इस पोर्टल के माध्यम से मिलेगा! CSC Dak Mitra Portal के माध्यम से वह हर महीने 10 से 15 हजार रूपये बहुत ही आसानी से कमा सकते है! इस Portal के माध्यम से CSC Vle को बहुत ही आसानी से इस काम को कर सकते है! इस Portal में आप बिना किसी शुल्क के अपना Registration कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
CSC Dak Mitra Portal Registration 2022
दोस्तों CSC के तरफ से CSC Dak Mitra Portal की शुरुआत की गयी है! CSC Vle को इस Portal के माध्यम से एक नया काम दिया जा रहा है! इसके माध्यम से CSC Vle को Parcel Booking, Parcel Tracking, Report आदि बहुत अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे काम कर सकते है! इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/fpo
इस पोर्टल के तहत मिलने वाली सेवायें
CSC Dak Mitra Portal के माध्यम से आपको ग्राहकों के पार्सल को भेजने के लिए पार्सल की एंट्री करनी होगी! ग्राहक आपके पास आकर अपना पार्सल देंगे! जिसकी आपको एंट्री करनी होगी! इसके बाद उस पार्सल की एंट्री करने के बाद पोस्ट ऑफिस से डाकिया आपके ऑफिस से आकर पार्सल ले जायेगा! इस पार्सल के पहुँच जाने के बाद आपको इसका चार्ज दे दिया जायेगा! यह चार्ज आपके अकाउंट में भेजा जायेगा!
CSC Dak Mitra post office Vle Registration
- Registration करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Continue with connect पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
- जहाँ आपको अपना CSC का User Id और password डालना होगा!
- इसके बाद आपको इसमें Login करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा!
- जिसे आपको भरकर जमा करना होगा!
- इसके बाद आपका CSC Id इससे लिंक हो जायेगा!
- इसके बाद आप Parcel Booking, Parcel Tracking, Report etc के कामों को आसानी से कर सकते है!