CSC Center will be opened at Ration Dealer (Kotedar)

//

CSC Center will be opened at Ration Dealer (Kotedar) राशन कोटेदारो को कामन सर्विस सेंटर बनाने की तैयारी

राशन दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर बनाने की तैयारी अमर उजाला ब्यूरो शुरू किए जाएं। यानी आम लोगों को यहां सारी लखनऊ। प्रदेश भर की राशन की सुविधाएं मिल सकेंगी। जैसे, राशन 80 हजार उचित दर की दुकानों पर कार्ड बनवाना, वोटर लिस्ट में कॉमन सर्विस सेंटर बनाने की नाम, आधार कार्ड में परिवर्तन, पैन तैयारी है। इससे जहां इन दुकानों कार्ड आदि काम इन सेंटरों पर ही की आय में इजाफा होगा वहीं आम हो सकेंगे। यहां सौ रुपये का स्टांप लोगों को इनसे काफी लाभ खाद्य विभाग की ओर से पत्र बेचने तक की भी अनुमति दी मिलेगा।

इसका प्रस्ताव खाद्य एवं शासन को भेजा गया प्रस्ताव, जाएगी। इससे दुकानों पर आय भी रसद विभाग की ओर से शासन को जल्द होगा काम शुरु बढ़ेगी और कुछ लोगों को रोजगार भेजा गया है। भी मिलेगा। साथ ही लोगों को विभिन्न विभागों ने सौ दिन के पांच किलोका सिलिंडर सुविधाएं मिल सकेंगी। अपर विकास कार्यों की कार्ययोजना देने की भी तैयारी आयुक्त खाद्य अनिल दुबे के तैयार की है।

Useful Devices for CSC Center

खाद्य विभाग ने इस मुताबिक इस बाबत प्रस्ताव शासन बाबत पूरी योजना पर काम शुरू इस बार आश्रयहीन तथा कचरा को भेजा गया है। कर दिया है। सबसे महत्वाकांक्षी उठाने वालों को भी जोड़ने की दूसरा प्रस्ताव शासन को भेजा परियोजना निशुल्क राशन वितरण तैयारी कर रही है। इन सभी के गया है कि राशन डिपो पर या है। दाल, नमक, खाद्य तेल भी राशन कार्ड बनाने का अभियान दुकानों पर पांच किलो का साथ में दिया जाएगा।

इस पर शुरू होने वाला है। इसके अलावा सिलिंडर मिल जाए। इन दोनों गंभीरता से काम करने को कहा एक नई योजना के रूप में इस बार प्रस्तावों को हरी झंडी मिलते ही इन गया है। तैयारी यह है कि राशन की सभी पर तेजी से काम शुरू करने की राशन वितरण योजना से सरकार दुकानों पर कॉमन सविस सेंटर तैयारी की जा रही है।

Leave a Comment