New Csc Registration Online Process / Apply For csc Digital Seva CSC Portal
CSC Center Registration Online Process Apply For New CSC Center: दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है! की अगर आप एक नई CSC आईडी लेना चाहते है! तो हम इसके बारे में बताने वाले है तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े |
CSC Apply Digital Seva CSC
तो दोस्तों आज हा बात करेंगे की COMMON SERVICE CENTRE सीएससी का पंजीकरण को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन अब आप New CSC Registration Online स्टार्ट हो गया है! अब आप New CSC Registration Online आवेदन कर सकते है लेकिन पहले की तरह अब New CSC Registration नहीं होगा! इसके लिए कुछ बदलाव किए गए है!
CSC Apply
अगर आप एक नया CSC Center खोलना चाहते है! तो आपको हम बताने जा रहे है! कि New CSC Registration कैसे करें! New CSC Center लेने के लिए आपको क्या करना होगा! क्योकिं अब नया सीएससी जन सेवा केंद्र लेने के लिए कुछ बदलाव किए गए है!
CSC Registration New Update
दोस्तों अगर आप New CSC Register करना चाहते है! और उसके लिए जोकि TEC Certificate अनिवार्य कर दिया गया है! तो उसके लिए आपको जो TEC Registration करने का Process है! वह कुछ अलग है! तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को Fallow करना है! और फिर अपना CSC TEC Course के लिए रजिस्ट्रेशन करना है! अगर आप एक CSC Vle है! उसके लिए TEC Certificate अर्थात Tele Center Enterpreneur Course है! और अगर आप ने New CSC Apply करके CSC Vle बनना चाहते है! तो उसके लिए आपको किसी की TEC बजाय CCE अर्थात Certificate Course in Enterpreneurship के लिए पहले Register करना होगा! और इसी कोर्स के माध्यम से आप New CSC Apply कर पायेंगे!
How Apply TEC /CSC Course for New CSC Registration Online
तो आज हम बताने जा रहे है इस पोस्ट के माध्यम से यदि आप CSC Online Application देना चाहते है! और CSC Registration करना चाहते है! तो आप किस प्रकार से आपको CSC Registration करना है!और common सर्विस सेंटर Digital सेवा केंद्र CSC आवेदन करने के लिए आपको किन चीजो की जरुरत होगी! और कौन से आवश्यक दस्तावेज आपके आवेदन के समय अपने पास रखने होंगे!
दोस्तों सबसे पहले वह लोग जो नहीं जानते है की COMMON SERVICE CENTRE CSC क्या है! तो आज हम बाताते है! और इसके बारे में आधिक जानकारी के लिए CSC ऑनलाइन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/csc-digital-seva-portal
Benefits of CSC Digital Seva Center
Common Service Center यानी की CSC केंद्र है! दोस्तों जिसका ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है! और online आवेदन के बाद हम आपको एक पोर्टल का यानी की Digital Seva Kendra पोर्टल का आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है! और इसके माध्यम से हम वहां पर लाँग इन करके सरकारी और गैर सकरी बहुत सी सरकारी सेवांए csc के माध्यम से नागरिको तक पहुचाते है! CSC के माध्यम से और अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते है! और बहुत सारी योजनाये जैसे की भारत सरकार की बहुत सारी योजनाये जैसे की-
भारत सरकार की बहुत बड़ी योजना सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य भी Digital Seva CSC के माध्यम से होने जा रहा है! जिसके माध्यम से आप कार्य करके अपने केंद्र का नाम बढ़ा सकते है! और अपने बिजनेस को और भी आधिक उचाई पर पहुचकर अच्छा से अच्छा पैसा कमा सकते है!
CSC Online Application के लिए आवश्यक योग्यता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए!
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए!
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक होना चाहिए!
- आवेदक के पास अपनी या किराए की एक दुकान होनी चाहिए!
- आवेदक के पास एक कंप्यूटर एक प्रिंटर और इंटरनेट का साधन होना चाहिए!
CSC Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज
New CSC Apply करने का प्रोसेस शुरू करना हो! तो उससे पहले आपको कुछ दस्तावेज पहले ही अपने कंप्यूटर में Scan करके रख लेने है!
- आधार कार्ड Original (50KB से 80KB)
- बैंक चेक Original (50KB से 80KB)
- आवेदक रंगीन फोटो (10KB से 20 KB)
CSC Online Registration Process
- सबसे पहले आपको इस Official Website https://register.csc.gov.in/register पर जाना होगा!
- इस लिंक पर जब क्लिक करेंगे! तो आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
- यहाँ पर आपको NEW CSC VLE सेलेक्ट करना होगा!
- अपने TEC Certificate का नंबर इन्टर करना होगा!
- अपना मोबाइल नंबर इन्टर करना होगा! और सिक्योरिटी की Captcha फिल करके Submit करना होगा!
- इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर OTP password प्राप्त होगा!
- अब आपको यहाँ पर Fill करके Submit करेंगे और आपका मोबाइल Verify हो जायेंगा फिर इसके बाद आपके सामने ईमेल आईडी का एक बाक्स दिखाई देगा!
- यहां पर आप अपनी ईमेल आईडी लिखेंगे और उसको भी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करके वेरीफाई कर देंगे!
- इसके बाद आपको Aadhar Card का वर्चुअल आईडी पूछा जाएगा
- यहां पर दिख रही स्क्रीन में आपको अपने आधार का virtual ID लिखना है! और आधार पर लिखा हुआ अपना नाम लिखना है!
-
उसके बाद Gender चुनना है! और अपनी जन्मतिथि लिखनी है!
- अपने State/राज्य का चयन करना है! और अपने District जिले का चयन करना होगा!
- फिर दोस्तों आपके पश्यचत Rural ग्रामीण आफ अथवा Urban नगरीय का चयन करना होगा!
- और Authentication Type में मोबाइल वन टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट FMR या आइरिश IIR ऑप्शन का चयन करना है!
- और Captcha Type करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है!
- Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
- यहाँ पर आपको अपना Photo अपलोड करना है!
- और उसके पश्यचत उसकी KIOSK Details फिल्ड में Kiosk नाम यानी की अपने CSC सेंटर अथवा ग्राम पंचायत का नाम या आपको अपना जिला फिल करना होगा |
- और इसके बाद अपने ग्राम पंचायत अथवा मोहल्ले का नाम Fill करना होगा |
-
इसके बाद आवश्यक सभी फिल्ड को आपको Fill करना है
- अपने CSC Gram Panchayat की Location, Map पर दर्शाने के लिए वहां पर Red पॉइंट को क्लिक करके पहुंचा देना है!
- और Pan Card डिटेल में आपको Individual सेलेक्ट करना है!
- उसके बाद अपना नंबर लिखना है! और Verify बटन पर क्लिक करना है! फिर आपका पैन कार्ड वेरीफाई होने का मैसेज दिखाई देगा!
- और उसके बाद आपको Banking Details में आपको अपनी Saving अथवा Current Account को चुनकर अपना अकाउंट होल्डर का नाम लिखना है!
- फिर बैंक का IIFC Code और बैंक अकाउंट नंबर लिखना है! उसके बाद कैंसिल चेक बुक ऑप्शन में आपको अपने बैंक की अकाउंट की कैंसिल चेक अथवा बैंक पास बुक का फ्रंट पेज जहाँ पर आप का फोटो लगा हो! और बैंक डिटेल लिखी हुई हो! उस पेज को स्कैन करके अधिकतम 80KB JPG फाइल में फॉर्मेट में अपलोड करना है!
- Submit करने के बाद आपका CSC Vle Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा! और आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
- जहाँ पर आपका CSC Vle Registration Application Reference Number जनरेट हो जाएगा! और आपकी Details सारी दिखाई देगी!
- आप इस पेज को डाउनलोड कर लीजिए! अथवा प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए! जल्द ही आपके रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपको CSC Portal की User Id और Email का आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा!
Sir, CSC ID And Password Kitne Dino me Receive Hota hai ?
Thanks for this POST, Very Helpful Post,
Dear,Sameer
You have to register at first after that your application will have to approve by Your District Managers..So,You may contact me for further details
rdd code chahiye kaise mlega
मेरा 7 महीना जो हो गया application का कुछ approve नही हुआ अगर कोई csc apna के पास solution है तो plz बतावे नाम abhisek kumar है।।।बिहार भोजपुर का रहने वाला हूँ। dm भी कॉल नही उठाता क्या करे twitter पर टपनी भी किया लेकिन कोई जवाब नही आया मेल भी किआ कोई जवाब नहीं csc dm सब साले कुत्ते हैं।
Very good
Me Pahle Apne Chacha Ka CSC I’d Chala Raha tha
Or Usi I’d Se TEC Exam Dete the to
use Tec Se New CSC Registation Hoga
Uske liye Kiya Karna Hoga
Please Help Pi sir