CSC Center Kaise Khole 2023 CSC खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

//

CSC Center Kaise Khole

CSC Center Kaise Khole,csc center kaise khole,csc center kaise khole 2023,csc id kaise banaye,csc id kaise le,jan seva kendra kaise khole,csc center kaise khole 2023,csc registration kaise kare,csc centre kaise khole,csc center,aadhar center kaise khole,csc center kaise khole 2023,csc center kaise le,csc se nielit center kaise khole,common service center kaise khole,lock down me csc center kaise khole,common service centre kaise khole: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास है! लेकिन आप अभी तक बेरोजगार है! और आप अब अपना खुद का जन सेवा केंद्र खोलकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है! तो आप सभी के लिए खुशखबरी है!

CSC Center Kaise Khole 2023 CSC खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

आपको बता दें! कि CSC सेंटर खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों जैसे-कि अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य मांगे जाने वाले दस्तावेजों को पहले से तैयार रखना होगा! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से CSC सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को हम बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना खुद का CSC सेंटर खोलकर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है!

CSC खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

अगर आप भी सीएससी सेंटर खोलकर अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है! तो आप सभी को बता दें! कि CSC सेंटर खोलने के लिए आप सभी को ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा! जिसमे आपको कोई समस्या न हो! इसके लिए हम आप सभी को इसकी संपूर्ण जानकारी बताएंगे! जिससे आप सभी आसानी से अपना-अपना Registration करके CSC सेंटर खोल सकें! और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/labour-card-kaise-banaye

CSC सेंटर खोलने के लिए ऐसे करना होगा Registration

  • अगर आप भी खुद का जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है! तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
  • Home Page पर आने के बाद आपको यहाँ Apply के Option पर क्लिक करना होगा! जिसमे आपको TEC Certificate का Option मिलेगा! आपको जिस पर Click करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा!
  • अब इस Page पर आपको Login With Us का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा!
  • अब इस Page पर आने के बाद आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत ही Register का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Registration Form खुलेगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
  • आपको अब इस Registration Form को भरना होगा! और Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको यहाँ पर 1,479 रूपये का Online Payment करना होगा!
  • ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी!

 अब सीएससी सेंटर लेने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन

  • सफलतापूर्वक Portal पर Registration करने के बाद आपको मुख्य पेज पर आना होगा!
  • जहाँ आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत ही आपको Login का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Login Page खुलेगा! जहाँ पर आपको मांगी जाने वाली जानकारियों को दर्ज करके Portal में Login करना होगा!
  • Portal में Login करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुलकर आ जाएगा!
  • और यहाँ पर आपको आपका TEC Number प्राप्त हो जाएगा! जिसे आपको सुरक्षित रख लेना होगा!

CSC Registration online

  • सभी आवेदकों द्वारा सफलतापूर्वक TEC Number प्राप्त करने के बाद आपको Official Website के Home Page पर आना होगा!
  • इस Page पर आने के बाद आपको Apply के Tab में ही New Registration का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपको Select Application Type में आपको CSC Vle का चयन करना होगा!
  • फिर इसके बाद आपको TEC Number दर्ज करना होगा! और कैप्चा कोड दर्ज करके आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
  • Click करने के बाद आपको OTP Verification करना होगा! और Proceed के Option पर क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलेगा! जोकि इस प्रकार से होगा!
  • अब आपको यहाँ पर मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा! और Submit के Option पर Click करना होगा!
  • Click करने के बाद आपको एक बार फिर से OTP Verification करना होगा! और Proceed के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको यहाँ पर अपनी 20KB से कम की फोटो को स्कैन करके Upload करना होगा!
  • साथ ही साथ आपको नीचे Application Form देखने को मिलेगा! जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा!
  • अब आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा! जिसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन की रसीद खुल जाएगी!
  • अब आपको यहाँ पर Print के Option पर Click करके इस रसीद का Print ले लेना होगा!
  • और आपको अपने इस Print के साथ Bank Account Passbook, Pan Card and Applicants Photo को अपने क्षेत्र के DM के पास जमा करवाना होगा!

Leave a Comment