Table of Contents
CSC BCC Computer Course
दोस्तों आप लोगो के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी! अब बिना भाग दौड़ घर बैठे भारत सरकार के द्वारा संचालित! अपने नजदीकी कॉमन सर्विस center! के माध्यम से आप बिना हजारो रूपये खर्च किए BCC- Basic Computer Course के माध्यम से कंप्यूटर कोर्स सिख सकते है! और कोर्स को पूरा करने के बाद होने वाले एग्जाम को देने के बाद आप एक आपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है! और अपनी CV अथवा किसी भी संस्था में रोजगार के लिए आप अप्लाई करते समय उपयोग कर सकते है |
CSC BCC Course Free For School Teachers
खुश खबरी आप लोगो के लिए अगर आप CSC Vle है तो आप को जानकर बहुत ख़ुशी होगी! की CSC द्वारा 5 Sep अथार्त टीचर दिवस के मौके पर सभी स्कुल टीचर्स के लिए BCC Course की फीस माफ़ कर दी गई है! अत: आप इस टीचर दिवस के मौके पर अपने आस पास के स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स को CSC Academy द्वारा संचालित BCC Computer कोर्स में मुफ्त प्रवेश देकर उन्हें कंप्यूटर और इन्टरनेट के क्षेत्र में सक्षम कर सकते है |
Csc Bcc Computer Course / CSC BCC Course Syllabus
CSC Academy – BCC Computer Course का डिजिटल Literacy बेसिक कम्पूटर कोर्स है! जिसके भीतर कम्पूटर से जुडी तमाम बुनियादी जानकारी व उनके उपयोग की जानकारी दी जाती है! जिससे आपको कंप्यूटर से जुडी तमाम बुनियादी जानकारी दी जाती है! जिससे कंप्यूटर व उससे जुड़े बेसिक Application जैसे कंप्यूटर का परिचय आंपरेटिंग सिस्टम वर्ड एक्सेल पंवार पॉइंट इन्टरनेट! आदि का उपयोग करने की Training दी जाएगी |
Csc Bcc Computer Course / सीएससी बीसी कोर्स Duration
CSC BCC Course 36 घंटे का कोर्स है! जिसे आप ऑनलाइन मोबाइल / कंप्यूटर अथवा CSC Center पर उपलब्थ Teachers द्वारा अपने अनुसार करवाया जा सकता है! अथवा बच्चा चाहे तो अपने मोबाइल अथवा Computer से Online पढाई कर सकता है! 36 घंटे को अगर 1 Hours प्रति दिन के हिसाब से देखे तो लगभग 1 महीने के भीतर इस कोर्स को कम्प्लीट कर Certificate प्राप्त किया जा सकता है |
Basic Computer Course (BCC) Online Course Conducted By CSC Academy
दोस्तों अब बिना हजारो पैसे खर्च किए नाम मात्र फिस पर घर बैठे सीखे कम्पूटर और पाए प्रमाणीकृत सर्टिफिकेट जी हाँ दोस्तों यह कोई मजाक नहीं है! सरकार द्वार शुरू की गई सेवा की मदद से आप नाम मात्र फीस में कंप्यूटर सिख सकते है! और सिख के अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है! तो जानते है की क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी |
भारत सरकार के द्वार कई तरह की योजनाये चलाई जा रही है! वैसे ही कंप्यूटर के क्षेत्र में भी योजनाये चल रही है! लेकिन दोस्तों इसका योजना कहना सही नहीं होगा! क्योकि इस बार सरकार कुछ अलग ही प्रयास में लगी हुई है |
ऑनलाइन सर्विस / Csc Bcc Computer Course
भारत सरकार के द्वारा प्राइवेट सेक्टर को अपनी ऑनलाइन service में मिला लिया गया है! अथार्त जो फीस पहले ज्यादा लगती थी अब वही नाम मात्र फीस लगती है! उसी कोर्स में एक कोर्स BCC कोर्स भी है! इस कोर्स में आपको बेसिक कंप्यूटर की सारी जानकारी दी जाती है जिसे आप Online सिख सकते है! जैसे कंप्यूटर का परिचय ओपेट्रिंग सिस्टम वर्ड एक्सल पंवार पॉइंट इन्टरनेट आदि ऑफिस उपयोगी बाते सिखाई जाती है! कोर्स होने के बाद आपको उस कोर्स का प्रमाणपत्र दिया जाता है! इस कोर्स को करने की फीस मात्र 550/-रुपये हमारे सरकार के द्वारा रखी गई है! आप 550/- रुपये देकर ये कोर्स सर्टिफिकेट ले सकते है! इसके आलावा आपको हमारी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है cscacademy.org
और दोस्तों रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको user id password दिया जायेगा जिसे आप घर बैठे कोर्स कर पाएंगे
नोट :यह भी पढ़े All Online Digital Service Portal Start
CSC BCC Course Registration fees
CSC BCC कंप्यूटर कोर्स पंजीकरण हेतु आवेदन हो 354 रूपये का भुगतान करना होता है |
Vle Commission In CSC BCC Course / Csc Bcc Computer Course
बी सी सी कम्पूटर कोर्स के भीतर रजिस्ट्रेशन करने पर Vle को 180 रूपये प्रति स्टूडेंट का कमीशन प्राप्त होता है |
CSC BCC Computer Course Certificate
सी एस सी बी सी कोर्स को पूरा करने वाले प्रत्येक Student को CSC Academy की तरफ से कुछ इस तरह का BCC Certificate दिया जाता है! जिस पर CSC Ceo Dinesh Tyagi से हस्ताक्षरित होता है |
CSC Student Login For CSC Academy BCC सी एस सी अकादमी पोर्टल पर BCC अथवा किसी अन्य कोर्स को पढने के लिए स्टूडेंट CSC Academy Student Login Portal को लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
CSC Academy Student Login : https://exam.cscacademy.org/student
हाँ दोस्तों आज हम आप लोगो को Csc Bcc Computer Course के बारे में बताया है! और हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और समझे