CSC Bank Mitra Registration Kaise Kare बैंक मित्र बनने के लिए अब ऐसे करें आवेदन

//

CSC Bank Mitra Registration Kaise Kare

CSC Bank Mitra Registration Kaise Kare: पूरे देश में CSC ने Business Correspondent Agents (BCA) के रूप में CSC Vle के लिए सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे! जिनमे अभी तक 45 से अधिक ग्रामीण बैंकों, जिनमे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और निजी बैंक शामिल है! अगर आप बैंक मित्र बनना चाहते है! तो आप सभी CSC Vle के लिए खुशखबरी है! कि अब HDFC BC Point मिलना शुरू हो गया है! और इसका काम लगभग सभी स्थानों पर शुरू कर दिया गया है!

CSC Bank Mitra Registration बैंक मित्र बनने के लिए अब ऐसे करें आवेदन

Useful Devices for CSC Center

अब आप घर बैठे बैंक मित्र बनने के लिए लिए HDFC BC Point भी ले सकते है! साथ ही Bank Mitra आप सभी बैंक के साथ बन सकते है! जैसे-SBI BC, HDFC BC, Axis BC, IDBI BC, PNB, BOB आदि जैसा कि आप सभी को बता दें! कि यह सभी BC Point आपको CSC के तहत तुरंत नहीं मिलेंगे! लेकिन भविष्य में CSC SPV के द्वारा कई बड़ी बैंक के साथ पार्टनरशिप की जाने वाली है! जिससे सभी स्थान पर CSC के माध्यम से इन Bank की पहुँच आसान की जा सकें! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते है!

CSC Bank Mitra

CSC SPV भारत सरकार के Ministry of Electronics के तहत काम करने वाला एक संगठन है! जिसके माध्यम से CSC SPV द्वारा प्रत्येक (csc banking) ग्राम पंचायत में एक CSC Vle बनाया गया! ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ! देश के गरीब क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और आम नागरिकों के लिए काम करता है!

Kiosk Banking 2023

भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय समावेशन को वित्तीय सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने की प्रक्रिया और समय पर पर्याप्त क्रेडिट के रूप में परिभाषित करता है! जहाँ कमजोर वर्गों और कम आय वाले समूहों को सस्ती कीमत पर जरूरत होती है! वित्तीय समावेशन का सार Bank Mitra CSC Kiosk बैंकिंग एक महत्वपूर्ण अवधारणा है! और मूल रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकसित की गई है!

Documents Required for Bank Mitra

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • चेक बुक या पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दुकान की दो तस्वीरें
  • Longitude
  • पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र
  • 10वीं या 12वीं की मार्कशीट

CSC Bank Mitra Registration Online

जैसा कि आप जानते है! कि Common Service Center और बहुत सारे Private और Government Banks के बीच समझौता किया गया है! समझौते के बाद CSC Center अपने संचालकों को CSC Banking Service प्रदान करता है! CSC के द्वारा अपने संचालकों (CSC Vle) को CSC Bank Mitra बनाया जाता है! और Banking Correspondent के अंतर्गत की Service दी जाती है!

CSC Bank Mitra Registration Eligibility & Criteria

  • दोस्तों CSC Bank Mitra बनने के लिए आपको Common Service Center संचालक (CSC Vle) होना आवश्यक है!
  • CSC Banking Portal के अंतर्गत Bank Mitra के तौर पर Registered हो! और उसने IIBF (Indian Institute Of Banking and Financial) के तहत Bank Mitra Exam पास कर IIBF Certificate प्राप्त कर लिया हो!
  • लेकिन अगर आप CSC HDFC Banking Services लेते है! तब आपसे IIBF Exams की मांग नहीं की जा रही है! और ना ही आपसे IIBF Certificate की मांग फिलहाल की जा रही है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pm-kisan-new-notice

CSC Bank Mitra Registration Process 2023

जैसा कि आप सभी को बता दें! CSC Kiosk Bank Mitra बैंक में Register करने के लिए CSC आपको यह मौका देती है! आप CSC के माध्यम से Kiosk Bank के लिए आसानी से Register कर सकते है! Register करने के लिए आपको CSC की Official Bank Mitra Website पर जाना होगा! अगर आप एक CSC Vle है! तो आप Bank Mitra के लिए Registration कर सकते है! लेकिन CSC में प्रोसेस बहुत ही धीमी गति से आगे बढ़ रहा है! CSC से ऐसे बहुत ही कम CSC Vle है! जिन्हें बैंक मित्र बनाया गया है! अगर आप CSC से Bank Mitra के लिए Registration करना चाहते है! तो आप इस लिंक  https://cscbankmitragov.com/ पर जाकर New User Registration कर सकते है! यहाँ पर हम कुछ कंपनियों की लिस्ट दे रहे है! जिनसे संपर्क करके आप कम समय में Kiosk Bank Mitra बन सकते है!

  • csc e governance
  • Spice money
  • Fino CSP
  • HDFC
  • SBI bank
  • myoxigen
  • paypointindia
  • NICT-CSC

आपको मिनी बैंक लेने के लिए इन Company से संपर्क करना होगा! आपको इनकी वेबसाइट पर जाना होगा! और इनसे संपर्क करना होगा!

Leave a Comment