CSC Aadhar Operator Bharti
CSC Aadhar Operator Bharti: दोस्तों अगर आप 12वीं कक्षा पास है! और इसके साथ ही Aadhar संबंधी काम करने के इच्छुक है! तो आप CSC E-Governance Services India Limited (CSC SPV) के साथ मिलकर आधार ऑपरेटर सुपरवाईजर के रूप में काम करने के लिए आवेदन कर सकते है! आपको जहाँ contract basis पर आधार बनाने और Correction का काम करना होता है! जिसके भीतर आपको एक बेहतर सैलरी भी मिलेगी!
CSC Aadhar Operator Bharti Apply Kaise Kare
- आवेदन csc rural job portal के माध्यम से ही स्वीकार किए जाते हैं!
- व्यक्ति की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए!
- व्यक्ति को कंप्यूटर चलाने की बुनियादी समझ होनी चाहिए! और स्थानीय भाषा कीबोर्ड और लिप्यंतरण के साथ सहज होना चाहिए!
- व्यक्ति कोUIDAI द्वारा अधिकृत किसी भी परीक्षण और प्रमाणन एजेंसी से पर्यवेक्षक प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहिए!