CSC Aadhaar (UCL) Operational Guidelines 2021
CSC Aadhaar (UCL) Operational Guidelines 2021: अगर आपने CSC Vle Aadhaar UCL Center के लिए अप्लाई किया है! या फिर आप पहले से ही CSC Vle Aadhaar UCL Center चलते है! तो आप सब को बताना चाहेंगे इस टाइम पर बहुत से CSC Vle कुछ गलतियाँ कर रहे है! जिस की वजह से उनकी Aadhaar UCL मशीन बंद हो गयी है! जिस को ध्यान में रखते हुए CSC District Manager जी के द्वारा DSK Group में Aadhaar UCL को चलते वक्त कुछ सावधानी को ध्यान में रखने की सलाह दी गयी है! जो कि इस प्रकार है –
CSC Aadhar UCL संचालित करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- CSC Aadhaar UCL चलाने का निर्धारित समय 9 AM से 6PM तक का है! इससे पहले या इससे बाद में काम न करें
- VLE अपने Center को प्रतिदिन Monday to Sunday खोल सकते है
- एन्ट्री रजिस्टर सेंटर पर अनिवार्य रूप से रखना है! जिस में निम्नलिखित चीजें अंकित होनी चाहिए!
- यदि अनिवार्य रूप से सारी चीजें नहीं पायी जाती है! तो आपके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है
1-Customer name
2-Address
3-Mobile Number
4-Amount
5-Data of Enrollment
6-Updation done – Email, Address, Name, Mobile DOB, Gender
- केवल Orijnal Documents ही मान्य है होंगे जो लिस्ट में अंकित है!
- निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने पर सेंटर को तुरंत ही बंद कर दिया जायेगा! साथ में ID को भी Block किया जा सकता है!
- UID मानक के अनुसार 50000RS से लेकर 100000RS तक का जुर्माना भी लगाया जायेगा!
- सेंटर पर दी गयी Rate List अनिवार्य है!
Note
अभी तक लगभग 50 से ज्यादा मशीने UID के द्वारा बंद कर दी गयी है! अतः आप सब से निवेदन है! उचित समय और उचित मूल्य पर सेवाएँ प्रदान करें! नही तो आप इस स्थिति के खुद जिम्मेदार होंगे!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/csc-ucl-aadhaar-center