Credit Card
Credit Card: दोस्तों क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का बैंक कार्ड है! जिसमे आपको एक उधार लिमिट दी जाती है! और आप उस उधार लिमिट का उपयोग अपने खर्चे या शॉपिंग के लिए कर सकते है! फिर आपको महीने के अंतिम में जितना आपने खर्च किया है! वो भुगतान करना होता है! जिस प्रकार से पोस्टपेड सिम काम करता है! ठीक उसी प्रकार यह क्रेडिट कार्ड काम करता है! Credit Card में एक लिमिट दी जाती है! जैसे यदि आपके Credit Card की लिमिट 50 हजार होगी! तो आप 50 हजार तक की शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से कर सकते है!
Apply For a Credit Card
Credit Card द्वारा खर्च किये गए पैसो का भुगतान हमे हर महीने के खत्म होते ही अगले 20 दिनों में करना होता है! इस 20 दिनों में बैंक हमसे Low interest लेती है! लेकिन हम अगर किसी प्रकार से समय पर भुगतान नहीं करते है! या पूरा भुगतान नहीं करते है! तो शेष राशि पर बैंक अपना Interest और Penalty Charge लगाती है! जिसका Interest Rate High हो सकता है!
Credit Card कैसे बनवाएं
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी अपने पास रख लेनी है! आवश्यक डॉक्यूमेंट की सूची कुछ इस प्रकार है!
Document Required For Credit Card
- Pan Card
- Aadhaar Card
- Voter Id Card
- Passport Size Photo
- Income Tax Return Receipt or Fix Deposit in Your Account.
Credit Card Apply करने के दो तरीके
अगर आपके पास ऊपर बताएं गए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध है! तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है! क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के दो तरीके है!
- offline बैंक की ब्रांच में जाकर
- Online बैंक की वेबसाइट या क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट जैसे Bankbazaar से
Benefits of credit card
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फयदा यह है! की आप Online Shopping करते समय कोई सामान EMI पर करा सकते है! दूसरा फायदा क्रेडिट कार्ड का यह है! कि इसमें आपको एक राशि तक कुछ भी खरीदने के लिए तुरंत पैसे नहीं देने होते है! आप महीने के भीतर में इसका इस्तेमाल कर सकते है! और महीने के अंत में बिल पेमेंट कर सकते है! सभी लोग इस कारण से क्रेडिट कार्ड को लेना पसंद करते है!
offline बैंक की ब्रांच में जाकर
ऑफलाइन तरीके में आप बैंक में जाकर किसी Credit Card Seller या Agent से मिले! उससे बात करें सभी प्लान देखें! और अपने हिसाब से सही चुनाव करें! इसके बाद क्रेडिट कार्ड फॉर्म ले! उसे भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट को उससे अटैच करके बैंक में जमा कर दें! इसके बाद अब अगर आप बैंक की Terms and Conditions में पास हो गए! तो कुछ ही समय बाद क्रेडिट कार्ड आपके घर पहुँच जाएगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/led-screen-now-available-on-grameen-estore
Bank Bazaar से Credit Card कैसे Apply करें
- सबसे पहले Bankbazar आपको की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bankbazaar.com/ पर Login करें!
- अब Bankbazaar के Home Page पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे! जैसे-Loans, Cards, Insurance, Investment, check free Credit Card Score etc.
- क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आप Cards पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड को Select करें!
- अब क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए Get a Card पर क्लिक करें!
- अब अपनी Eligibility Check करने के लिए अपनी City Select करें! और Search For Credit Cards पर क्लिक करें!
- अब अगर आप Salaried है! तो अपनी Company का नाम लिखें! जहाँ आप Job करते है! Self Employed है! अपनी फॉर्म का नाम लिखें और Continue पर क्लिक कर दें!
- इस पेज पर अपनी Net Monthly Income Select करें! और Press to Continue पर क्लिक कर दें!
- अब आपकी Salary जिस भी बैंक में Deposit होती है! उस बैंक को सेलेक्ट करें! और Continue पर क्लिक कर दें!
- अगर आपके पास पहले से किसी बैंक का Credit Card Available है! तो उस बैंक को सेलेक्ट करें! लेकिन अगर नहीं है! तो None को Select करें! और Continue पर क्लिक कर दें!
-
अब अपनी Age Select करें! और Continue पर क्लिक कर दें!
- अब अपना Name, Mobile Number और Email डालने के बाद View Free Offers पर क्लिक कर दें!
- अब आपकी फिल की गयी जानकारी के हिसाब से जो क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेस्ट होगा! उसकी लिस्ट फ़िल्टर होकर आपके सामने शो हो जाएगी!
- अब जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड आपको पसंद आये उसके आगे Instant Apply पर क्लिक करें!
- इसके बाद आपको Bankbazaar की तरफ से आपकी Mail या Phone Number पर एक मैसेज मिलेगा! जिसमे आपको बताया जाएगा! कि आपकी Credit Card request Approve हो चुकी है!
- फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट स्कैन करके Bankbazaar की वेबसाइट पर Upload करने होंगे! या आप उनके द्वारा दिए गए एड्रेस पर भी सेंड कर सकते है!
- इन सभी प्रोसेस को कम्पलीट करने के कुछ समय बाद आपका क्रेडिट कार्ड आपके पास पहुँच जाएगा!