Covid-19 Vaccination Certificate Correction Online
Covid-19 Vaccination Certificate Correction Online: दोस्तों अगर आपने Corona Vaccine लगवाने के लिए Registration करवाया है! और रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना नाम, जन्मतिथि या कोई जानकारी गलत हो गई है! तो आपके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में यह सभी जानकारी को आप दोबारा से सही कर सकते है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि आप Covid-19 Vaccination Certificate में Correction कैसे करेंगे!
Covid Vaccine Update
सरकार ने Cowin Portal पर एक नया Option अपडेट किया है! जो आवेदक को Vaccination Certificate में प्रिंट हुए नाम, जन्मतिथि आदि जानकारी को सुधारने की सुविधा देगा! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील के अनुसार उपयोगकर्ता Cowin Website के माध्यम से सही कर सकते है! अपने टीकाकरण प्रमाण पत्र में संशोधन आप घर बैठे अपने फ़ोन या अपने लैपटॉप के माध्यम से कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/covid-vaccine-registration
How to Correction in Covid-19 Vaccination Certificate
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://www.cowin.gov.in पर जाना होगा!
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ पर आपको Register /Sign In Yourself के Option पर Click करना है!
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें! जो Vaccine Registration के समय आपने Mobile Number Register कराएं हो!
- इसके बाद Detail फिल करें! और Get OTP के बटन पर क्लिक करें!
- अब यहाँ पर आपके मोबाइल पर आया OTP को भरें! और Verify & Proceed के Option पर Click करें!
- इसके बाद आपका Profile खुल गया है! और यहाँ पर दिए गए Raise an Issue के ऑप्शन पर Click करें!
- आपके सामने Correction in Vaccination Certificate का Page खुल जाएगा!
- अब आपको अपना यह अपने घर के सदस्य को चुनें! जिसके प्रमाण पत्र में Correction करना है!
- इसके बाद आपको Correction in Certificate को Tick करें!
- यहाँ पर आप Self Correction में से दिए 4 ऑप्शन में किसी दो में विकल्प चुनें!
- अब आप अपनी जानकारी को सही-सही भरें! और नीचे दिए गए Continue के Button पर क्लिक करें!
Note: आप Name, DOB, Gender और Photo Id Number में से केवल दो में ही Change के लिए अनुरोध कर सकते है! इन परिवर्तनों को केवल एक बार अनुमति दी जाती है!