Common Service Center will be closed
Common Service Center will be closed: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है! तो आप सभी के लिए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है! आपको बता दें! कि लोक मित्र केंद्र व CSC कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को स्टेट हैड आशीष शर्मा ने दी चेतावनी! बताया कि अगर आपने CSC Id ले रखी है! और आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है! लेकिन आप CSC सेंटर पर कोई काम नहीं कर रहे है! तो ऐसे सभी CSC Center बंद कर दिए जाएंगे!
काम न करने वाले CSC होंगे बंद
जैसा कि आप सभी को पता है! कि सभी CSC संचालक ग्रामीण कस्बों में लोगों को प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं! आशीष शर्मा ने सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक से दो टूक शब्दों में कहा कि जो CSC सिर्फ CSC का बोर्ड लगाकर बैठे है! और काम नहीं कर रहे है! उनकी CSC Id बंद कर दी जाएगी! उनका मुख्य उत्थान सीएससी संचालकों का उत्थान है!