Table of Contents
CM Gyaan Protsahan Scheme छत्तीसगढ़ 2021
CM Gyaan Protsahan Scheme छत्तीसगढ़ 2021:CM Knowledge Promotion Scheme छत्तीसगढ़ 2021 Apply , Online Registration, मेरिट लिस्ट व एप्लीकेशन लिस्ट! छात्रों के लिए शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के द्वारा तमाम प्रकार की योजनायें चलायी जाती हैं! उन्ही में से एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के लिए भी चलायी जा रही है! इस योजना का नाम CM Knowledge Promotion Scheme! यदि छात्र अच्छे अंकों प्राप्त करते है तो इस योजना के जरिये उन्हें प्रोत्साहन राशि सरकार के द्वारा दी जाती है! इस पोस्ट में आपको CM Knowledge Promotion Scheme छत्तीसगढ़ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
CM Knowledge Promotion Scheme छत्तीसगढ़ की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार ने की है! इस योजना के अंतर्गत, यदि छात्र अच्छे अंक प्राप्त करते है तो सरकार द्वारा उनको 15000 RS की प्रोत्साहन दी जाती है! इस राशि का लाभ केवल High School और Intermediate के विद्यार्थी ही इसका लाभ ले सकते हैं!इसके अलावा इस योजना के अंदर केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्रा ही इस योजना का लाभ ले सकते है! Chhattisgarh Gyaan Protsahan Yojna का लाभ मात्र CBSE Bord, ICSE Bord and CG Bord के छात्रा ही उठा सकते है! आप इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से Downlode कर सकते हैं!
इस योजना के अंदर प्रोत्साहन राशि विद्यार्थियों के Bank Account में! सरकार के माध्यम से सीधे Benefit Transfer के द्वरा पहुचाई जाएगी! इस योजना के भीतर सरकार के द्वारा प्रत्येक साल 1000 विद्यार्थियों को चुना जायेगा! जिस में से 300 विद्यार्थी अनुसूचित जाति के लिए तथा 700 विद्यार्थी अनुसूचित जन जाति के शामिल होंगे!
An Object Of CM Gyaan Protsahan Scheme Chhattisgarh 2021
CM Gyaan Protsahan Scheme Chhattisgarh 2021 का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है! इस योजना के जरिये यदि छात्र अच्छे अंक प्राप्त करते है! तो सरकार के द्वार उनको प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी! इस से उनका मनोबल बढेगा और वह अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे! और इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता मिलेगी! जिससे वह आत्मनिर्भर हो सकेंगे! और अधिक से अधिक विद्यार्थी शिक्षित होंगे! जिससे देश को काफी लाभ मिलेगा!
Highlights Of CM Gyaan Protsahan Scheme Chhattisgarh
योजना का नाम | CM Gyaan Protsahan Scheme Chhattisgarh 2021 |
उद्देश्य | प्रोत्साहन राशि प्राप्त करना |
लाभार्थी | छत्तिसगढ के नागरिक |
किसने लाँच की | छत्तिसगढ सरकार के द्वारा |
प्रोत्साहन राशि | 15000 RS |
साल | 2021 |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Benefits and Features Of CM Gyaan Protsahan Scheme Chhattisgarh
1- इस योजना के भीतर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा 15000 RS की प्रोत्साहन राशि Provide की जाएगी!
2-CM Gyaan Protsahan Scheme Chhattisgarh के माध्यम से पढने के लिए और और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे!
3- प्रत्येक साल 1000 विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे!
4- प्रोत्साहन राशि का लाभ केवल High School और Intermediate के विद्यार्थी ही उठा सकते हैं!
5- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं!