Chief Minister Baal Sewa Yojna ऑनलाइन आवेदन:इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर जिन बच्चों के माता या पिता की कविड 19 के कारण म्रत्यु हो गयी है! उन बच्चों को सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दी जायेगी! Uttar Pradesh में लगभग 197 ऐसे बच्चे पाए गए हैं! जिनके माता पिता की कोविड की वजह से म्रत्यु हो गयी है! इसके अलावा 1799 ऐसे बच्चें पाए गए हैं! जिनके माता या पिता दोनों में से किसी एक की म्रत्यु हो गयी है!
Chief Minister Baal Sewa Yojna 2021
इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा 30 May 2021 के द्वारा शुरू की गयी है! इस योजना के जरिये बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ साथ उनकी पढाई से ले के विवाह तक का खर्च सरकार द्वारा उठाया जायेगा! जिन बच्चों की आयु 10 साल से कम है! और वह अनाथ है! तो उनको राजकीय बाल ग्रह में आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी!
Financial assistance for marriage and distribution of tablets to children
Chief Minister Baal Sewa Yojna के भीतर सरकार द्वारा आर्थिक मदद और अन्य सुविधाये भी दी जायेंगी! जिससे वह बच्चे अपना जीवन आसानी से व्यतीत कर पाएंगे! इस योजना के भीतर सभी लाभार्थी बालिकाओं के विवाह के लिए सरकार के द्वारा 101000 की आर्थिक मदद दी जाएगी! और वो बच्चे जो School और College में पढ़ रहे हैं! उनको टैबलेट और लैपटॉप भी प्रदान किया जायेगा! जिससे वह अपने पढाई को अच्छे से और सुचारू रूप से चलाते रहें!
Children Of Uttar Pradesh Orphaned Due to Corona Virus Infection
Purpose
Providing Financial Assistant
Started By
Uttar Pradesh Government
Subsidies
4000 Rs Every Month
Application Type
Online/Offline
Financial assistance and housing facility of ₹ 4000
इस योजना के भीतर सभी लाभार्थियों को चार हजार रूपये की आर्थिक मदद हर महीने दी जायेगी! यह आर्थिक सहायता बच्चों को वयस्क होने तक दी जाएगी! इस आर्थिक मदद से उन्हें अपना जीवन यापन करने में काफी मदद मिल जाएगी! वह अपने जीवन को आसानी से व्यतीत कर पायेंगे! उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी!
इस योजना के भीतर वह सभी लडकियां जो Minor हैं! उनको आवास और शिक्षा Up सरकार के द्वारा Chief Minister Baal Sewa Yojna के जरिये उठाई जायेगी! इसके भीतर आवास और शिक्षा भारत सरकार द्वारा संचालित राजकीय बाल ग्रह और अटल आवासीय विद्यालय के जरिये शिक्षा और आवास दिया जाएगा!क्र्रेंट टाइम में लगभग 13 बाल ग्रह विद्यालय और सत्तरह अटल आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं!
Purpose Of Chief Minister Baal Sewa Yojna
इस योजना का मुख्य उद्देश्य जिन बच्चों के माता पिता की म्रत्यु कोविड 19 महामारी की वजह से हुयी है! उन बच्चों को आर्थिक सहायता से लेके उनके आवास और शिक्षा तक की मदद करना है! ताकि वह अपने जीवन को आसानी से और सुखमय व्यतीत कर सकें!
Benefits and Features Of Chief Minister Baal Sewa Yojna
इस योजना को भारत सरकार के द्वारा 30 May 2021 शुरू किया गया है!
इस योजना के भीतर बच्चों को आर्थिक सहायता से लेके उनके आवास और शिक्षा तक की मदद सरकार द्वारा की जायेगी!
आर्थिक सहायता प्रत्येक माह बच्चों को 4000 रूपये तक दी जाएगी!
आर्थिक सहायता का लाभ बच्चों को उनके वयस्क होने तक दिया जायेगा!
Eligibility of Chief Minister Child Service Scheme
लाभार्थी उत्तरप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए!
जिन बच्चों के माता या पिता या माता-पिता दोनों लोगों की म्रत्यु कोरोना वायरस के कारण हो गयी है! उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा!
Eligibility of Chief Minister Child Service Scheme
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट
माता पिता का म्रत्यु प्रमाणपत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
The process of applying under the Chief Minister’s Child Service Scheme
अगर आप इस योजना के भीतर अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोडा इंतजार करना होगा! क्योंकि अभी केवल इस योजना की घोषणा की गयी है! अभी कोई ऑनलाइन पोर्टल लागू नहीं किया गया है! जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पोर्टल लागू किया जायेगा! आपको हमारे द्वारा पोस्ट के जरिये इनफार्मेशन दी जायेगी!