Chhattisgarh Pauni Pasari Yojna ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

//

CHHATTISGARH PAUNI PASARI YOJNA

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojna, Online Registration,Application Form: इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 5 Dec 2020 को की गयी है! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से  योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी! इस योजना के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा! जिससे लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे! इस योजना के भीतर सभी निकायों में पारम्परिक व्यवसाय के लिए 30 लाख की लागत से 255 Pauni Pasari बाजारों का निर्माण किया जाएगा! इस योजना के माध्यम से लोग अपने व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा जिस से आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा!

Shed construction work started in Janjgiri

यह योजना उन लोगों के लिए है, जो विदेशों में काम काम करने नहीं जा सकते, अशिक्षित हैं, और वह पारम्परिक कारोबार से जुड़े हुए हैं! और उनके लिए दूसरे क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना काफी मुश्किल है! उनकी इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने Chhattisgarh Pauni Pasari Yojna की शुरुआत की है! इस योजना के भीतर कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र के जांजगिरी में रहने वाले नागरिकों के लिए शेड निर्माण कर के व्यवसाय की सुविधा प्रदान की जायेगी! Chhattisgarh Pauni Pasari Yojna की शुरुआत देश में लगातार बढती बेरोजगारी को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा शुरू की गयी हैं!

Key Highlight  

Scheme Name  Chhattisgarh Pauni Pasari Yojna
Beneficiary  Chhattisgarh Citizen
Purpose Generate Employment Opportunity 
Started By  Chhattisgarh Government 
Official Website  Will be Launched Soon 

Beneficiary Of Chhattisgarh Pauni Pasari Yojna

  • दर्जी 
  • कुम्हार 
  • नाई ज्वैलर्स 
  • मूर्तिकार 
  • माली धोबी 
  • कम्बल बनाना 
  • कपडे बनाना
  • दरी बनाना 
  • मैट बनाना 
  • पशुपालन 
  • पूजा सामग्री बनाना 
  • बांस की टोकरी का कारोबार 
  • सौन्दर्य की सामग्री आदि 

Purpose of Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को रोजगार देना है, जो लोग अशिक्षित और बेरोजगार हैं! क्योंकि जैसा की आप सभी को पता  है कि  पहले सभी लोग हाथ से काम करते थे! लेकिन अब चीजों को बनाने में मशीनरी का उपयोग होने लगा है! इस वजह से वह सभी लोग जो इन  वस्तुओं को बनाया करते थे! अब वह बेरोजगार हो गए हैं! उन सभी को रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है! Chhattisgarh Pauni Pasari Yojna के माध्यम से छत्तीसगढ़ के काफी सारे बेरोजगार नागरिकों को रोजगार देना है! 

Benefits and Features of CG Pauni Pasari Yojana 2021

इस योजना  के जरिये पारम्परिक व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा! जिस से लाभार्थी अपना व्यवसाय स्वयं चलाने में सक्षम होंगे! इस योजना के भीतर 255 पौनों पसारी बाजार का निर्माण किया जायेगा! इस योजना के जरिये काफी बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा! योजना का लाभ महिलाओं और पुरुषों दोनों को दिया जाएगा! Chhattisgarh Pauni Pasari Yojna के भीतर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 30 करोंड़ रूपये का निवेश किया जायेगा! Chhattisgarh Pauni Pasari Yojna के माध्यम से बेरोजगारी दर घटेगी और काफी सारे लोगों को रोजगार मिलेगा! 

यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.org/cm-gyaan-protsahan-scheme

Important Documents (Eligibility) to apply for Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana

  • इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक पारम्परिक व्यवसाय का कारीगर होना चाहिए! 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Chhattisgarh Pauni Pasari Scheme Application

इस योजना के जरिये लगभग 12000 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा! इस योजना के भीतर लगभग 168 नगरीय निकायों में सामान्य लोगों और युवाओं को नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे! इस योजना के भीतर 50%  का आरक्षण भी प्राप्त होगा! इस योजना के भीतर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लगभग 30 करोंड़ रूपये तक का निवेश किया जायेगा! 

Procedure to apply under Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana

अगर आप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको थोडा सा इन्तजार करना पड़ेगा! क्योंकि सरकार द्वारा अभी इस योजना की घोषणा मात्र की गयी है! अभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच नहीं किया है! बहुत जल्द सरकार के द्वारा इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी! जैसे ही हमारे पास कोई इनफार्मेशन आती है! आपको हमारे द्वारा आर्टिकल के माध्यम से  इन्फॉर्म किया जाएगा! 

Leave a Comment