Check Aadhaar Card Linked Mobile Number
Check Aadhaar Card Linked Mobile Number: दोस्तों अगर आपके पास एक से अधिक नंबर है! या आपने अपना नंबर कई बार बदल चुके है! और आपको यह याद नही कि आपके आधार कार्ड में कौन- सा मोबाइल नंबर लिंक है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! की आप किस प्रकार से यह पता लगा सकते है! कि आपका नंबर आधार से लिंक है भी या नहीं!
आधार में मोबाइल नंबर चेक करने का नया तरीका
दोस्तों आपको बता दें! कि आधार के ऑफिसियल वेबसाइट में कई बदलाव कर दिए गए है! ऐसे में आपको मोबाइल नंबर पता करने के लिए नया तरीका अपनाना होगा! इस नए तरीके में आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है! आप सिर्फ आधार नंबर से पता कर सकते है! कि आपके आधार में कौन-सा नंबर लिंक है!
How to check mobile number in Aadhaar
- सबसे पहले आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
- इस Home Page पर आपको My Aadhaar पर जाना होगा!
- इसके बाद अब Aadhaar Services पर क्लिक करें!
- अब यहाँ आपको Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करना है!
- यहाँ पर आप जिस भी आधार का मोबाइल नंबर पता करना चाहते है! उसे Enter करके नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें!
- 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करने के बाद Proceed To Verify पर क्लिक करें!
- इससे आपके आधार पर जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा! उसके लास्ट तीन डिजिट आपको मिल जाएंगे!
- इन लास्ट तीन डिजिट से आप अंदाजा लगा सकते है! कि आपके आधार कार्ड पर कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/download-aadhar-without
सबसे अच्छा प्रोसेस है Uidai ऐप्प के माध्यम से Verify करके पता कर सकते हैं।
I know that this process Yeh to bahut time se hai ye option isme kuch naya hai