Business Karne Ke Liye Loan Kaise Le
Business Karne Ke Liye Loan Kaise Le: जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आजकल लगभग सभी लोगों को रोजगार की तलाश है! बहुत से लोग नौकरी खोज रहे है! क्योंकि सभी को पैसे की जरूरत होती है! नौकरी नहीं मिलने पर लोग रोजगार करना चाहते है! लेकिन अपना खुद का रोजगार करने के लिए आपको पैसों की जरूरत होती है! सरकार से तरफ से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है! जिसके माध्यम से छोटे व्यवसाय करने वाले नागरिकों को Loan प्रदान किया जाता है! Pradhanmantri Mudra Loan Yojana के माध्यम से आप अपने रोजगार के लिए लोन कैसे ले सकते है! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे!
Useful Devices for CSC Center
Business Ke Liye Loan Kaun Bank Se Milta Hai
नागरिकों को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन प्रदान किया जाता है! सरकार देश के नागरिकों को मुद्रा लोन योजना के माध्यम से खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए Loan प्रदान करते है! इस योजना के तहत आप शिशु लोन, तरुण लोन और किशोर लोन प्राप्त कर सकते है! आप इससे 50,000 से 5,00,000 तक का लोन के लिए Apply कर सकते है! Mudra Loan को आप किसी भी SBI Bank से प्राप्त कर सकते है! इस लोन के लिए Form Download और आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको यहाँ पर बताने जा रहे है!
Documents required for loan
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- बिजनेस का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ration-card-new-update
How to take loan for starting your own business
- लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद इसका होम पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आने के बाद आपको यहाँ 3 Option मिलेंगे! Shishu, Kishor और Tarun जिसमे से आप जितना लोन लेना चाहते है! उसे Select करना होगा!
- जैसे अगर आप 50,000 का लोन लेना है! तो शिशु लोन को सेलेक्ट करते है! तो आपके सामने Next Page ओपन होगा!
- उसमे आपको Application Form For Shishu के आगे दिए Download के Link को Select करें!
- अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का Form Download हो जाएगा! उसका आप PrintOut निकाल लें!
- उसके बाद Form में पूछी गई सभी जानकारी भरें! और साथ ही दस्तावेजों को भी अटैच कर दें!
- अब Form को दस्तावेजों के साथ SBI Bank में जमा कर दें!
- इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जाएगा! और सत्यापन के बाद Loan मिल जाएगा!
- इस प्रकार से आप आसानी से मुद्रा लोन लेकर खुद का बिजनेस कर सकते है!