Bihar Smart DL and RC Registration
Bihar Smart DL and RC Registration: दोस्तों बिहार सरकार के तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस और RC को लेकर एक बहुत ही अच्छी नयी जानकारी सामने आई है! आपको बता दें कि अब लोगों को स्मार्ट लाइसेंस और RC दिया जायेगा! और इस स्मार्ट लाइसेंस और आरसी में चिप नहीं होगा! इस Card में चिप के स्थान पर बार कोड लगा होगा! जिसके माध्यम से व्यक्ति और वाहन से जुड़ें सभी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएंगे!
Bihar Smart DL and RC
शनिवार से राजधानी के लोगों को निबधन और ड्राइविंग लाइसेंस का स्मार्ट कार्ड मिलने लगेगा! जिला परिवहन कार्यालय में 11 हजार निबंधन और 08 हजार ड्राइविंग लाइसेंस का नया स्मार्ट कार्ड आ गया है! इसके लिए लिपि कंपनी के नए सॉफ्टवेयर डीटीओ के कंप्यूटर पर अपलोड हो गया है! अब इसी ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के निबंधन का काम होगा! हिंदुस्तान अखबार में 11 फरवरी को ही बिना चिप वाले स्मार्ट कार्ड मिलने की खबर प्रकाशित की गई थी! पायलट प्रोजेक्ट के तहत दो जिलों में ट्रायल किया गया था! ट्रायल सफल होने के बाद राजधानी में स्मार्ट कार्ड लांच कर दिया गया है! Smart Card पर चिप के बदले बार कोड होगा!