Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana

//

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन स्थिति लाभार्थी सूची

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana : दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है! की बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना एप्लीकेशन फॉर्म शताब्दी नलकूप योजना! की आवेदन लाभार्थियों की सूची कैसे देखे |

बिहार शताब्दी नलकूप योजना : जी हाँ बिहार सरकार के द्वारा किसानो को रहत या लाभ पहुचा

के लिए बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की शुरुवात की गई है! निजी नलकूप योजना के तहत सरकार किसानो को निजी भूमि पर नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी देती है! बिहार निजी नलकूप योजना को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य! बिहार में सूखे की मार को कम करना है |

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana बिहार शताब्दी नलकूप योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा किसानो को निजी जमीन पर 70 मीटर गहराई तक नलकूप लगाने के लिए 328 रूपये प्रति मीटर की दर से 15000 की सब्सिडी दी जाती है! तथा अगर किसान एक 100 मीटर की गहराई पर बोरबेल लगता है! तो उसे 597 रूपये की दर से आधिकतम 35000 तक का अनुदान शताब्दी नलकूप योजना के तहत दिया जाता है! Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana

बिहार सरकार के द्वारा किसानो के लिए शुरु की गई कृषि क्षेत्र की एक बड़ी योजना है! और आज के पोस्ट में हम आपको बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए आवेदन पात्रता के लिए आवश्यक Document इत्यादि के बारे में जानकारी |

bihar niji nalkup yojana

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana. बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021

बिहार सरकार के द्वारा इस निजी नलकूप योजना की शुरुवात ही किसानो को निजी क्षेत्र पर लाभ उपलब्ध करने के उद्देश्य से की गई है! इस निजी नलकूप के माध्यम से राज्य के किसान आसानी से अपने खेत में नलकूप लगा सकते है! राज्य के जो भी लोग इच्छुक लाभार्थी है बिहार लाभार्थी है! बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें Bihar Satabdi Pivate Tbewell Sheme 2021 के अंतर्गत! आवेदन करना होगा और इसके अंतर्गत बिहार राज्य के जिले में जिन किसानो के पास 40 डिसमिल से अधिक जमीन है! तो निजी नलकूप लगाने के लिए आवेदन कर सकते है! सरकार की ओर से 15000 से 35000 तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते है! साथ ही निजी नलकूप योजना की सबसे बड़ी बात यह है की इस योजना के तहत! बोरवेल करवाने के लिए अलग से पैसा और पम्प के लिए 10000 रुपया दिया जाता है 

BIHAR  SHATABDI PRIVATE TUBE-WELL SCHEME SCHEME 2021 HIGHLIGHTS

योजना का नाम  बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 
शुरू किया गया राज्य सरकार के द्वारा
लाभार्थी राज्य के पात्र किसान
लाभ  लाभ नलकूप लगवाने के लिए सब्सिडी तथा पंम के लिए अलग से सब्सिडी 
उद्देश्य सुखार की समस्या को कम करना तथा सभी किसानो के खेत तक समुचित जल को उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन के माध्यम से 
official Website Click Here

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana / बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 के उद्देश्य 

बिहार एक ऐसा राज्य है जंहा पर एक समय में 2 स्थिति होती है बिहार का एक क्षेत्र बाढ़ से डूबा रहता है! तो एक क्षेत्र सूखे से ग्रसित रहता है! दोनों की स्थिति में किसान के लिए खेती करनी बहुत ही मुश्किल है! ज्यादा पानी की वजह से भी फसल बर्वाद हो जाता है! और सूखे की वजह से भी फसल बर्बाद हो जाता है और सूखे की वजह से फसल नष्ट हो जाती है! साथ ही दोस्तों बहुत बार एक ऐसी भी स्थिति होती है! की वर्ष पर्याप्त मात्रा में नही हो पाती है इसकी वजह से ही किसानो की खेती में सिचाई समुचित रूप से नहीं हो पाती है! इस समस्या को देखते हुए सरकार के वजह से बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की शुरुवात की गई है! जिसके तहत किसानो को नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है! सब्सिड को प्राप्त कर सकता है |

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लाभ 

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana इसका लाभ बिहार के किसानो को दिया जायेगा निजी नलकूप योजना के तहत आवेदन कर किसान आपनी निजी जमीन पर नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर पाएंगे |

बिहार शताब्दी प्राइवेट Tubewell स्कीम बिहार राज्य के सभी प्रखंडो के लिए लागू की गई है! बिहार निजी नलकूप योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा बोरिंग लगवाने हेतु किसानो को 100 प्रति फिट की दर से 15000 हजार रूपये तक का अनुदान कर दिया कर दिया जाता है! तथा अगर बोरिंग माध्यम गहराई तक की जाती है तो इस स्थिति में 183 प्रति फिट की दर से किसान को 35000 हजार रुपये तक की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है |

और इसका लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

बिहार निजी नलकूप योजना 2021 की पात्रता 

दोस्तो अगर आप बिहार के रहने वाले है! और बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई निजी नलकूप योजना का लाभ लेना चाहते है! तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होना जरुरी है |

आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार का निवासी होना चाहिए |

नलकूप योजना लाभ लेने के लिए आवेदक किसान के पास उसके नाम से कम से कम 40 डीसीमील भूमि होनी चाहिए 

बिहार निजी नलकूप योजना के तहत अनुसूचित जाति के न्यूनतम 16% आवेदकों तथा अनुसूचित जनजाति के 1 % आवेदकों का चयन प्रत्येक जिले से किया जायेगा |

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana /बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

बिहार नलकूप योजना के तहत कोई भी पात्र कृषक आवेदन करना चाहते है! अपने पास सभी निम्नलिखित Document इकट्टा कर ले

aadhar card /आधार कार्ड

Identity card /पहचान पत्र

निवास प्रमाण पत्र

जमीन के दस्तावेज (जहाँ नलकूप लगाना चाहते है )

भू धारक प्रमाण पत्र LPC जमीन लगान की रसीद

जमीन पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं हो इसका प्रमाण पत्र

किसी भी अन्य संस्था या सरकारी योजना के तहत बोरिंग के लिए पहले से कोई अनुदान या वित्तीय सहायता नही मिला हो इसके लिए स्वघोसण पत्र / शपथ पत्र

बैंक अकाउंट पासबुक

मोबाइल नंबर

आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

नोट यह भी पढ़े बिहार अगनवाडी ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म 

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 में लोंगिन कैसे करे 

अगर आप बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत लोगिन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आप के पास यूजर आईडी और पासवार्ड मैजूद होना चाहिए अगर आपके पास यूजर आईडी और passward मैजूद है तब आप बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना को लॉग इन कर सकते है |

 

 

Leave a Comment