Bihar Ration Card New List देखें आपका राशन कार्ड बना या नहीं

//

Bihar Ration Card New List 2022

Bihar Ration Card New List 2022: दोस्तों अगर आप बिहार के निवासी है! तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है! आपको बता दें! कि बिहार में राशन कार्ड का आवेदन भी Online के माध्यम से शुरू कर दिया गया है! बिहार में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्होंने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था!  उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई है! बिहार खाद्य विभाग के तरफ से सभी नए बने Ration Card का List जारी कर दिया गया है! जिन भी व्यक्ति का नाम इस लिस्ट में होगा! उन्हें राशन कार्ड के तहत लाभ दिया जायेगा! इस List को आप बिना किसी शुल्क के Online के माध्यम से Check कर सकते है!

Bihar Ration Card New List 2022

दोस्तों बिहार में अब तक बने सभी राशन कार्ड का लिस्ट बिहार खाद्य विभाग के तरफ से जारी कर दिया गया है! तब अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था! या फिर आपके पास राशन कार्ड है! तो इस List में अपना नाम चेक कर सकते है Bihar Ration Card New List इसके Official Website के माध्यम से जारी किया गया है! आप खुद से इस लिस्ट को Download कर सकते है! इस List को Download कैसे करेंगे! इसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने जा रहा हूँ! जिससे आप बड़ी ही आसानी से बिहार राशन कार्ड नई सूची देख सकते है!

Useful Devices for CSC Center

Bihar Ration Card

राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली जिसे जन वितरण एन (जेवीए) भी कहा जाता है! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले पात्र परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने के लिए एक ऑनलाइन भूमिका आधारित आवेदन विकसित किया गया है। सॉफ्टवेयर लाभार्थी का नया राशन कार्ड बनाने, मौजूदा राशन कार्ड को संशोधित करने और राशन कार्ड को सरेंडर करने की सुविधा प्रदान करता है! यह परिवार के विभाजन, कार्ड के प्रकार में परिवर्तन, परिवार के मुखिया के परिवर्तन के मामले में नया राशन कार्ड बनाने की सुविधा भी प्रदान करता है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/e-kyc-for-pmkisan-is-enabled-through-cscs

Bihar Ration Card 2022 New List Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा!

Bihar Ration Card New List

  • Official Website पर जाने के बाद वहां आपको RCMS Report का Option मिल जायेगा!
  • आपको उस Option पर Click कर देना है!
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
  • जहाँ आपको अपने जिले का नाम चुनना होगा!
  • इसके बाद आपको Rural/Urban सेलेक्ट करना होगा!
  • फिर आपको Block और फिर इसके बाद आपको अपना पंचायत और अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने List खुलकर आएगी!
  • जिसमे आपको अपना  नाम खोजकर उसके सामने वाले नंबर पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने आपका Ration Card खुलकर आ जायेगा!
  • जिसे आप Download भी कर सकते है!

Leave a Comment