Bihar ration card list 2020, बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट

//

बिहार राशन कार्ड सूची 2020 राशन कार्ड न्यू लिस्ट/Bihar New Ration List/APL/BPL

Bihar Ration Card List Online राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक/Bihar APL BPL Ration List New ration Card 

बिहार राशन कार्ड सूची 2020 गरीब वर्ग के परिवारों के लिए जारी की गई है! और राज्य सरकार ने खाद्य विभाग अधिकारिक वेबसाइट को शुरू किया गया है! राज्य के जो लोग बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2020 में आपना नाम आसानी से खोजना चाहते है! वह इस online पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड सूची में आसानी से आपना तथा आपने परिवार का नाम देख सकते है! तथा घर बैठे स्वयं ही आपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से भी जाँच सकते है! प्यारे दोस्तों आज हम आपको बिहार राशन कार्ड सूची 2020 प्रदान करने जा रहे है! हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और समझे |

बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2020

दोस्तों राज्य के सभी गरीब लोग आपना कार्ड बनवाते है! और राज्य के सभी गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड प्राप्त किए जाते है! बिहार राशन कार्ड सूची 2020 में जिन लोगो का नाम आता है!  उन लोगो को सरकार द्वारा हर शहर हर गाव में सरकारी राशन की दुकानों पर भेजा जाने वाला राशन जैसे की गेंहू ,चावल ,चीनी केरोसिन आदि कम दामो पर राशन कार्ड की जरिये उपलब्ध कराया जाता है!  Bihar Ration Card New List प्रत्येक  वर्ष लाभार्थियों की आय के आधार पर जारी की जाती है! राशन कार्ड पहचान पत्र की तरह कार्य करता है |

बिहार राशन कार्ड नई अपडेट 

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने कोरोना वायरस के चलते लांक डाउन को देखते हुए राज्य के 18.40 लाख राशन कार्ड धारको को 1 .1 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएँगी और यह धनराशि लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा पहुचायी जाएँगी | जैसे राशन कार्ड धारक लांक डाउन में आपनी जीवन यापन करने हेतु खाद्य वस्तुए खरीद सके राज्य के सभी लाभार्थियों ईपीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.epds. biha.gov.in से भुगतान की सूची और स्थिति की जाँच कर सकते है |

ration card

BIHAR RATION CARD

दोस्तों बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने देश में चल रहे! लांकडाउन की वजह से हो रही परेशानियों को कम करने के लिए कई प्रकार के सहायता पैकेज की घोषणा की है! बिहार सरकार ने देश के 94.85 लाख राशन कार्ड धारको के बैंक खातो में 1000 रूपये की आर्धिक| सहायता से गरीब लोग! आपनी दैनिक आवाश्यकतायो की पूर्ति कर सकते है! जल्दी ही पुरे राज्य में बिहार राशन कार्ड 1000 हजार रूपये का भत्ता योजना के अंतर्गत लोगो को 1 हजार रुपयें भेज दिए जायेंगे बिहार सरकार सभी राशन कार्ड धारक चाहे एपीएल राशन कार्ड धारक हो या बीपीएल राशन कार्ड धारक  दोनों को 1000 रूपये भत्ता देंगी |

बिहार राशन कार्ड सूची/व कार्ड के प्रकार 

राशन कार्ड को तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है |

  1. APL Ration Card- APL ऐ राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले सभी परिवारों के लिए बिहार के कोई भी व्यक्ति इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है APL राशन  कार्ड का रंग नारंगी होता है इस राशन कार्ड के लिए कोई आय निर्धारित नहीं की गई |
  2. BPL Ration Card- BPL यह राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया जाता है गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होनी चाहिए BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है |
  3. AAY Ration Card- AAY राशन कार्ड बहुत ज्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किया गया है तथा है! जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमजोर है! तथा कोई आय भी निश्चित नहीं है! इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है! AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है |

BIHAR RATION CARD NEWS

यह भी पढ़े : आधार कार्ड में अपना नाम और पता कैसे बदले 

Bihar APL/BPL Ration List

राशन कार्ड सूची में राशन कार्ड धारको के जिलेवार तथा गाँव के अनुसार नाम शामिल किए जाते है!बिहार APL , BPL ,AAY राशन कार्ड सभी Categories के लोगो के लिए जारी किए गए है! बिहार के जिन लोगो ने कुछ ही समय पहले APL राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है! वह विहार राशन कार्ड सूची 2020 में आपना तथा अपने परिवार का नाम चेक कर सकते है! और जिसने BPL राशन कार्ड के लिए ONLINE किया है! वह BPL राशन कार्ड न्यू लिस्ट में तथा जिसने AAY राशन कार्ड के लिए ONLINE किया है वह AAY न्यू लिस्ट में जाकर आपना नाम चेक कर सकते है! राज्य के लोगो का Bihar APL/BPL Ration List के नाम आने पर राशन कार्ड ला लाभ उठा सकते है और सस्ती दरो पर राशन (खाद्य प्रदार्थ )प्राप्त कर सकते है |

bihar ration card list

बिहार राशन कार्ड के लाभ 

  • राशन कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है |
  • राशन कार्ड के जरिये बिहार के लोग सस्ती दरो पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेंहू चावल केरोसिन चीनी आदि प्राप्त कर सकते है |वोटर आईडी बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की जरुरत होती है |
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है |
  • जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के जरिये ले सकते है |

Bihar Ration card के लिए जरुरी Document (पात्रता)

  • लाभार्थी बिहार का रहने वाला होना चाहिए
  • Aadhaar card (आधार कार्ड)
  • Bank passbook (बैंक पासबुक)
  • Income certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • LPG Connection Number (LPG कनेक्शन का नंबर)
  • Mobile number (मोबाइल नंबर)
  • Passport size photo (पासपोर्ट साइज फोटो )

Eligibility Criteria For Bihar Ration Card

बिहार राशन कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी का होने के साथ मूल रूप से बिहार का निवासी होना चाहिए |

BIHAR RATION CARD/न्यू लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखे 

 

सबसे पहले दोस्तों राज्य के जो लोग Bihar Ration Card List 2020 में आपना नाम पता करना चाहते है तो दिए गए चरणबद्दा तरीके का पालन करके कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है

  • सबसे पहले आप को खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Ration Details का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दे |बिहार राशन कार्ड
  • विकल्प पर आप जैसे क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने बहुत सारे जिले के नाम आ जायेंगे | इसके बाद आपको आपना जिला देख कर आपने जिले के सामने ही क्लिक करना होगा

BR ration card status

  • फिर आपके सामने तहसील की सूची खुल के आएँगी उसमे अपनी तहसील का नाम चुनना होगा|

ration card online status

  • इसके बाद आपके सामने दुकानदारो के नाम दिखाई देंगे फिर आप को आपने नजदीकी दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होगा |
  • और दुकानदार के नाम पर क्लिक करने के बाद |आपके सामने सभी राशन कार्ड धारको के नाम की सूची दिखाई देगी इस सूची में आपने और आपने परिवार का नाम देख सकते है |

 Ration card list download

बिहार राशन कार्ड शिकायत पंजीकरण कैसे करे 

सबसे पहले राज्य के जिन नागरिको ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है! पर उनका नाम नई राशन कार्ड सूची में नही आया है! और उनके पास पीडीएस प्राणीली से सम्बंधित कोई अन्य समस्या है! वे आपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते है! यदि आप भी बिहार पीडीएस प्राणीली से सम्बंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे है! तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत online दर्ज कर सकते है |

सबसे पहले आपको बिहार खाद्य और नागरिक आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा |आँफिसियाल वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले होम पेज खुल जायेंगा

bihar ration card online apply

 

Leave a Comment